Thursday, 15 February 2018

आरबीएसके शिविर में 117 बच्चों का इलाज, 18 रैफर


हनुमानगढ़। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) संगरिया में आज राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत चिकित्सा शिविर लगाया गया, जिसमें सैंकड़ों की तादाद में बच्चों की स्वास्थ्य जांच कर उपचार किया गया। शिविर में 135 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा कई बच्चों को इलाज के लिए उच्च चिकित्सा संस्थानों के लिए रैफर किया गया। 
सीएमएचओ डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीएचसी संगरिया में लगाए गए आरबीएसके शिविर में स्क्रीनिंग में चयनित बच्चों का इलाज विशेषज्ञ चिकित्सकों ने किया। शिविर स्थल पर सुबह ही डॉक्टर्स की टीमें पहुंच गई थी, जिन्होंने कैम्प की व्यवस्थाएं देखी। शिविर में 135 बच्चे पहुंचे, जिनका उपचार किया गया। इनमें से 2 बच्चों को उच्च स्तरीय इलाज के लिए बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के लिए रैफर किया गया। इसके अलावा 3 बच्चों को जिला अस्पताल व 13 बच्चों को इलाज के लिए सीएचसी रैफर किया गया। शिविर में 20 बच्चों की आंखों का इलाज कर उन्हें दवाइयां दी गई। शिविर में सीएचसी प्रभारी डॉ. अरविंद शर्मा, डॉ. संगीता वर्मा, डॉ. जसपाल बड़गप्पा, डाॅ. राजेन्द्र कुमावत, डाॅ. बीके शर्मा, डाॅ. केएल किलानिया, आयुष चिकित्सक डॉ. राजविन्द्र कौर, डॉ. मुकेश रानी, फार्मासिस्ट पवन ने बच्चों की स्वास्थ्य जांच की। श्रीमती सुखमन्दर कौर, एएनएम तथा सीएचसी स्टॉफ ने उपस्थित बच्चों की स्वास्थ्य जांच में सहयोग किया तथा शिविर की व्यवस्थाएं सम्भाली। 

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कल


हनुमानगढ़। जिला स्वास्थ्य समिति, हनुमानगढ़ की मासिक बैठक कल 16 फरवरी शुक्रवार को जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में प्रातः 11 बजे आयोजित की जाएगी। सीएमएचओ डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि बैठक में सभी बीसीएमओ एवं सीएचसी-पीएचसी के चिकित्सा अधिकारी भाग लेंगे। बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं सहित कई बिन्दुओं पर चर्चा कर विभिन्न योजनाओं की जिले में प्रगति की समीक्षा की जाएगी। 

Friday, 21 July 2017

एक्वा प्यूरा कम्पनी नए उत्पाद लांच

हनुमानगढ़। टाउन स्थित ग्रीन वल्र्ड में एक्वा प्यूरा कम्पनी के  नए आरओ उत्पादों को लांच करने के लिए डीलर मीट का आयोजन किया गया। जिसमें उत्पादों की प्रदर्शनी की फीता काटकर विजयनन्द ने शुरू किया। कम्पनी के डायरेक्टर सावन गोयल व टैक्नीकल इंचार्ज मील महता एक्वा प्यूरा लांच किए गये उत्पादों के बारे में जानकारी देते हुए उनकी विशेषाताएं के बारे में बताया। उन्होने बताया कि बाजार में आने वाले इन नये उत्पादों में अन्य उत्पादों से हटकर एच 2 लगाकर स्वास्थ्य सुधार व हानिकारक सेल्स को रहित बनाया गया है।

      

Monday, 18 April 2016

शादी बाद मंदिर गए,मधुमकि्खयां टूट पडी

जयपुर। राजस्थान के सीकर जिले में रविवार को एक नवविवाहित जोडे पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। मामला गांव चारणवास का है जहां शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन देवी-देवता पूजने गए थे। वहीं पर नव दंपती समेत अन्य महिलाओं पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। 
जानकारी के अनुसार चारणवास गांव के मनोहर की शादी शनिवार को हुई थी। रविवार को परिवार के लोग दूल्हे मनोहर और दुल्हन को देवी देवता पूजवाने के लिये गांव के जोहड के पास बने मंदिर मे ले गए थे। वहीं पर तेज गर्मी की वजह से परेशान मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया। दूल्हे और दुल्हन के साथ करीब दो दर्जन लोगों से अधिक महिलाओं ओर बच्चों को मधुमख्खियों ने डंक मारे। सभी गंभीर घायलों को सीकर के कल्याण अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

