जयपुर- राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अब जिलों के अचानक दौरे करेंगी। इस बारे में राजे ने अधिकारियों को तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। सवाई माधोपुर के दौरे में राजे ने जनप्रतिनिधियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक में भी इस बात के संकेत दिए हैं। जानकारों के अनुसार राजे के जिलों के ये दौरे अक्टूबर माह से आरम्भ हो सकते हैं।राजे ने पिछले वर्ष 'सरकार- आपके द्वार' कार्यक्रम किया था और इसके तहत पूरी सरकार संभागों के दौरे कर रही थी। इस कार्यक्रम के तहत उदयपुर, बीकानेर और भरतपुर जिलों के दौरे हुए थे। इन दौरों में लाखों की संख्या में शिकायतें प्राप्त हुई थीं और इनके निस्तारण का काम अभी भी चल रहा है, लेकिन इस वर्ष पंचायत व स्थानीय निकाय चुनावों के कारण एक भी सम्भाग का दौरा नहीं हो पाया है। बताया जाता है कि इसी को देखते हुए अब राजे ने जिलों के औचक दौरों की योजना बनाई है। इसके तहत राजे जिस जिले में जाएंगीं, वहां चल रहे सरकारी कार्यक्रमों, कार्यालयों और पुलिस थानों आदि का औचक निरीक्षण करेंगी। इसके साथ ही गांव में रात्रि विश्राम कर लोगों के बीच रहने जैसे काम भी किए जा सकते है।
Thursday, 24 September 2015
दिल्ली में कलेक्टर के साथ मारपीट, भाजपा नेता पर लगाया आरोप
नई दिल्ली- दिल्ली के नॉर्थ-वेस्ट कलेक्टर संजय गोयल के साथ कुछ लोगों द्वारा हमले की खबर आ रही है। इसके अनुसार कुछ लोग उनके कार्यालय में घुसे और उन्हें बंधक बनाकर धमकी दी साथ ही मारपीट भी की है।फिलहाल घटना के पीछे कारणों का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन गोयल ने बीजेपी सांसद के निजी सचिव और समर्थकों पर पूरी घटना का आरोप लगाया है।गोयल ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया है कि भाजपा सांसद उदित राज के निजी सचिव और उनके समर्थकों ने कार्यालय के अंदर घुसकर मुझे पीटने की धमकी देने के अलावा काफी देर तक बंधक बनाए रखा।
उन्होंने कहा कि मैंने भाजपा सांसद उदित राज के अलावा अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। मेंरे पास पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज भी है। शिकायत के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
नई दिल्ली।
दिल्ली के नॉर्थ-वेस्ट कलेक्टर संजय गोयल के साथ कुछ लोगों द्वारा हमले
की खबर आ रही है। इसके अनुसार कुछ लोग उनके कार्यालय में घुसे और उन्हें
बंधक बनाकर धमकी दी साथ ही मारपीट भी की है।
फिलहाल घटना के पीछे कारणों का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन गोयल ने बीजेपी सांसद के निजी सचिव और समर्थकों पर पूरी घटना का आरोप लगाया है।
गोयल ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया है कि भाजपा सांसद उदित राज के निजी सचिव और उनके समर्थकों ने कार्यालय के अंदर घुसकर मुझे पीटने की धमकी देने के अलावा काफी देर तक बंधक बनाए रखा।
उन्होंने कहा कि मैंने भाजपा सांसद उदित राज के अलावा अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। मेंरे पास पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज भी है। शिकायत के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
- See more at: http://naidunia.jagran.com/state/delhi-ncr-delhi-dm-sanjay-goel-beaten-up-by-bjp-workers-485765#sthash.QjcjtBLc.dpuf
फिलहाल घटना के पीछे कारणों का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन गोयल ने बीजेपी सांसद के निजी सचिव और समर्थकों पर पूरी घटना का आरोप लगाया है।
