Monday, 12 May 2014

राजस्थान शिक्षक संघ ने विद्यालय एकीकरण के विरोध में व अपनी अन्य मांगों के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा

हनुमानगढ़- राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) ने विद्यालय एकीकरण के विरोध में एवं अपनी अन्य मांगों के सम्बंध में जिला मंत्री राम लुभाया तिन्ना के नेतृत्व में क्लेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मुख्य मंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सरकार से विद्यालयों के एकीकरण को तुरन्त प्रभाव से बंद करने की मांग की गई। राम लुभाया ने बताया कि विद्यालय बंद करने से हजारों बच्चे शिक्षा से वंचित हो जायेंगे। जो कि शिक्षा के अधिकार कानून का खुला उलंघन होगा।  कोषाध्यक्ष बेगराज खोथ ने बताया कि संभागीय मंत्री श्याम बाबू त्रिपाठी ने धरातलिक समिक्षा करवा कर विद्यालयों के एकीकरण की बात की है। प्रदर्शन से पूर्व शिक्षकों ने प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पास एकत्र होकर रोष प्रगट किया और सभा की सभा को जिला अध्यक्ष रामनिवास शर्मा, बलविन्द्र, प्रताप सिंह गोदारा, महेश दिल, अशोक वर्मा, ओमप्रकाश बिश्रोई, सिद्धार्थ सिहाग, भूराराम सहारण, हरीराम, घिंटाला, ओम नादेवाल, लालचन्द स्वामी आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालयों के एकीकरण से हजारों बच्चे शिक्षा से वंचित होकर निरक्षर ही रह जायेंगे। उन्होंने ने सरकार से सरकारी विद्यालयों में मूल भूत सुविधाएं उपलब्ध करवा कर नामांकण बढ़ाने की बात कही। और विद्यालयों का एकीकरण न करने की मांग एक स्वर में की। उसके पश्चात आंदोलन की रूप रेखा तय की गई। 

No comments:

Post a Comment