हनुमानगढ- वार्ड 10 से भाजपा प्रत्याशी गुरदीप सिंह बराड अपने सभी विरोधी उम्मीदवार को पछाड कर विजयी श्री की तरफ बढ़ रहे है। गुरदीप सिहं के समर्थकों का कारवां दिनो दिन बढ़ रहा है जिससे विराधीयों की हालत खराब है। जनसम्पर्क के दौरान वार्ड वासियों से विकास के नाम पर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आह्वान करते हुऐ गुरदीप सिंह बराड़ का जगह जगह पर स्वागत किया जा रहा है। गुरदीप सिंह बराड को जगह जगह पर फॅलों, मिठाइओं से तौलकर विभिन्न समुदायों द्वारा समर्थन दिया जा रहा है। बुधवार को गांधीनगर में स्थित गुरूद्वारा तेग बहादुर के पीछे व आदर्श बाल निकुंज के पास गुरदीप सिंह बराड़ को वार्डवासियों द्वारा खीर व लड्डूओं से तौला गया गुरदीप सिंह बराड ने कहा कि वार्ड में किसी भी तरह की समस्या नही रहने दुगा । शेष रहे विकास कार्यो को प्राथमिकता से करवाऊगा और सदैव आप के बीच में रह कर आपकी सेवा करता रहूंगा।।नारायणदास बंसल, शशि कण्डा, राधे कण्डा, राकेश गुलाटी, अमरजीत सिंह, अनिल कुमार, नीलेश बवेजा, भटासिंह खलेरी, जगदीश गुलाटी, सुरजाराम, पूनम, महावीर नायक, राजकुमार, अरूण कण्डा, गुरचरण गुल्लु, बाबूसिंह, शोभाराज सहित सौकडों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व वार्ड वासी मौजूद थे ।
Thursday, 20 November 2014
सुरेश धमीजा को जनसम्पर्क के दौरान मिल रहा अपार समर्थन
हनुमानगढ- वार्ड नं. 39 से भाजपा उम्मीदवार सुरेश धमीजा को जनसम्पर्क के दौरान मिल रहे अपार समर्थन से विरोधी खेमो में मायूसी छायी हुई है। धमीजा ने विकास के नाम पर सहयोग व समर्थन की अपील वार्डवासियों से की। उन्होने कहा कि मै क्षेत्र में राजनीति करनें नहीं आपकी सेवा करने के उद्देश्य से आया हू और सदैव आपके बीच में रहकर आपकी सेवा करता रहूगंा हम सब मिलकर वार्ड की समस्यओं का समाधान करेंगें और वार्ड 39 को विकसित वार्ड बनायेगें जनसम्पर्क के दौरान धमीजा को हर वर्ग का पूरजोर समर्थन मिल रहा है। उन्होने कहा कि वार्ड में व्याप्त समस्यओं के समाधान के लिए पूर्व पार्षदों ने कोई प्रयास नहीं किया है उन्होने वार्ड वासियों से कहा कि अगर इस बार आपने मुझे सेवा का मौका दिया तो वार्ड की समस्याओं के लिए आपकी आवाज बनकर नगर परिषद में पुरजोर तरीके से हल करवाउगां। जनसम्पर्क के दौरान धमीजा को वार्ड वासियों द्वारा फलो व लड्डूओं से तौला गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में वार्ड वासी व समर्थक मौजूद थे।
Subscribe to:
Posts (Atom)