Saturday, 13 September 2014

हमलों के विरोध में बसपा कार्यकर्ताओं ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा

हनुमानगढ़- जिले में बसपा कार्यकर्ताओं पर लगातार हो रहे हमलों के विरोध में बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष शेलेन्द्र मेघवाल के नेतृत्व में बसपा कार्यकर्ताओं ने जिला पुलिस अधीक्षक शरत कविराज को ज्ञापन सौंपा। जिला महासचिव प्रेमराज नायक ने बताया कि बसपा कार्यकर्ताओं पर राजनैतिक द्वेषता के कारण प्रभा वशाली लोग आये दिन जानलेवा हमला करके बसपा कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है जिसका ताजा उदाहरन 10 सितम्बर को गोगामेड़ी में बसपा कार्यकर्ता विकास कुम ार की दिन दिहाड़े हत्या कर दी गई। घटना हुये तीन दिन बीत जाने के पश्चात भी पुलिस अभीयुक्तों को गिरफतार नही कर पाई है जिससे बसपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश है। बसपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुये कहा कि अभीयुक्तों को जल्द से जल्द गिरफतार नही किया गया तो जिले में उग्र आन्दोलन किया जायेगा जिसकी समस् त जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। उन्होने कहा कि दलितों पर बढ रहे अन्याय व हत्याचार के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर बसपा कार्यकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मंाग की। ज्ञापन सौंपने से पूर्व जंक्शन स्थित रविदास मन्दिर में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महावीर सहजीपुरा, चेतराम शेरेका, मुन्शीराम गंाधी, देव राज, अमरसिंह मक्कासर, प्रवीण गांधी, रणवीर सिंह, कृष्ण कुमार, शंकरलाल शीला, जयनारायण शेरेका, अमरसिंह, मदन बेगड़ आदि मौजूद थे।

रंजिशवंश जानलेवा हमला करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही

हनुमानगढ़- वार्ड न. 42 निवासी प्रदीप कुमार एंव उसकी पत्नी शकुन्तला देवी पर कुछ लोगो द्वारा रंजिशवंश जानलेवा हमला करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मंाग को लेकर वार्ड निवासीयों ने जिला पुलिस अधीक्षक शरत कविराज को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि राजेश, अजय व लिखमीराम नामक व्यक्तियों ने 09 सितम्बर की रात्रि को जगसीर सिंह, प्रदीप और शकुन्तला देवी के साथ मारपीट व अभ्रद व्यवहार किया जब पुलिस को इसकी सुचना दी गई तो मौके पर पंहुची पुलिस ने आरोपीयों को गिरफतार करने की बजाय प्रदीप व प्रदीप के भाई रविन्द्र कुमार को भी उठाकर थाने ले गई और थाने में पिडि़तो के साथ मुल्जीमों जैसा व्यवहार किया। प्रदीप कुमार ने बताया कि राजेश व अजय नाई दोनो ही बदमाश प्रवृति के लोग है इनकी पैरवी दुलीचंद नायक करता है और वंह इन दोनो को बार-बार छुड़ा ले जाता है। दुलीचंद की शह पर ही दोनो व्यक्ति काफी वारदाते कर चुके है राजनैतिक पंहुच होने के कारण पुलिस भी कोई कार्यवाही इनकेखिलाफ नही कर रही है। मौहल्ले वासियो ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की मंाग पुलिस अधीक्षक से की। ज्ञापन सौंपने वालो में चाचणराम, ब लवीर सिंह, राजकुमार, रामनिवास, शिशपाल, कुलवीर सिंह, रविन्द्र कुमार आदि शामिल थे।

स्व. सुरेन्द्र सिंह शेखावत की स्मृति में रक्तदान शिविर में रक्तदान किया

हनुमानगढ़- स्व. सुरेन्द्र सिंह शेखावत की स्मृति में शनिवार को टाउन के नवजीवन नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र में चौथे मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर से पूर्व हरनाथ सिंह शेखावत, दीपेन्द्र सिंह शेखावत, सुरेन्द्र कत्याल, पुष्पेन्द्र शेखावत, राजवीर सिंह शेखावत, पूर्व सरपंच करणी सिंह राठौड़, श्रवण सिंह राठौड़, भागीरथ सिंह शेखावत, अजीत सिंह शेखावत, दलीप सिंह शेखावत आदि ने स्व. सुरेन्द्र शेखावत के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर शिविर का शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात् राजवीर सिंह शेखावत ने पहले रक्तदान के रूप में रक्तदान किया। शिविर में लगभग 325 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। श्रीगंगानगर के पुरोहित ब्लड बैंक एवं चौधरी रामधन बिश्नोई ब्लड बैंक हनुमानगढ़ की टीम ने रक्त संग्रहित किया। शिविर में दुष्यन्त चाहर, राघवेन्द्र सिंह शेखावत, निखिल शेखावत, विशाल शेखावत, अंकुश ज्याणी, अनिल चाहर आदि ने रक्तदान किया।

