हनुमानगढ़- श्री विश्वकर्मा मंदिर समिति की आम सभा की बैठक टाउन स्थित मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुईँ। बैठक में मंदिर समिति की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें संरंक्षक बगा सिंह अध्यक्ष पद पर मल सिंह उपाध्यक्ष पद पर साधुराम जांगिड सचिव पद पर देसराज मांडण एवं कोषाध्यक्ष पद पर जरनैल सिंह को नियुक्त किया गया । नव नियुक्त पदाधिकारियों का पूर्व अध्यक्ष बिहारी लाल धामू ,पूर्व उप प्रधान दर्शन सिंह सगू, पूर्व सचिव लुणाराम आसदे, बलविन्द्र सिंह,गौरव गर्ग,नायब सिंह,राकेश मिस्त्री बाबूलाल, राजू जाखड, बिहारी लाल,हंसराज राजकुमार ,बलविन्द्र सिंह एवं रूपेश कालडा द्वारा मालाएं पहनाकर बधाई दी गई।
No comments:
Post a Comment