हनुमानगढ़। टाउन स्थित ग्रीन वल्र्ड में एक्वा प्यूरा कम्पनी के नए आरओ उत्पादों को लांच करने के लिए डीलर मीट का आयोजन किया गया। जिसमें उत्पादों की प्रदर्शनी की फीता काटकर विजयनन्द ने शुरू किया। कम्पनी के डायरेक्टर सावन गोयल व टैक्नीकल इंचार्ज मील महता एक्वा प्यूरा लांच किए गये उत्पादों के बारे में जानकारी देते हुए उनकी विशेषाताएं के बारे में बताया। उन्होने बताया कि बाजार में आने वाले इन नये उत्पादों में अन्य उत्पादों से हटकर एच 2 लगाकर स्वास्थ्य सुधार व हानिकारक सेल्स को रहित बनाया गया है।
No comments:
Post a Comment