Saturday, 19 April 2014

वसुंधरा बीमार,नहीं कर पाई चुनाव प्रचार


धौलपुर- प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बीमार हो गई हैं और इसके चलते शुक्रवार को भाजपा की तीन रैलियों में शामिल नहीं हो पाई। इससे राजस्थान में लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण से पहले प्रदेश भाजपा को झटका लगा है।बीमारी के कारण वसुंधरा शुक्रवार को खेडली, गंगापुरसिटी और मण्डरायल में चुनाव सभाओं को सम्बोधित नहीं कर पाई। चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
वसुंधरा गुरूवार दोपहर झालावाड में मतदान करनेके बाद हेलिकाप्टर से यहां पहुंची थीं। इसके बाद वह भाजपा के किसी भी कार्यकर्ता से नहीं मिली। राजस्थान में दूसरे चरण के चुनावों के तहत  5 सीटों पर 24 अप्रेल को चुनाव होंगे।

रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी


जयपुर- राजस्थान के सात रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जयपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, अलवर, कोटा और अजमेर रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है। रेलवे सुरक्षा बल के कमाण्डेंट एस.बी.गोस्वामी ने बताया कि पंजाब के फिरोजपुर के स्टेशन मास्टर को पिछले दिनों एक धमकी भरा पत्र मिला था, जिसमें एक आतंकी संगठन से जुड़े व्यक्ति के हवाले से राजस्थान के सात रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी लिखी हुई थी।
उन्होंने बताया कि पत्र मिलने के बाद स्टेशनों पर अलर्ट घोषित कर दिया गया। धमकी देने वाले आतंकी संगठन का नाम बताने से इंकार करते हुए उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है। राजस्थान पुलिस ने भी अपने स्तर पर सुरक्षा बढ़ाने हुए सीआईडी को भी निगरानी के लिए कहा है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय से भी राज्य पुलिस सम्पर्क में है।

Tuesday, 15 April 2014

5 वर्ष में राजनीति को साफ-सुथरा बनाने का लिया संकल्प-मोदी

नई दिल्ली-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पांच वर्ष के भीतर राजनीति साफ-सुथरा बनाने का संकल्प लिया। मोदी ने कहा कि यदि देश की जनता उन्हें सत्ता सौंपती है तो वह बिना किसी भेदभाव के आपराधिक पृष्ठभूमि वाले सभी नेताओं को जेल में डाल देंगे।
मोदी ने 3डी तकनीक के जरिए दूसरी बार 15  राज्यों में 100   स्थानों पर एकसाथ जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा, ""आजकल अपराधियों को राजनीति में प्रवेश करने से रोकने पर काफी चर्चा हो रही है। मेरे पास इसका उपाय है और मैं देश की राजनीति को स्वच्छ बनाने का संकल्प लेता हूं...मुझे बस इस देश की जनता का साथ चाहिए।""
मोदी ने कहा कि वह सर्वोच्चा न्यायालय की निगरानी में विशेष अदालतें गठित करेंगे, तथा देश के सभी पार्षदों, पंचायत अध्यक्षों, विधायकों एवं सांसदों की इन अदालतों द्वारा जांच करवाई जाएगी। आपराधिक पृष्ठभूमि का पाए जाने वाले जनप्रतिनिधियों पर तय समय के भीतर मुकदमा चलाया जाएगा।
मोदी ने आगे कहा, ""मैं वादा करता हूं कि इसमें कोई भेदभाव नहीं बरता जाएगा, तथा मैं अपराधी पाए गए अपने दल के नेता को भी सजा दिलाने में हिचकूंगा नहीं।