गोयल ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया है कि भाजपा सांसद उदित राज के निजी सचिव और उनके समर्थकों ने कार्यालय के अंदर घुसकर मुझे पीटने की धमकी देने के अलावा काफी देर तक बंधक बनाए रखा।
उन्होंने कहा कि मैंने भाजपा सांसद उदित राज के अलावा अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। मेंरे पास पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज भी है। शिकायत के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
- See more at: http://naidunia.jagran.com/state/delhi-ncr-delhi-dm-sanjay-goel-beaten-up-by-bjp-workers-485765#sthash.QjcjtBLc.dpuf
26 सितम्बर को अटूट भण्डारा व जागरण का आयोजन
हनुमानगढ़- जंक्शन रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित बालाजी मंदिर में स्वर्णकार समाज समिति एवं मराठा मण्डल द्वारा मनाये जा रहे आठवें श्री गणेश महोत्सव मे बुधवार अशोक सोनी ने सपरिवार भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना करवाई। पण्डित हेमराज शास्त्री ने मंत्रोचारण के साथ विधिवत रूप से भगवान श्री गणेश का पूजन करवाया। पूजा-अर्चना के बाद भगवान गणेश की महाआरती की गई। महाआरती में मोहन सोनी, आत्मा राम सोनी, कुन्दन लाल सोनी, मनीश सोनी, विजय तोसावड़, सागर मराठा, अनिल मराठा, बिट्टू सोनी, अशोक सोनी, राहुल सोनी, पुरूषोत्तम सोनी, विनोद चोटिया, सुरेन्द्र सोनी आदि ने भाग लिया। समिति अध्यक्ष बबलू सोनी ने बताया कि 26 सितम्बर को विशाल भण्डारा लगाया जायेगा और रात्रि को भगवान गणेश का रात्रि जागरण करवाया जायेगा।
Friday, 20 March 2015
गौवंश से भरे चार ट्रकों को लेकर प्रशासन व गौ भक्त आमने-सामनें नगरपरिषद पर गौवंश तस्करी का आरोप
-बेजुबान पशुओं पर अत्याचार
हनुमानगढ़। जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित टोल नाके के निकट आज गौ भक्तों ने गौ वंश से भरे चार मिनी ट्रक रोक कर हंगामा खड़ा कर दिया। गौ भक्तों का आरोप था कि यह ट्रक गौ वंश को वध के लिए उत्तरप्रदेश ले जाये जा रहे थे जबकि दूसरी तरफ यह सूचना भी मिली की नगर परिषद द्वारा उक्त गौ वंश (गोधे) जिला कलेक्टर के आदेश पर कोहला फार्म में छोडने के लिए ले जाये जा रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार चार मिनि ट्रक हनुमानगढ़ से बाहर निकलने की सूचना मिलने पर मुण्डा सरपंच प्रलाहद राय के नेतृत्व में गौ भक्त दिनेश सहारण,परितोष सारस्वत,परविन्दर सिंह ,जयकांत शिकरे,विजय सिंह,इकबाल गिल व् अनेक गौ भक्तो की एक भारी भीड़ टोल नाके पर एकत्र हो गई और टोल नाका पार करने से पूर्व ही इन ट्रकों को रोक लिया गया। बताया गया है कि इन चारों ट्रकों का नेतृत्व नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार बिश्नोई कर रहे थे तथा इन ट्रकों को टोल नाका पार करवाने के लिए जिला कलेक्टर नें नगर परिषद आयुक्त को मौखिक निर्देेश जारी किये थे। चारों ट्रकों में ठूस-ठूस कर भरें गौ वंश के कारण दौ-तीन गोधे चोटिल हो गये तथा एक को मृत भी मान लिया गया था किन्तु बाद में वह जीवित पाया गया। गौ भक्तों ने गौ तस्कारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करनें के साथ-साथ जिला कलेक्टर पी.सी किशन के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करनें की मांग रख दी जिस पर प्रशासन के हाथ-पांव फूल गये। गौ भक्तों से वार्ता के लिए सर्वप्रथम शेरगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी लीलाधर थोरी व उप पुलिस अधीक्षक शहर अत्तर सिंह पूनियां पहुचें किन्तु गौ भक्त जिला कलेक्टर को वहां बुलाने की मांग पर अड़ गये। तहसीलदार सुरेन्द्र जाखड़ प्रशासन की तरफ से मौके पर पहुचे किन्तु गौ भक्त अपनी मांग पर अड़े रहे। उप जिला मजिस्ट्रेट डा. नरेन्द्र थोरी तहसीलदार के बाद