Monday, 31 March 2014

भाजपा के नेतृत्व में लोकसभा प्रत्याशी निहालचन्द मेघवाल को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

श्रीगंगानगर- भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष अनिल बहल के नेतृत्व में आज सुबह 11 बजे संजय कौशिक की दुकान कोडा चौक, पुरानी आबादी से मिनी मायापुरी मोटर मार्केट, बस अड्डा आदि क्षेत्रों में दुकानदारों से जनसम्पर्क कर भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी निहालचन्द मेघवाल को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेतागण व कार्यकर्ता मौजूद थे, जिनमें जिला महामंत्री मनमोहन शर्मा 'मन्नूÓ, शिव स्वामी, नगर महामंत्री संजय बिश्नोई, अजय नागपाल 'सोनूÓ, भाजपा युवा नेता दीपक डुंगाबुंगा, गजेन्द्र भाटी, राधेश्याम शेरेवाला, नगर परिषद् प्रतिपक्ष नेता भरत मय्यर, गुरमीत सिंह गिल, सुरेन्द्र भांभु, हिम्मत सिंह राठौड़, विक्रम राठौड़, भगवती सोनी, अशोक धींगड़ा, कश्मीरी सिंह मांगट, पार्षद संजय कौशिक, राजीव चौधरी, गणपत बिश्नोई, छोटूराम सेवटा, रोहन वाल्मीकि, श्रवण चावला, देवेन्द्र गैरा, छोटूराम सेवटा, जेपी गौरी, रंजन जसूजा, किशोर कुमार, मक्खन वर्मा, सोनू अनेजा, राजकुमार अरोड़ा, हरबंश आहूजा, किशन सिंह, बलवीर सिंह भुल्लर, नवनीत भठेजा आदि भाजपा नेताओं ने भाजपा प्रत्याशी के लिए जनसम्पर्क किया।    

Monday, 24 March 2014

सिवाना में शीतला माता मेला सम्पन्न

सिवाना। कस्बे में शीतला माता का मेला बडे ही हर्ष के साथ समापन हुआ। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला मैदान में शीतला माता का विशाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें दूर-दराज व आस-पास के ग्रामीण इलाक ों से हजारो लोग बडे ही उत्साह के साथ मेले मे आकर के मंदिर में धोक लगाकर क्षैत्र में खुशहाली की कामना की। और विभ्भिन गावों से आई गैर आकर्षण का केन्द्र रही।  वही रंग बिरंगी लाइटों से मेला मैदान में रोशनी की गई। वही बच्चों व बडो के साथ-साथ महिलाऐ व युवतियॉ ने भी मेले मे जमकर खरीददारी की। तथा सुबह महिलाओं ने माताजी का पूजन कर ठंडे भोजन का भोग लगाकर सारा दिन ठंडा भोजन खाया।  

9वें लोक विरासत होली फाग महोत्सव का समापन आज

बालोतरा। माली समाज गेर समिति मरूधरा कला केंद्र के नेतृत्व में मालियों की बगेची उम्मेदपुरा में गेर महोत्सव का समापन समारोह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंगलवार रात्रि में आर्य वीर दल मैदान में आयोजित होगा। जिसमें पिछले 8 दिन से गेरिये लोक कला को संजोए होली फाग महोत्सव में विभिन्न वेशभूषाओं में आंगी बांगी गेर का शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। गेर महोत्सव के समापन समारोह में राजस्थान के सभी सांस्कृतिक व सभी प्रकार की गेर,अग्नी नृत्य,कालबेलिया नृत्य,तेरह ताली,बाल गेर,आंगी बांगी गेर,भवाई नृत्य के साथ,रवि बंजारा,राकेश छापरवाल,विनोद,ममता व समूचे राजस्थान के लोक कलाकार अपनी कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करेंगे। समारोह में विधायक अमराराम चौधरी,विधायक कैलाश चौधरी,पूर्व विधायक मदन प्रजापत,नगर परिषद सभापति महेश बी चौहान,उपखंड अधिकारी उदयभानू चारण शिरकत करेंगे। समापन समारोह को सफल बनाने के लिए घेवरचंद गहलोत,सिरेमल गहलोत,बाबुलाल सुंदेशा,ओमप्रकाश गहलोत,सोहन,गीलाराम परिहार,एंकर राजु भाई पंवार,भरत,राजु गहलोत,भरत सुंदेशा,पुषराज,सुरेश,सुजाराम परिहार, सहित कई कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए है। कार्यक्रम के अंत में आकर्षक रंग बिरंगी आतिशबाजी की जाएगी।
गेर महोत्सव का समापन आज
घांची समाज के तत्वाधान में श्री बाबा रामदेव गेर मंडल द्वारा द्वितीय रेल्वे क्रासिंग के समीप आयोजित सात दिवसीय गेर महोत्सव का समापन मंगलवार रात्रि में मंहत सुखरामदास महाराज व नरसिंगदासजी महाराज के सानिध्य में सम्पन्न होगा। 

जसवंत सिंह ने बाड़मेर से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भरा पर्चा