सत्ता नहीं, व्यवस्था परिवर्तन के लिए मैदान में - डॉ. बावरी

 श्रीगंगानगर-: आम आदमी पार्टी के श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी डॉ. बालकृष्ण बावरी ने मंगलवार को श्रीकरणपुर शहर में रोड शो कर आम आदमी से वोट देने की अपील की। इस बीच नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए डॉ. बावरी ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार व महंगाई से आम व्यक्ति परेशान है, इसलिए एक अच्छे व्यक्ति को संसद में भेजकर देश के उत्थान व विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंवे। डॉ. बावरी ने कहा कि वे लोकसभा का चुनाव सत्ता के लिए नहीं, व्यवस्था में बदलाव के लिए लड़ रहे हैं। इसमें आम व्यक्ति की भागीदारी जरूरी है। करणपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डॉ. बावरी का भव्य स्वागत किया। इस दौरान इनके साथ डॉ. जगदीश कुमार, बलदेव सिंह, प्रहलाद राय, भागीरथ, मोहित कुमार, सुभाष कुमार, सुरेश, राजकुमार आदि थे। इसके बाद डॉ. बावरी ने डाबला, 32 एमएल व जैतसर में भी जनसम्पर्क किया। तत्पश्चात् डॉ. बावरी ने सूरतगढ़ में मिस्त्री मार्केट सहित बाजार में डोर-टू-डोर जनसम्पर्क कर आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील की। वहीं आम आदमी पार्टी की टीम ने श्रीगंगानगर क्षेत्र में श्याम अरोड़ा, सोहनलाल निर्माण, प्रेम बिहाणी, कमलेश शर्मा, बालमुकंद सारस्वत के नेतृत्व में जनसम्पर्क किया। डॉ. बावरी की पुत्री हिना पंवार ने अपनी टीम के साथ सादुलशहर शहर व ग्रामीण क्षेत्र में जनसम्पर्क कर आम आदमी पार्टी को विजयी बनाने की अपील की। सोमवार शाम को हनुमानगढ़ में डॉ. बालकृष्ण बावरी ने रोड शो किया। इस दौरान डॉ. बावरी को बड़ी संख्या में जनसमर्थन मिला। उन्होंने शहीद भगत सिंह चौराहा पर भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। रैली में आम आदमी पार्टी के एडवोकेट शंकरलाल सोनी, शफी मौहम्मद, मनीराम बावरी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। अजमेर सिंह बावरी व रामकुमार फोटोग्राफर के नेतृत्व में एक टीम ने हरनामावाली ढाणी व आस-पड़ौस के गांवों में डोर-टू-डोर जनसम्पर्क कर वोट देने की अपील की। रायसिंहनगर शहर में आम आदमी पार्टी के संयोजक कान्हाराम नोखवाल, सुमन कुमार, जगदीश डाल, भोला सिंह आदि की टीम ने शहर में घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया तथा डॉ. बालकृष्ण बावरी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