मौके पर पहुंचे किन्तु गौ भक्तों ने उनकी बात मानने से भी इंकार कर दिया और जिला कलेक्टर को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजपाल सिंह एसडीएम के बाद मौके पर पहुचे और ग्रामीणों से वार्तालाप किया किन्तु ग्रामीण कलेक्टर की मांग पर ही अड़े रहे। बाद में एसडीएम डा. नरेन्द्र थोरी के द्वारा चौथे दौर की वार्ता में ट्रक चालकों व कथित गौ तस्करों पर मुकदमा दर्ज करने, गोधो को गौशाला में छोडऩें व नगरपरिषद आयुक्त श्रवण बिश्रोई के खिलाफ जांच करने तथा ट्रकों को सीज करने की बात पर सहमत हुए तब जाकर विवाद समाप्त हो सका।
कलेक्टर को अपशब्द कहने पर बिफरे एडीएम
जिला कलेक्टर पी.सी.किशन को मुण्डा सरपंच प्रलाहद राय द्वारा कथित रूप से अपशब्द कहने पर सरपंच से वार्ता कर राजपाल सिंह बिफर गये तथा गौ भक्तों को साफ-साफ कह दिया कि कलेक्टर यहां नहीं आयेगें तुमसे जो बन पड़ता है कर लो। कलेक्टर को अपमानजनक शब्द कहने पर एसडीएम डा. नरेन्द्र थोरी भी गुस्से में आ गये तथा ग्रामीणों से वार्ता कर उन्हे समझाया कि प्रशासन आपकी प्रत्येक बात मानने को तैयार है किन्तु किसी अधिकारी के खिलाफ अपशब्द बर्दाशत नहीं किये जायेगें जिस पर ग्रामीणों ने अपने शब्द वापिस लिये तब कहीं जाकर मामला शांत हो सका।
भारी अमला देखकर भी सिरेचढ़ी वार्ता
करीब चार घण्टे तक गौवंश की तस्करी को लेकर हंगामा कर रहे गौभक्त व ग्रामीण जिला कलेक्टर को वहां बुलाने की बात पर अड़े ही रहते किन्तु इसी बीच पुलिस लाईन से दौ बसों में भरकर पुलिस का भारी हमला घटना स्थल पर पहुंचा और मोर्चा संभाला तो ग्रामीणों नें इस विवाद को समाप्त करनें में चंद क्षण भी नहीं लगाये और मामला शांत हो गया। इसी बीच एसडीएम डा. नरेन्द्र थोरी भी तैश में आ गये और विवाद एक बारगी जिला कलेक्टर को और अपमान जनक शब्द कह दिया जाता तो मामला उग्र रूप धारन कर सकता था।
थोरी की हुई जम कर तारीफ
करीब पांच घण्टे तक चले इस विवाद में एडीएम राजपाल सिंह को जिला कलेक्टर के खिलाफ अपमान जनक शब्द सुनना बर्दाशत नहीं हुआ तो वे ग्रामीणों से वार्ता करनें की बजाए दूर जाकर खड़े हो गये और एसडीएम डा. नरेन्द्र थोरी नें उप पुलिस अधिक्षक अत्तर सिंह पूनियां के साथ ग्रामीाणों से वार्ता कर मामले को समाप्त करवाया
हनुमानगढ़। जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित टोल नाके के निकट आज गौ भक्तों ने गौ वंश से भरे चार मिनी ट्रक रोक कर हंगामा खड़ा कर दिया। गौ भक्तों का आरोप था कि यह ट्रक गौ वंश को वध के लिए उत्तरप्रदेश ले जाये जा रहे थे जबकि दूसरी तरफ यह सूचना भी मिली की नगर परिषद द्वारा उक्त गौ वंश (गोधे) जिला कलेक्टर के आदेश पर कोहला फार्म में छोडने के लिए ले जाये जा रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार चार मिनि ट्रक हनुमानगढ़ से बाहर निकलने की सूचना मिलने पर मुण्डा सरपंच प्रलाहद राय के नेतृत्व में गौ भक्त दिनेश सहारण,परितोष सारस्वत,परविन्दर सिंह ,जयकांत शिकरे,विजय सिंह,इकबाल गिल व् अनेक गौ भक्तो की एक भारी भीड़ टोल नाके पर एकत्र हो गई और टोल नाका पार करने से पूर्व ही इन ट्रकों को रोक लिया गया। बताया गया है कि इन चारों ट्रकों का नेतृत्व नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार बिश्नोई कर रहे थे तथा इन ट्रकों को टोल नाका पार करवाने के लिए जिला कलेक्टर नें नगर परिषद आयुक्त को मौखिक निर्देेश जारी किये थे। चारों ट्रकों में ठूस-ठूस कर भरें गौ वंश के कारण दौ-तीन गोधे चोटिल हो गये तथा एक को मृत भी मान लिया गया था किन्तु बाद में वह जीवित पाया गया। गौ भक्तों ने गौ तस्कारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करनें के साथ-साथ जिला कलेक्टर पी.