Thursday, 24 September 2015

अब राजस्थान की मुख्यमंत्री करेंगी जिलों के औचक दौरे

जयपुर- राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अब जिलों के अचानक दौरे करेंगी। इस बारे में राजे ने अधिकारियों को तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। सवाई माधोपुर के दौरे में राजे ने जनप्रतिनिधियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक में भी इस बात के संकेत दिए हैं। जानकारों के अनुसार राजे के जिलों के ये दौरे अक्टूबर माह से आरम्भ हो सकते हैं।राजे ने पिछले वर्ष 'सरकार- आपके द्वार' कार्यक्रम किया था और इसके तहत पूरी सरकार संभागों के दौरे कर रही थी। इस कार्यक्रम के तहत उदयपुर, बीकानेर और भरतपुर जिलों के दौरे हुए थे। इन दौरों में लाखों की संख्या में शिकायतें प्राप्त हुई थीं और इनके निस्तारण का काम अभी भी चल रहा है, लेकिन इस वर्ष पंचायत व स्थानीय निकाय चुनावों के कारण एक भी सम्भाग का दौरा नहीं हो पाया है। बताया जाता है कि इसी को देखते हुए अब राजे ने जिलों के औचक दौरों की योजना बनाई है। इसके तहत राजे जिस जिले में जाएंगीं, वहां चल रहे सरकारी कार्यक्रमों, कार्यालयों और पुलिस थानों आदि का औचक निरीक्षण करेंगी। इसके साथ ही गांव में रात्रि विश्राम कर लोगों के बीच रहने जैसे काम भी किए जा सकते है।

दिल्‍ली में कलेक्‍टर के साथ मारपीट, भाजपा नेता पर लगाया आरोप

नई दिल्‍ली- दिल्‍ली के नॉर्थ-वेस्‍ट कलेक्‍टर संजय गोयल के साथ कुछ लोगों द्वारा हमले की खबर आ रही है। इसके अनुसार कुछ लोग उनके कार्यालय में घुसे और उन्‍हें बंधक बनाकर धमकी दी साथ ही मारपीट भी की है।फिलहाल घटना के पीछे कारणों का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन गोयल ने बीजेपी सांसद के निजी सचिव और समर्थकों पर पूरी घटना का आरोप लगाया है।गोयल ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया है कि भाजपा सांसद उदित राज के निजी सचिव और उनके समर्थकों ने कार्यालय के अंदर घुसकर मुझे पीटने की धमकी देने के अलावा काफी देर तक बंधक बनाए रखा।
उन्‍होंने कहा कि मैंने भाजपा सांसद उदित राज के अलावा अन्‍य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। मेंरे पास पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज भी है। शिकायत के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

नई दिल्‍ली। दिल्‍ली के नॉर्थ-वेस्‍ट कलेक्‍टर संजय गोयल के साथ कुछ लोगों द्वारा हमले की खबर आ रही है। इसके अनुसार कुछ लोग उनके कार्यालय में घुसे और उन्‍हें बंधक बनाकर धमकी दी साथ ही मारपीट भी की है।
फिलहाल घटना के पीछे कारणों का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन गोयल ने बीजेपी सांसद के निजी सचिव और समर्थकों पर पूरी घटना का आरोप लगाया है।
गोयल ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया है कि भाजपा सांसद उदित राज के निजी सचिव और उनके समर्थकों ने कार्यालय के अंदर घुसकर मुझे पीटने की धमकी देने के अलावा काफी देर तक बंधक बनाए रखा।
उन्‍होंने कहा कि मैंने भाजपा सांसद उदित राज के अलावा अन्‍य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। मेंरे पास पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज भी है। शिकायत के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
- See more at: http://naidunia.jagran.com/state/delhi-ncr-delhi-dm-sanjay-goel-beaten-up-by-bjp-workers-485765#sthash.QjcjtBLc.dpuf

26 सितम्बर को अटूट भण्डारा व जागरण का आयोजन

 हनुमानगढ़- जंक्शन रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित बालाजी मंदिर में स्वर्णकार समाज समिति एवं मराठा मण्डल द्वारा मनाये जा रहे आठवें श्री गणेश महोत्सव मे बुधवार अशोक सोनी ने    सपरिवार भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना करवाई। पण्डित  हेमराज शास्त्री ने मंत्रोचारण के साथ विधिवत रूप से भगवान श्री गणेश का पूजन करवाया। पूजा-अर्चना के बाद भगवान गणेश की महाआरती की गई। महाआरती में मोहन सोनी, आत्मा राम सोनी, कुन्दन लाल सोनी, मनीश सोनी, विजय तोसावड़, सागर मराठा, अनिल मराठा, बिट्टू सोनी, अशोक सोनी, राहुल सोनी, पुरूषोत्तम सोनी, विनोद चोटिया, सुरेन्द्र सोनी आदि ने भाग लिया। समिति अध्यक्ष बबलू सोनी ने बताया कि 26 सितम्बर को विशाल भण्डारा लगाया जायेगा और रात्रि को भगवान गणेश का रात्रि जागरण करवाया जायेगा।