माहेश्वरी समाज का जिला अधिवेशन आयोजित


रावतसर-हनुमानगढ जिला माहेश्वरी सभा का अधिवेशन रविवार शाम को कस्बे के माहेश्वरी भवन में आयोजित किया गया। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश बिहाणी, जिला महामंत्री रतन लाल लाहोटी, संरक्षक रामेश्वर लाल पेड़ीवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम सुंदर सारडा, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष बृजरतन चांडक व रावतसर के अध्यक्ष तारा चंद बिहाणी ने भगवान महेश के चित्र पर माल्र्यापण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश बिहाणी ने बताया कि अधिवेशन में मकान से वंचित माहेश्वरी बंधुओं के लिए अखिल भारतीय स्तर पर हाऊसिंग योजना बनाने, समाज के शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार दिलाने, विवाह समारोह में खर्च की सीमा को नियंत्रित करने, नशे के सेवन पर अंकुश लगाने व माहेश्वरी परिवारों को पहचान पत्र जारी करने के प्रस्ताव पारित किए गए। उन्होने विधवा पेंशन के लिए जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित करने, बड़े शहरों में शिक्षा प्राप्त कर रहे समाज के विद्यार्थियों को समाज के होस्टल सुविधा का लाभ उठाने व सामूहिक तीर्थ यात्रा कार्यक्रम से जुडऩे की बात कही।
कार्यक्रम को पीलीबंगां के पूर्व पालिकाध्यक्ष रामेश्वर लाल पेड़ीवाल, जिला महामंत्री रतन लाहोटी, प्रदेश प्रतिनिधि कृष्ण करवा, नोहर सभाध्यक्ष जुगल मरदा व मंत्री सुनील राठी, हनुमानगढ जिला माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष नोरंग सोमानी, गोपाल पचीसिया, नथमल सोमानी, जिला प्रतिनिधि ओमप्रकाश करवा आदि ने सम्बोधित किया। रावतसर माहेश्वरी सभा की ओर से विमल चांडक व युवा संगठन के महेश गट्टाणी ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरूआत वंदे मातरम व समापन जन-गण-मन से किया गया। कार्यक्रम में शिव चालीसा पाठ किया गया। कार्यक्रम में जिले की सभी मंडल इकाईयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर संगरिया सभा के अध्यक्ष नोरंग लाल राठी, जिला प्रतिनिधि रामेश्वर लाल गट्टाणी, बाबू लाल राठी, लक्ष्मीनारायण सोनी, विनोद लखोटिया, रामकुमार करवा, नारायण राठी, चम्पालाल कलानी, राधेश्याम लखोटिया, सतीश चितलांगिया, कमल लखोटिया आदि उपस्थित रहे।
सदस्यों का निर्वाचन: अधिवेशन में अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा प्रतिनिधि के पद पर सुरेंद्र जाजू व ओमप्रकाश बिहाणी, प्रदेश प्रतिनिधि के पद पर शिवभगवान ढुढाणी-हनुमानगढ जंक्शन, महावीर प्रसाद सिगची व रविशंकर मूंधड़ा-हनुमानगढ टाऊन, कृष्ण करवा-संगरिया, विमल चांडक-रावतसर, राजेंद्र थिरानी-नोहर, श्रीकृष्ण पेड़ीवाल-पीलीबंगां व बजरंग लाल राठी-भादरा को निर्वाचित किया गया। जिला सभा के संयुक्त सचिव पद पर महेंद्र चांडक को मनोनीत किया गया।


Friday, 11 April 2014

बीसीएमओ की नौकरी छोडक़र देश व समाज की सेवा करने के लिए आया हूँ-डॉ. बावरी



श्रीगंगानगर- आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी डॉ. बालकृष्ण बावरी ने कहाा कि मैं बीसीएमओ की नौकरी छोडक़र देश व समाज की सेवा करने के लिए आम जनता के बीच आया हूँ। देश में भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी, गलत शिक्षा की नीतियां व स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार कर आम आदमी के अधिकारों के लिए संघर्ष किया जाएगा। डॉ. बावरी शुक्रवार को गांव ओडकी में नुक्कड़ सभा को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी बाहर का व्यक्ति है और भाजपा ने जिस व्यक्ति को टिकट दिया है, उसका चरित्र कैसा है, वो इन दिनों चर्चा में है। इस दौरान बावरी ने गांव मदेरां, दुल्लापुर केरी, सुजावलपुर, हिन्दुमलकोट, कोठां, खखां, पक्की, 2 सी बड़ी, ओडकी, शिवपुर, खाटलबाना, 9, 11 व 12 क्यू में जनसम्पर्क कर आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील की।
हाड़ी का सीजन होने की वजह से डॉ. बावरी ने खेतों में जाकर भी लोगों से जनसम्पर्क किया। इससे पहले उन्होंने सुबह डबलीराठान में भी एक नुक्कड़ सभा की। इस दौरान उनके साथ शंकरलाल सोनी भी थे। इसके बाद सूरतगढ़ में रोड शो किया और आम आदमी को वोट देने की अपील की। यहां पर डॉ. बावरी काफी समय तक ब्लॉक सीएमओ रहे थे। इसलिये इनको शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में अच्छा जनसमर्थन मिल रहा है। इसके अलावा डॉ. बावरी ने जैतसर व विजयनगर में भी रोड शो कर जनसमर्थन जुटाया।