सी किशन के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करनें की मांग रख दी जिस पर प्रशासन के हाथ-पांव फूल गये। गौ भक्तों से वार्ता के लिए सर्वप्रथम शेरगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी लीलाधर थोरी व उप पुलिस अधीक्षक शहर अत्तर सिंह पूनियां पहुचें किन्तु गौ भक्त जिला कलेक्टर को वहां बुलाने की मांग पर अड़ गये। तहसीलदार सुरेन्द्र जाखड़ प्रशासन की तरफ से मौके पर पहुचे किन्तु गौ भक्त अपनी मांग पर अड़े रहे। उप जिला मजिस्ट्रेट डा. नरेन्द्र थोरी तहसीलदार के बाद मौके पर पहुंचे किन्तु गौ भक्तों ने उनकी बात मानने से भी इंकार कर दिया और जिला कलेक्टर को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजपाल सिंह एसडीएम के बाद मौके पर पहुचे और ग्रामीणों से वार्तालाप किया किन्तु ग्रामीण कलेक्टर की मांग पर ही अड़े रहे। बाद में एसडीएम डा. नरेन्द्र थोरी के द्वारा चौथे दौर की वार्ता में ट्रक चालकों व कथित गौ तस्करों पर मुकदमा दर्ज करने, गोधो को गौशाला में छोडऩें व नगरपरिषद आयुक्त श्रवण बिश्रोई के खिलाफ जांच करने तथा ट्रकों को सीज करने की बात पर सहमत हुए तब जाकर विवाद समाप्त हो सका।
कलेक्टर को अपशब्द कहने पर बिफरे एडीएम
जिला कलेक्टर पी.सी.किशन को मुण्डा सरपंच प्रलाहद राय द्वारा कथित रूप से अपशब्द कहने पर सरपंच से वार्ता कर राजपाल सिंह बिफर गये तथा गौ भक्तों को साफ-साफ कह दिया कि कलेक्टर यहां नहीं आयेगें तुमसे जो बन पड़ता है कर लो। कलेक्टर को अपमानजनक शब्द कहने पर एसडीएम डा. नरेन्द्र थोरी भी गुस्से में आ गये तथा ग्रामीणों से वार्ता कर उन्हे समझाया कि प्रशासन आपकी प्रत्येक बात मानने को तैयार है किन्तु किसी अधिकारी के खिलाफ अपशब्द बर्दाशत नहीं किये जायेगें जिस पर ग्रामीणों ने अपने शब्द वापिस लिये तब कहीं जाकर मामला शांत हो सका।
भारी अमला देखकर भी सिरेचढ़ी वार्ता
करीब चार घण्टे तक गौवंश की तस्करी को लेकर हंगामा कर रहे गौभक्त व ग्रामीण जिला कलेक्टर को वहां बुलाने की बात पर अड़े ही रहते किन्तु इसी बीच पुलिस लाईन से दौ बसों में भरकर पुलिस का भारी हमला घटना स्थल पर पहुंचा और मोर्चा संभाला तो ग्रामीणों नें इस विवाद को समाप्त करनें में चंद क्षण भी नहीं लगाये और मामला शांत हो गया। इसी बीच एसडीएम डा. नरेन्द्र थोरी भी तैश में आ गये और विवाद एक बारगी जिला कलेक्टर को और अपमान जनक शब्द कह दिया जाता तो मामला उग्र रूप धारन कर सकता था।
थोरी की हुई जम कर तारीफ
करीब पांच घण्टे तक चले इस विवाद में एडीएम राजपाल सिंह को जिला कलेक्टर के खिलाफ अपमान जनक शब्द सुनना बर्दाशत नहीं हुआ तो वे ग्रामीणों से वार्ता करनें की बजाए दूर जाकर खड़े हो गये और एसडीएम डा. नरेन्द्र थोरी नें उप पुलिस अधिक्षक अत्तर सिंह पूनियां के साथ ग्रामीाणों से वार्ता कर मामले को समाप्त करवाया
Monday, 2 February 2015
श्री विश्वकर्मा मंदिर समिति ने किया नई कार्यकारिणी का गठन
हनुमानगढ़- श्री विश्वकर्मा मंदिर समिति की आम सभा की बैठक टाउन स्थित मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुईँ। बैठक में मंदिर समिति की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें संरंक्षक बगा सिंह अध्यक्ष पद पर मल सिंह उपाध्यक्ष पद पर साधुराम जांगिड सचिव पद पर देसराज मांडण एवं कोषाध्यक्ष पद पर जरनैल सिंह को नियुक्त किया गया । नव नियुक्त पदाधिकारियों का पूर्व अध्यक्ष बिहारी लाल धामू ,पूर्व उप प्रधान दर्शन सिंह सगू, पूर्व सचिव लुणाराम आसदे, बलविन्द्र सिंह,गौरव गर्ग,नायब सिंह,राकेश मिस्त्री बाबूलाल, राजू जाखड, बिहारी लाल,हंसराज राजकुमार ,बलविन्द्र सिंह एवं रूपेश कालडा द्वारा मालाएं पहनाकर बधाई दी गई।
Subscribe to:
Posts (Atom)