Saturday, 20 December 2014

जिला स्तरीय समीक्षा समिति और जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक

हनुमानगढ- अग्रणी बैंक हनुमानगढ द्वारा शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा समिति और जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक का आयोजन किया गया।  अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री के.एम.दूडिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक के प्रबंधक श्री फूलसिंह, सभी बैंकों के हनुमानगढ जिला नियंत्रक व समन्वयक, विभिन्न विभागों के अधिकारी, परियोजना अधिकारी और नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक ने हिस्सा लिया।  रिजर्व बैंक के पबंधक श्री फूलसिंह ने जिले के बैक समन्वयकों से वार्षिक साख योजना की प्रगति की समीक्षा की और कम साख जमा अनुपात वाले बैंकों से इसे बढाने के लिए कार्य योजना बनाने और प्रायोजित ऋण पत्रावलियों का निर्धारित समयावधि में निस्तारण के निर्देश दिए। सभा अध्यक्ष ने सभी ब्लॉक स्थित रेवन्यू अधिकारियों को पेंडिंग म्यूटेशन दर्ज कर बैंकों को सहयोग करने और रोडा एक्ट में विलंब के प्रकरणों के निपटारा करने की पुष्टि करने की बात कही।
 सभा के अंत में लीड बैंक के मुख्य प्रबंधक श्री ए.के.शर्मा ने जिला प्रशासन का, बैंकों को भामाशाह योजना के माध्यम से सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही सभी बैंकर्स को जिले में उनके सर्विस एरिया में प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्ग खोले गए खातों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।  सभाध्यक्ष ने जिले में प्रधानमंत्री जनधन योजना में बैंकों द्वारा अपने सर्विस एरिया में पात्र व्यक्तियों के पूर्ण रूप से खाते खोलने पर जिला प्रशासन की ओर से धन्यवाद दिया।

सरकार अब बीपीएल परिवार के विद्यार्थियों को दे रही है रोजगार

हनुमानगढ- अब जिले के बीपीएल परिवारों के बच्चे दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत रोजगार पा सकॠगे।   राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के जिला प्रबन्धक श्री विशाल वर्मा ने बताया कि बीपीएल परिवारों के अभ्यर्थियों हेतु प्रारम्भ की गई इस योजना के तहत 55 विद्यार्थियों को बैंकिंग सेल्स रिपेजेन्टेटीव व एकाउन्ट असिसटेन्ट टेली की विधाओं में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। श्री वर्मा ने बताया कि पी.डब्ल्यू डी गेस्ट हाउस के सामने संचालित किए जा रहे केन्द्र में विद्यार्थियों को प्रशिक्षण सहयोगी संस्था  केयर एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के जरिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।  उन्होने बताया कि योजना में  विद्यार्थियों को प्रतिदिन सौ रुपए का भुगतान, अध्ययन हेतु बैग व पुस्तकॠ  सहित भोजन भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। साथ ही ट्रेनिंग के बाद उन्हें नौकरी भी दिलाई जाएगी. जो भी बीपीएल विद्यार्थी इस कोर्स को करना चाहता है वो आरएसएलडीसी के जिला कार्यालय में संपर्क कर सकता है. 45 से 60 दिन के इन कोर्सों को बीपीएल परिवार को कोई भी विद्यार्थी कर सकता है।

पंचायती धर्मशाला संगरिया में विशेष योग्यजन सहायता शिविर

हनुमानगढ- विशेष योग्यजन सहायता हेतु विशाल नि:शुल्क  एक दिवसीय शिविर संगरिया के करणी माता मंदिर के सामने पंचायती धर्मशाला में  शनिवार को  आयोजित किया जाएगा।
 जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी श्री विक्रम सिंह शेखावत ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रोटरी क्लब संगरिया एवं नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में  शनिवार को प्रात: 9 बजे से आयोजित इस शिविर में रोगियों को नि:शुल्क ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर वितरित की जाएगी।  साथ ही पोलियों विकलागों की नि:शुल्क जांच, ऑपरेशन चयनित रोगियों को निश्चित तिथि अनुसार उदयपुर ले जाकर नि:शुलक ऑपरेशन किए जाएंगे।  शिविर में आने वाले सभी विशेष योग्यजनों को  अपना आय प्रमाण पत्र एवं विकलांग प्रमाण पत्र की छायाप्रति अपने साथ लाने होंगे।  इसके अलावा यदि किसी विशेष योग्यजन के पास नि:शक्ता प्रमाण पत्र नही हो तो उसे विकलांगता दर्शाते हुए पांच फोटो, मूल निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड की फोटो प्रति अपने साथ लानी होगी ताकि संबंधित को  शिविर स्थल पर मौके पर ही लाभान्वित किया जा सके। 