वैबकास्टिंग को लेकर प्रशिक्षण संपन्न


   
हनुमानगढ- जिले में पहली बार हो रही वैबकास्टिंग की
मॉक ड्रील लोकसभा चुनाव वाले दिन से एक-दो दिन पहले होगी। साथ
ही चुनाव वाले दिन भी मॉक पोल किया जाएगा। वैबकास्टिंग को लेकर
प्रशिक्षण  कलैक्ट्रेट स्थित सूचना विज्ञान कार्यालय के वीडियो
कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में आयोजित लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में
पहली बार हो रही वैबकास्टिंग को सफल बनाने के लिए जिले में
तैनात सूचना सहायकों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संयुक्त मु
य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रमोद अग्रवाल दिए गए प्रशिक्षण में ये निर्देश
दिए गए। श्री अग्रवाल ने बताया कि गत विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य
में की गई वैबकास्टिंग की देशभर में सराहना हुई है। और
उसके शत- प्रतिशत परिणाम सामने आए थे। अब लोकसभा चुनाव में पूरी
मुस्तैदी के साथ वैबकास्टिंग का कार्य संपन्न करना है ।
              श्री अग्रवाल ने सूचना सहायकों की समस्याओं का समाधान
करते हुए कहा कि मतदान के दिन की जाने वाली वैबकास्टिंग के लिए
सभी संसाधन अभी से जुटा लें और मतदान केन्द्र पर टेबलेट पीसी को
ऐसे स्थान पर लगाएं जिससे ज्यादा से ज्यादा व्यू कैमरे में कैद हो
सके।  मतदान दिवस से एक-दो पहले मॉक ड्रील करने के भी निर्देश
दिए गए । साथ ही मतदान दिवस पर समयानुसार मॉक पोल करना सुनिश्चित
करें। गौरतलब है कि किसी भी चुनाव में जिले में पहली बार
वैबकास्टिंग का प्रयोग किया जा रहा है। और कुल 25 मतदान
केन्द्रों पर टेबलेट्स के जरिए राज्य निर्वाचन विभाग की वेबसाइट
पर लाइव प्रसारण किया जाएगा।
              जिले में आईटी विभाग के डिप्टी डायरेक्टर श्री
योगेन्द्र कुमार ने बताया कि वेबकास्टिंग के लिए कुल 25 टेबलेट्स
कार्यालय को प्राप्त हो चुके हैं । जिन्हें मतदान केन्द्रों पर इस
प्रकार लगाया जाएगा कि मतदान का पूरा व्यू मिल सके।  आपको बता दें
कि राज्य के 32 जिलों के 1625 मतदान केन्द्रों पर लाइव वैबकास्टिंग
की जाएगी। विधानसभा चुनाव में हालांकि इसकी शुरूआत हुई थी।
लेकिन उस दौरान केवल पूर्वी जिलों के कुछ संवेदनशील मतदान दलों
पर ही इसका प्रयोग किया गया था। अब राज्य निर्वाचन विभाग पहली बार
32 जिलों में वेबकास्टिंग करने जा रहा है। ताकि संवेदनशील माने
जाने वाले मतदान केन्द्रों पर सीधी नजर रखी जा सके और चुनाव
निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो। प्रशिक्षण में  सहायक प्रोग्रामर श्रीमती
दिप्ति चड्डा,  सूचना सहायक श्री पंकज गौड व डॉ. केन्द्र प्रताप
शामिल थे।

Monday, 7 April 2014

संवाहक बीमारियों से बेहतर बचाव की दिशा में जागरूकता लाने के लिए मीडिया निभाए अहम भूमिका - डा.चौधरी