बाड़मेर में पत्रकारों की आवासीय कॉलोनी के लिए सोमवार से आवेदन शुरू

बाड़मेर-राजस्थान के बाड़मेर ज़िले के पत्रकारों के लिए नगर परिषद बाड़मेर आवासीय कॉलोनी की सौगात लेकर आई हैं ,सोमवार से पत्रकार कॉलोनी में प्लाट आवंटन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा रही हैं ,
सभापति उषा जैन उप सभापति चैन सिंह भाटी ,पार्षद संतोष चौधरी वरिष्ठ पत्रकार चन्दन सिंह भाटी और पूनम सिंह राठोड ने नगर परिषद में सभापति कक्ष में पत्रकारों की उपस्थिति में किया ,बाड़मेर के पत्रकारों ने नगर परिषद की इस आवासीय योजना का स्वागत किया।
इस अवसर पर सभापति उषा जैन ने कहा की लम्बे समय से पत्रकार आवासीय भूखंडों की मांग कर रहे थे उसी को ध्यान में रख नगर परिषद ने सिद्दार्थ नगर में पत्रकार आवासीय कॉलोनी बनाने का निर्णय लिया ,जिसके तहत पत्रकारों को आय वर्ग के अनुसार आवासीय भूखंड का आवंटन किया जायेगा ,उन्होंने बताया की भूखंड परिषद की नजल डरो पर आवंटी किये जायेंगे उन्होंने पत्रकारों को बधाई देते हुए कहा की पत्रकारों को इसका लाभ मिलेगावरिष्ठ पत्रकार चन्दन सिंह भाटी ने कहा की पत्रकारों के लिए स्वर्णिम दिन हे। चालीस साल बाद नगर परिषद एक बार फिर पत्रकारों को भूखंड सरकारी दर उपलब्ध करवा रही हैं ,उन्हने कहा सभी पत्रकार बंधू अपना निर्धारित आवेदन पात्र यथासमय जमा करावे ,इस अवसर पर समस्त पत्रकार उपस्थित थे।

Thursday, 4 September 2014

स्वर्णकार समाज एवं मराठा मण्डल द्वारा मनाये जा रहे गणेश महोत्सव जारी

हनुमानगढ़- जंक्शन रेलवे स्टेशन रोड़ पर स्थित बालाजी मंदिर में स्वर्णकार समाज एवं मराठा मण्डल द्वारा मनाये जा रहे गणेश महोत्सव के छठे दिन को पुरूषोत्तम सोनी और प्रेम चोटिया ने सपरिवार भगवान गणेश का पूजन करवाया। पण्डित हेमराज शास्त्री के सानिध्य में करवाये गये पूजन के दौरान आसपास का क्षेत्र 'गणपति बप्पा मौरिया जय गणेश जय गणेश देवा की चौपाईयों से गुंजायमान हो गया। यजमानों द्वारा भगवान गणेश को पटका पहनाकर विशेष पूजा अर्चना करवाई गई। समिति के रामनिवास तोसावड़ ने बताया कि महोत्सव के दौरान सुबह शाम भगवान गणेश की पूजा अर्चना व महाआरती की जाती है। 6 सितम्बर रात्रि को भगवान गणेश का विशाल जागरण करवाया जायेगा जिसमें बाहर के कलाकारों द्वारा भगवान गणेश का गुणगान किया जायेगा। 8 सितम्बर को भण्डारे के पश्चात विशाल शोभायात्रा निकालकर गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा। आरती में स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष बबलू सोनी, आत्माराम सोनी, वेद तोसावड़, विनोद चोटिया, विकास मराठा, अनिल मराठा, मोहन सोनी, सुरेन्द्र सोनी, सरदारीलाल मिढ़ा, श्रवण कुमार, नरेश पारिक, अरूण मराठा आदि ने भाग लिया। इसके पश्चात भगवान गणेश को मोदक का भोग लगाकर श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया।

नैतिक शिक्षा पर कार्यक्रम का आयोजन


हनुमानगढ़- गुरूसर स्थित टाईम्स महिला शिक्षा महाविधालय में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा नैतिक शिक्षा पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि स्वामी अविनाश जी महाराज द्वारा सद्मार्ग पर चलने व पाश्चात्य संस्कृति को त्यागकर भारतीय पुरातन संस्कृति को अपनाने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष सागरमल लड्ढा, ने भी उपस्थित छात्राध्यापिकाओं को नैतिक मुल्यों की शिक्षा दी। इस अवसर पर महाविधालय प्राचार्य सुशील महेश्वरी, संस्था सचिव गोपाल लड्ढा, स्कूल प्रिंसीपल हितेन्द्र शर्मा, विवेक शर्मा, निर्मला शर्मा, शीतल गंाधी, रचना बहल, रवि शर्मा, रूकसाना बानो आदि उपस्थित थे।