जल संसाधन मंत्री डॉ रामप्रताप ने भामाशाह कार्ड का किया वितरण

हनुमानगढ-जिला प्रभारी और जल संसाधन मंत्री डॉ रामप्रताप ने शनिवार को नई खुंजा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, डब्बरवाला में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय लोगों को भामाशाह कार्ड का वितरण किया. कार्ड वितरण से पहले कार्ड के बारे में जानकारी देते हुए डॉ रामप्रताप ने कहा कि भामाशाह योजना महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए एक महत्वपू्र्ण योजना है और इस योजना के लिए मैं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का व्यक्तिगत तौर पर आभार व्यक्त करता हूं. डॉ रामप्रताप ने कहा कि मुख्यमंत्री का ये ड्रीम प्रोजेक्ट है और मुख्यमंत्री की ये शुरू से ही इच्छा थी कि महिलाओं का सशक्त बनाने वाली योजना हो..लिहाजा इस योजना को शुरू किया गया. डॉ. रामप्रताप ने देशी अंदाज में बोलते हुए कहा कि इस कार्ड के जरिए महिलाओं को इतना सशक्त किया गया है कि चाहे गेहूं में मिल रही सब्सिडी हो या पेंशन या फिर परिवार के किसी बच्चे को मिल रही छात्रवृति..सभी इस कार्ड के जरिए मिलेगी.. यानि अब महिलाओं को वास्तविक रूप में सशक्त किया गया है. घर की बुजुर्ग महिला कन ओ कार्ड रेसी तो सारा लारह लारह फिरही... कार्यक्रम में डॉ रामप्रताप ने नई खुंजा निवासी कृष्णादेवी, मधु, राजेश यादव, वर्षा गर्ग इत्यादि महिलाओं को भामाशाह कार्ड वितरित किए.
         कार्यक्रम में जिला कलेक्टर श्री पीसी किशन ने भामाशाह कार्ड की प्रंशसा करते हुए खुद का आईकार्ड निकाल कर लोगों को दिखाते हुए कहा कि भामाशाह कार्ड तो मेरे आईकार्ड से भी सुंदर बना है साथ ही कलक्टर ने कहा कि सरकारी योजना का फायदा अब इस कार्ड के जरिए मिलेगा .लिहाजा सभी महिलाओं को ये कार्ड बहुत संभाल कर रखना है. साथ ही भामाशाह योजना के बारे में विस्तृत रूप से महिलाओं को बताया.
                    कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति श्री राजकुमार हिसारिया ने कहा कि भामाशाह योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है इसका फायदा सभी को उठाना है ..कार्यक्रम में जयपुर से आए योजना विभाग के संयुक्त निदेशक श्री आर.के सिंह ने भामाशाह योजना और कार्ड के बारे में संक्षेप में जानकारी दी. कार्यक्रम में एडीएम श्री केएम दूडिया ने भी मंच संचालन करते हुए भामाशाह योजना के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए कार्ड को संभाल कर रखने का आग्रह किया . कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री डॉ रामप्रताप के अलावा जिला कलक्टर श्री पीसी किशन, एडीएम श्री केएम दू़डिया. नगर परिषद सभापति श्री राजकुमार हिसारिया, परियोजना प्रबंधक श्री रतन कुमार पारीक, नगर परिषद के एईएन  स्वामी, आईटी के एसीपी योगेद्र कुमार, समेत कई विभागों के अधिकारी-कर्मचारी औऱ स्थानीय लोग शामिल थे.

Friday, 12 December 2014

शतरंज प्रतियोगिता के प्रभागियों से 23 दिसम्बर तक आवेदन


हनुमानग - वैज्ञानिक आइजेक न्यूटन के जन्मदिवस के उपलक्ष में (25 दिसम्बर) से विभिन्न आयु वर्ग की चार दिवसीय राष्ट्र स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता जिला मुख्यालय  स्थित नैशनल पब्लिक स्कूल में  आयोजित  कि जाएगी।   
                भटनेर शतरंज विकास समिति की अध्यक्ष कुसुमाक्षी सोखल ने बताया कि भटनेर शतरंज विकास समिति एवं  जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में 25 से 28 दिसम्बर तक विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों के बीच शतरंज प्रतियोगिता हनुमानग$ जंक्शन स्थित नैशनल पब्लिक स्कूल परिसर के ऑडीटोरियम में आयोजित होगी।  सु.श्री सोखल ने बताया कि  प्रतियोगिता अल्फा, बीटा गामा क्रमश: 05 से 12 वर्ष, 12 से 16 वर्ष तथा 16 से 21 वर्ष तीन वर्ग के बीच होगी। इसमें किसी भी राज्य के इस आयु वर्ग के बच्चें  भाग ले सकेंगे। वही प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमश: 5 हजार, 3 हजार और 2 हजार रूपए नकद दिए जाएंगे। सांत्वना सहित कुल 35000 रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे। सुश्री कुसुमाक्षी ने बताया कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी को 23 दिसम्बर तक रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक होगा। रजिस्ट्रेशन फीस  एक सौ रुपए  होगी।  पुरस्कार वितरण समारोह आईजेक न्यूटन लाईब्रेरी एवं रीडिंग रूम, प्रेमनगर हनुमानग$ टाउन में आयोजित  होगा।   इस संबंध में और अधिक विस्तृत जानकारी हेतु समिति के पदाधिकारियों के मोबाईल नम्बर श्री प्रेमसिंह 09460689034, श्री राजवीरसिंह 09530201992, संजीव गोयल 09414512819, श्री सुरेन्द्र कुमार 09829888123 एवं श्री गुरूसाहब सिह 09782759927 पर भी सम्पर्क  किया जा सकता है।