बीकानेर- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. देवेन्द्र चौधरी ने संवाहक बीमारियों से बेहतर बचाव की दिशा में जागरूकता लाने के लिए मीडिया से अहम भूमिका निभाने की अपील की है। विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर सोमवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्यालय सभागार में आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए डा. देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम -स्मॉल क्रिएचर, बिग थे्रट रखी है। जिसका उद्देश्य संवाहक जीवों के जरिए फैलने वाली मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना है। उन्होंने इन बीमारियों के प्रति समाज में जागरूकता जगाने के लिए मीडिया से अपनी अहम भूमिका निभाने की अपील करते हुए कहा कि इन बीमारियों का खतरा कम करने के लिए जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है। 
इस मौके पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरे€टर डा. संदीप अग्रवाल ने कहा कि 1950 से विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रतिवर्ष विशेष थीम के माध्यम से स्वास्थ्य शिक्षा की दिशा में प्रयास करता रहा है। आज इस मौके पर सभी लोगों को संक्रमण बीमारियों के फैलने से रोकने के लिए अपनी भूमिका पूरी ईमानदारी से निभाने का प्रण लेना चाहिए। 
संगोष्ठी में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना बीकानेर के प्रभारी डा. नवल गुप्ता ने मलेरिया रोगियों की स्थिति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पिछले दो वर्षों में विभाग के प्रयासों और आम लोगों की जागरूकता के कारण मलेरिया के रोगियों की संख्या में जिले में 70 फीसदी तक गिरावट आई है। उन्होंने बताया कि बीकानेर में मलेरिया के मच्छर के लिए अगस्त से नवम्बर तक का मौसम सबसे अनुकूल होता है। इस समय लोगों को सबसे ज्यादा सावधानी रखने की आवश्यकता है। लोग मच्छरों को नष्ट करने के लिए विभिन्न उत्पादों के साथ-साथ अपनी टंकी इत्यादि में जमे लार्वा को खत्म करने के लिए गम्बूजिया मछली का भी प्रयोग कर सकते हैं। उन्होंने मच्छर के लार्वा के नमूने दिखाकर इन्हें खत्म करने में गम्बूजिया मछली के उपयोग की भी जानकारी दी।  संवाहक जीवों पर बहुत हद तक नियंत्रण संभव है। ये रोग एक कड़ी जुडऩे से फैलते हैं अत: यदि इस कड़ी को तोड़ दिया जाए तो इन बीमारियों से बचाव कर इनसे होने वाली मौतों को शून्य किया जा सकता है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डा. सागरमल शर्मा ने आम लोगों की भागीदारी बढाने की अपील की। संगोष्ठी में मौजूद अधिकारियों ने संगोष्ठी में उपस्थित प्रेस प्रतिनिधियों को इस दिशा में किए जा रहे विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। संगोष्ठी में डिप्टी सीएमएचआ हेल्थ डा. इन्दिरा प्रभाकर, डीटीओ डा. सी एस मोदी सहित कई अधिकारी और प्रेस प्रतिनिधि मौजूद थे। 

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगाई गई 70 तस्वीरें

बीकानेर- लोकसभा चुनाव में मतदान प्रक्रिया को दर्शाती और आम चुनावों के दुर्लभ फोटों की पांच दिवसीय प्रदर्शनी सोमवार को सुदर्शना कला दीर्घा जुबली नागरिक भण्डार में शुरू हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने फीता काट इस चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।  प्रदर्शनी की सराहना करते हुए डोगरा ने कहा कि प्रदर्शनी में लगी तस्वीरें लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगी। उन्होंने प्रदर्शनी में मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया को सरल शŽदों और चित्रों के माध्यम से आम मतदाता को समझाने की भी सराहना की।
क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी कैलाशचन्द्र मीणा ने बताया कि क्षेत्रीय प्रदर्शनी के स्थानीय कार्यालय, विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय बीकानेर की ओर से लगाई गई इस प्रदर्शनी में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 70 तस्वीरें लगाई गई हैं। प्रदर्शनी में ईवीएम, ईवीएम के प्रयोग, मतदान कैसे करें, मतदाता सूची, चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली आदि के बारे में रेखाचित्रों के माध्यम से समझाया गया है। साथ ही देश में अब तक हुए विभिन्न चुनावों में मत का प्रयोग करते आमजन की दुर्लभ तस्वीरें दर्शाई गई हैं। यह पांच दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सुबह दस से शाम पांच बजे तक आम लोगों के लिए नि:शुल्क खुली रहेगी। इस मौके पर अतिरि€त जिला कल€टर (नगर) दुर्गेश बिस्सा, वेटरनरी विश्वविद्यालय के उपनिदेशक जनसम्पर्क दिनेश स€सेना, सहायक निदेशक जनसम्पर्क विकास हर्ष सहित कई अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद थे।

