Monday, 18 August 2014

भामाशाह योजना के लिए 19 अगस्त से सभी ब्लॉक्स में लगेंगे कैंप

हनुमानगढ- राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना भामाशाह योजना को सरकार की ओर से प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है । जिले के विभिन्न ब्लॉक्स में इस योजना के तहत19 से लेकर28 अगस्त तक ग्राम पंचायत और नगर पालिका स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जाना है ।  वहीं इस योजना को लेकर जिले भर में स्थाई शिविर का भी आयोजन किया जाएगा जो 19से 28 अगस्त तक राजकीय अवकाश को छोडकर प्रतिदिन पंचायत समिति और  नगर पालिका कार्यालय में सुबह 8 से शाम 8 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।
            भामाशाह योजना के तहत जिले के सभी ब्लॉक में दिनांक 19 और 20 अगस्त को लगने वाले दो दिवसीय शिविरों की जानकारी निम्न प्रकार है।          
             हनुमानगढ ब्लॉक में नगर परिषद की ओर से वार्ड नंबर 1 के लिए कृषि उपज मंडी रेस्ट हाउस में। वहीं हनुमानगढ पंचायत समिति की ओर से ग्राम पंचायत सतीपुरा के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में भामाशाह शिविर का आयोजन किया जाएगा।
             संगरिया ब्लॉक में नगर पालिका की ओर से जहां वार्ड नंबर 12 के लिए भामाशाह शिविर का आयोजन नगर पालिका कार्यालय में ही किया जाएगा। वहीं संगरिया पंचायत समिति की मालारामपुरा ग्राम पंचायत के लिए शिविर का आयोजन गांव में स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र में किया जाएगा।
             नोहर ब्लॉक में नगर पालिका की ओर से जहां वार्ड नंबर 1 के लिए शिविर का आयोजन लोहे वाली टंकी के पास स्थित सामुदायिक भवन में किया जाएगा वहीं नोहर पंचायत समिति की ओर से चक सरदारपुरा ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन गांव में स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र में किया जाएगा।
              भादरा ब्लॉक में नगर पालिका की ओर से वार्ड नंबर 1 के लिए शिविर का आयोजन मदरसा में किया जाएगा वहीं भादरा पंचायत समिति की ओर से बिराण ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन राजीव गांधी सेवा केन्द्र में किया जाएगा।
              पीलीबंगा ब्लॉक में नगर पालिका की ओर से वार्ड नंबर 1 के लिए शिविर का आयोजन सामुदायिक केन्द्र में किया जाएगा...वहीं पंचायत समिति की ओर से ग्राम पंचायत लिखमीसर के लिए शिविर का आयोजन राजीव गांधी सेवा केन्द्र में किया जाएगा।
              रावतसर ब्लॉक में नगर पालिका की ओर से वार्ड संख्या1 के लिए शिविर का आयोजन राजकीय उच्च पाथमिक विद्यालय, जोधावास में किया जाएगा ..वहीं रावतसर पंचायत समिति की ओर से शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत भाखरावाला के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में किया जाएगा। 
            टिब्बी ब्लॉक में टिब्बी पंचायत समिति की ओर से ग्राम पंचायत मलखेडा में शिविर का आयोजन गांव में स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र मे किया जाएगा।
 शिविरों में जाने वाले व्यक्ति खुद के पहचान के लिए नीचे दिए गए दस्तावेजों में से कोई दो दस्तावेज लेकर शिविर स्थल पर पहुंचे ताकि उनका सत्यापन किया जा सके ।   सत्यापन हेतु वैकल्पिक दस्तावेज निम्न है।  जातिप्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, 10 वीं कक्षा का प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट, राशनकार्ड, मतदाता पहचान पत्र, नरेगा जॉब कार्ड, बीपीएल कार्ड, पैन कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस, फोटो पहचान पत्र, बिजली, पानी या टेलीफोन का बिल, गैस कनेक्शन पासबुक, बैंक, किसान या पोस्ट ऑफिस चालू पासबुक, जीवन बीमा पॉलिसी, केन्द्र, राज्य या सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों द्वारा जारी वेतन स्लिप, प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट या नोटरी द्वारा सत्यापित शपथ-पत्र, आयोकर निर्धारण आदेश, सांसद, विधायक, जिला परिषद, नगर निगम, नगर पालिका, पंचायत समिति, सरपंच, वार्ड पार्षद, पटवारी, ग्राम सेवक, राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र जिसमें आवेदक का पता लिखा हो, ये सभी मान्य होंगे।
            गौरतलब है कि बीजेपी सरकार के पिछले कार्यकाल में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस योजना को अंतिम समय में लागू किया था लेकिन बाद में कांग्रेस सरकार ने इस योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। लेकिन बीजेपी ने चुनाव से पहले इस योजना को फिर से शुरू करने के लिए बाकायदा घोषणा पत्र में इसे डाला और सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस योजना को फिर से लागू करने का संकल्प लेते हुए इस योजना का खुद मॉनिटरिंग करने का निर्णय लिया है।
              इस योजना के जरिए परिवार के लिए भामाशाह कार्ड परिवार की वरिष्ठतम महिला के नाम बनेगा ताकि महिला सश्क्तिकरण का संदेश भी दिया जा सके। साथ ही विभिन्न योजनाओं के जरिए मिलने वाली सब्सिडी की राशि यानि डारेक्ट कैश भी इस कार्ड के जरिए मिल सकेगा वहीं आधार नंबर बनाने का कार्य भी इस योजना के जरिए होगा।

No comments:

Post a Comment