Friday, 4 April 2014

आपदा पीडि़त किसान संघर्ष समिति ने करवाये बाजार पूर्ण रूप से बंद

हनुमानगढ- हनुमानगढ़ एंव पीलीबंगा तहसील के ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों के लगभग 03 हजार किसानों ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को प्रात: 09 बजे हनुमानगढ़ टाऊन बाजार एंव पीलीबंगा बाजार पूर्ण रूप से बंद करवाये गये। बंद के दौरान सैकड़ो की संख्या में किसान क्रय विक्रय सहकारी समिति टाऊन के सामने सुबह 08 बजे से ही एकत्रित होने लगे यंहा से सुबह 09.30 बजे आपदा पीडि़त किसान संघर्ष समिति के बैनर तले रवाना होकर मुख्य बाजार, पुराना बाजार, हिसारिया मार्केट, मोची मार्केट, सब्जी मण्डी, आर्च समाज मन्दिर रोड़ होते हुये गऊशाला रोड़, सुभाष चौक, नई धानमण्डी से होते हुये दिनार सिनेमा वाली गली से किसान एकता जिन्दाबाद, जय जवान जय किसान के नारे लगाते हुये गुजरे और बाजार पूर्ण रूप से बंद होकर सुनसान हो गया। 12 बजकर 45 मीनट पर सभी किसानो ने थाने के सामने सभा की। सभा को महिला डायरेक्टर गीतादेवी, सुरेन्द्र बैनीवाल,  रघुवीर वर्मा, लूणाराम गोदारा, उदयपाल सारस्वत, प्रभुदयाल पचार, बीएस पेन्टर, मलकीत सिंह, प्रेमराज इत्यादि वक्ताओं ने सम्बोधित करते हुये प्रशासन को चेताया कि यदि किसानो की नौ सूत्री मंागो को समय रहते हल नही किया गया तो इस आन्दोलन के परिणाम प्रशासन को भुगतने पड़ेगें। संघर्ष समिति ने तय किया है कि 07.04.2014 सोमवार को शेरगढ़ के पास मेगा हाईवे तथा पीलीबंगा में कालीबंगा फाटक के पास हनुमानगढ़, सुरतगढ़ फोरलाईन पर प्रात: 11 बजे चक्काजाम किया जायेगा। फिर भी यदि प्रशासन नही चेता तो मंगलवार से ओला प्रभावित क्षेत्र में प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यलाय पर किसानो द्वारा आमरण अनशन किया जायेगा। संघर्ष समिति ने बंद में सहयोग करने के लिये सभी व्यापारी भाईयों का धन्यावाद दिया तथा आन्दोलन को सरकार के सामने सही भूमिका में पंहुचाने के लिये प्रिंट मीडिया एंव इलेक्ट्रोनीक मीडिया के लोगो का भी आभार जताया।

                                                          

Thursday, 3 April 2014

चुनावी तैयारियों को लेकर अब संभाग मुख्यालयों पर बैठक लेंगे मुख्य निर्वाचन अधिकारी

हनुमानगढ -लोकसभा चुनाव को लेकर इस बार राज्य निर्वाचन विभाग संभागवार बैठक लेकर चुनाव तैयारियों का जायजा लेगा।  संभाग मुख्यालय पर आयोजित होने वाली बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी अशोक जैन के अलावा कानून एवं व्यवस्था के विशिष्ट महानिदेशक  नवदीप सिंह और निर्वाचन विभाग के अन्य अधिकारीगणों के अलावा संबंधित संभाग के आयुक्त, महानिरीक्षक पुलिस रेंज, रेंज के सभी जिला निर्वाचन अधिकारी, सभी जिला पुलिस अधीक्षक शामिल होंगे। भरतपुर संभाग में बैठक भरतपुर जिला मुख्यालय पर नहीं होकर चुनाव के मद्देनजर संवेदनशील माने जाने वाले जिले सवाईमाधोपुर में रखी गई है ।
             राजकीय विमान के जरिए होने वाले इस दौरे की शुरूआत 6 अप्रैल को जोधपुर से की जाएगी ।  6 अप्रैल को दोपहर बारह बजे राज्य निर्वाचन विभाग के अधिकारी और विशिष्ट महानिदेशक राजकीय विमान से रवाना होकर जोधपुर पहुंचेगे। जहां साढे तीन बजे पहली संभाग स्तरीय बैठक होगी । वहीं बीकानेर संभाग की बैठक 11 अपैल को दोपहर बाद 4 बजे जिला कलेक्ट्रेट में होगी । जिसमें संभागीय आयुक्त और रेंज आईजी के अलावा हनुमानगढ, श्रीगंगानगर, चूरू और बीकानेर के जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक इस बैठक में हिस्सा लेंगे।  दौरे की समाप्ति 19 अपैल को सवाईमाधोपुर में सुबह साढे ग्यारह बजे आयोजित की गई बैठक के साथ होगी।
            बैठक में चुनाव को लेकर जिलों में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति की तो समीक्षा होगी ही । साथ ही मतदान केन्द्र, चुनाव खर्च, ईवीएम मशीन, बैलेट पेपर, फोटो वोटर स्लिप, मतदाता सूची, विधानसभा वार सिक्योरिटी प्लान इत्यादि मुद्दों पर भी चर्चा होगी । गौरतलब है कि राज्य निवार्चन विभाग पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान करीब दस फीसदी मतदान प्रतिशत बढाने में सफल रहा था। विभाग की तरफ से लोकसभा चुनाव में भी मतदान प्रतिशत करीब दस फीसदी बढाने को लेकर हर संभव कोशिश की जा रही है। इसके लिए सभी जिलों में जहां स्वीप कार्यक्रम विधानसभा चुनाव की तर्ज पर चलाए जा रहे हैं वहीं रेनबो वीक समेत कई अन्य आधुनिक तरीके भी अपनाए जा रहे हैं।

मतदान केन्द्र हेतु भवन अधिग्रहित

हनुमानगढ-जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.सी.किशन ने एक आदेश जारी कर लोक सभा आम चुनाव-2014 के प्रयोजनार्थ विधान सभा क्षेत्र पीलीबंगा, नोहर एवं भादरा के समस्त मतदान केन्द्र के भवनों को आगामी 15 अप्रेल से तथा विधान सभा क्षेत्र संगरिया एवं हनुमानगढ के समस्त मतदान केन्द्र भवनों का 16 से 17 अप्रेल 2014 तक अधिग्रहण करने के निर्देश दिए  हैं। उन्होने संबंधित क्षेत्रों के तहसीलदारों को  निर्धारित तिथियों के अनुसार मतदान केन्द्र हेतु भवनों के संस्था प्रधान को सूचित करने तथा मतदान हेतु आवश्यक समुचित  व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। 

मा. भंवरलाल मेघवाल के चुनाव कार्यालय का उदघाटन

हनुमानगढ़ -  संसदीय क्षेत्र श्रीगंगानगर पार्टी प्रत्याशी मा. भंवरलाल मेघवाल के चुनाव कार्यालय का उदघाटन टाऊन स्थित धानमण्डी के पीछे, स्टेशन रोड़ पर पण्डित दिनेश शर्मा के मंत्रोचारण एंव पूजन कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री चौ. विनोद कुमार थे तथा अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी ने की। अपने सम्बोधन में चौ. विनोद कुमार ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि चुनाव का समय नजदीक है सभी कार्यकर्ता चुनाव की तैयारियों में लग जाये। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा का राजस्थान में मिशन 25 व केन्द्र में मिशन 272 का ये नारा देकर सत्ता हासिल कर भाजपा की सोच की मानसिकता दर्शाती है।  भाजपा कि आमजन के हित के लिये व देश के विकास की सोच नही है। हम सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा की झूठ का पुलिन्दा उखाड़ कर केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिये श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र से मा. भंवरलाल मेघवाल को विजयी बनाकर केन्द्र में भेजना है। ब्लॉक अध्यक्ष मनोज सैनी ने कहा कि 5 अप्रेल को प्रात: 10 बजे टाऊन चुनाव कार्यालय में हनुमानगढ़ टाऊन के वार्ड एंव ग्राम पंचायतों के बूथ स्तर के बीएलए वार्ड अध्यक्ष, ब्लॉक कार्यकारिणी एंव सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की चौ. विनोद कुमार की अध्यक्षता में बैठक होगी तथा 6 अप्रेल प्रात: 10 बजे जंकशन चुनाव कार्यालय में हनुमानगढ़ जंकशन के वार्ड एंव पंचायतों के बूथ स्तर के बीएलए वार्ड अध्यक्ष, ब्लॉक कार्यकारिणी एंव सभी वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक होगी जिसमें 17 अप्रेल को होने वाले चुनावों के बारे में रणनीती तैयारियों पर चर्चा की जायेगी। देहात ब्लॉक अध्यक्ष गुरमीत सिहं चन्दड़ा ने कहा कि शहर एंव देहात के सभी कार्यकर्ताओं को जो भी कार्य दिया जायेगा वह पूरी जिम्मेवारी के साथ निर्वाह कर कांग्रेस के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करवाया जायेगा।

Tuesday, 1 April 2014

स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण तैयार करें : पी.सी. किशन


    हनुमानगढ - जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.सी.किशन की
अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिले में होने वाले लोकसभा आम
चुनाव -2014 के लिए कानून व्यवस्था के संबंध में विस्तार से समीक्षा की
गई एवं अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये
गए। बैठक में निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक श्री सज्जन
कुमार सहित विभिन्न अधिकारियों ने भाग लिया।
    जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में लोक सभा चुनाव स्वतन्त्र,
निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव करवाने हेतु सभी तैयारियां
पूर्ण की जा रहीं हैं। उन्होने पर्यवेक्षक को जिले में स्वतन्त्र एवं
निस्पक्ष चुनाव करवाने के लिए की गई सभी तैयारियों के बारे में
विस्तार से बताया तथा कहा कि चुनाव से जुडे सभी अधिकारियों एवं
कर्मचारियों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होने
बताया कि निर्वाचन आयोग से जारी दिशा निर्देशों की पालना हेतु सभी
रिर्टनिंग अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है, उनकी
और से की जा रही कार्यवाही की भी समीक्षा लगातार की जा रही
है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील
मतदान केन्द्रों को चिन्हित कर लिया गया है तथा वहां पर स्वतन्त्र व
निष्पक्ष मतदान हो एवं भयुमुक्त वातावरण में मतदाता अपने मताधिकार का
प्रयोग करें ऐसी व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
    पर्यवेक्षक श्री सज्जन कुमार ने चुनाव आयोग की और से जारी नए
नियमों के बारे में जानकारी दी तथा कहा कि चुनाव से जुडे सभी
अधिकारी व कर्मचारी टीम भावना से कार्य करें। उन्होने कहा कि
चुनाव की सफलता  के लिए जरूरी है कि हम सभी लोगों  का सहयोग
लें व चुनाव आयोग की और से जारी दिशा निर्देशों का अध्ययन
करें।
    पुलिस अधीक्षक श्री शरत कविराज ने चुनाव पर्यवेक्षक को कानून
व्यवस्था के बारे में विस्तार से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि
पडोसी राज्यों की सीमाओं पर अभी से लगातार कडी चौकसी की जा
रही है जिससे अवांच्छित लोग  चुनाव के दौरान किसी प्रकार का
व्यवधान उत्पन्न न कर सकें। उन्होने बताया कि चुनाव के दिन विशेष
कडी सुरक्षा की जाएगी तथा सीमा को सील किया जाएगा। उन्होने बताया
कि हथकड शराब, अवैध शराब से जुडे व्यक्तियों पर कडी नजर रखी
जा रही है।
    बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.एल.मेहरडा ने बताया
कि मतदाता भयमुक्त वातावरण में मतदान कर सकें। इस हेतु उन तमाम
गतिविधियों पर भी कडी नजर रखी जाएगी जिसके तहत प्रलोभन व धमकी
दी जाए। ऐसे अवाँछनीय कार्यवाईयों के विरूद्घ कडे कदम उठाकर
त्वरित कार्यवाई की जाएगी। इसके लिए पुलिस व प्रशासन चाक चोबन्द
है।    बैठक में कानून व्यवस्था स बन्धी पुलिस अधिकारी एवं पर्यवेक्षक
सहित स बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
------