 रैली में भी जुटे सैकड़ों कार्यकर्ता,वसुंधरा और राजनाथ पर लगाया अनदेखी का आरोप
बाड़मेर। टिकट नहीं मिलने से पैदा हुई बीजेपी नेताओं की नाराजगी कम होने का नाम नहीं ले रही है। पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह ने सोमवार को बाड़मेर सीट से नामांकन दाखिल किया। दोपहर करीब सवा बारह बजे  उन्होंने अपना नामांकन निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर किया. इसके बाद वो बाड़मेर में ही विशाल रैली कर अपनी ताकत दिखाई। उनकी रैली स्थल पर सैकड़ों की तादाद में बीजेपी कार्यकर्ता व समर्थक पहुंच गए। जबकि, पार्टी कार्यकर्ताओं को रैली में शामिल होने से मना किया गया था। रैली के दौरान वरिष्ठ नेता जसवंतसिंह जसोल ने भाजपा अध्यक्ष राजनाथसिंह व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर मनमाने तरीके से टिकट देने पर अपना नाराजगी जाहिर करते हुए अनदेखी का अरोप लगाया। उन्होंने कहा कि में आडवाणीजी से आर्शीवाद लेकर आया हूं और अब आपका आर्शीवाद चाहिए। गौरतलब है कि राजस्थान के बाड़मेर से लोकसभा का टिकट नहीं मिलने से जसवंत सिंह नाराज हैं। सिंह ने बाड़मेर सीट की अपनी मांग पर कोई समझौता करने से इंकार कर दिया है. सिंह अभी दार्जिलिंग सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
राजे के कहने पर काटा टिकट
राज्य की सीएम वसुंधरा राजे के कहने पर जसवंत सिंह का टिकट काटा गया है और कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए कर्नल सोनाराम चौधरी को बीजेपी प्रत्याशी बनाया गया है। जसवंत की नाराजगी से पैदा हुए हालात के बाद सीएम वसुंधरा राजे ने अपने विधायकों की क्लास ली. सीएम ने 25 मार्च को बाड़मेर में ही बड़ी रैली आयोजित करने को कहा है। राजे ने इस आदेश का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी। इसके बाद सभी विधायकों ने एक सुर में कहा कि वो बाड़मेर सीट से कर्नल सोनाराम को जिताने में जी जान लगा देंगे।

Sunday, 23 March 2014

कनाना मेले में उमड़ा अपार जनसैलाब

सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शीतला माता के दर्शन कर मांगी मन्नते
बालोतरा। निकटवर्ती कनाना ग्राम में रविवार को शीतला सप्तमी का मेला हर्षोल्लास व उमंग के साथ सम्पन्न हुआ। शीतला सप्तमी के दिन क्षेत्र के सभी लोगों ने शीतला माता की पूजा अर्चना कर प्रसादी के रूप में ठंडा भोजन ग्रहण किया। मान्यता के अनुसार अधिकांश घरो में इस दिन चूल्हा नहीं जलाया जाता है। कनाना मेले का आयोजन ग्राम पंचायत कनाना द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया गया। मेले में भाग लेने वाले सभी गेर दलों के लिए पुरस्कार की व्यवस्था ग्राम पंचायत की ओर से की गई। मेला स्थल पर प्रसादी की दुकानों के साथ हाट बाजार व बच्चों के खिलौने की दुकानें भी लगाई गई।
इस धार्मिक मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर पूजा अर्चना कर मन्नते मांगी। रविवार को महिलाओं ने शीतला माता के पूजन के लिए घरों में प्रसादी के साथ अनेक प्रकार के व्यंजन भी बनाएं। सोमवार प्रात: सूर्य की पहली किरण निकलने से पूर्व अपने घरों में शीतला माता की पूजा अर्चना कर उनकी कथा का गुणगान के पश्चात प्रसादी के रूप में ठंडा भोजन ग्रहण किया।
समारोह से पूर्व अतिथियों ने शीतला माता मंदिर में पूजा अर्चना कर मेले का अवलोकन किया। समारोह में अतिथियों द्वारा ग्राम पंचायत कनाना के सौजन्य से 21 गेर दलो को नकद पुरस्कार व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मेले में 21 गेर दलो ने मचाई आंगी बांगी गेर की धमचक--
कनाना मेले में पारलु,कनाना,बिठूजा,कुंपावास,किटनोद,सराणा,भींडा कुआ,आसोतरा,मेली,खाखरलाई व राजपुरोंहित मंडल सराणा ने भाग लिया वही डांडिया गेर में कनाना विद्यालय,सिणली जागीर,मंागला,कल्याणुपर,कुंभो का बाड़ा,प्रजापत नवयुवक मंडल पारलु,भीलो की गेर किटनोद,माली समाज कनाना व प्रजापत समाज भानावास ने भाग लिया।
हाट बाजार में उमड़े श्रद्धांलु--
शीतला सप्तमी माता मंदिर प्रागंण में प्रसादी के साथ हाट बजार,खिलौनो की दूकानों पर श्रद्धालुओं ने जमकर खरीददारी कर मेले में लगें झूले,जादूगर,सर्कस,हवाई झूलों व मौत के कुएं का खुब लुत्फ उठाया।
गेर देखने के लिए उमड़ां दर्शकों का हुजूम
कनाना मेले के दौरान दूर दराज से आएं गेर दलों की धमचक को देखने के लिए दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा। गेर की झंकार व डांडियों की खनक फाग गीतों के साथ नाचते गाते गेरियों को देखने के लिए क्षेत्र की ज्यादा संख्या में भीड़ उमड़ी। दिनभर चलें इस गेर कार्यक्रम मेेंं राजस्थान की लोक कला व संस्कृति को संजोएं आंगी बांगी गेर को देखकर दर्शक अभिभूत हो गए।
मंच बना राजनिती का अखाड़ा---
सुबह से लेकर दिनभर मेले का मंच राजनिती से रंगा नजर आया। सबसे पहले भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार कर्नल सोनाराम चौधरी ने मंच पर आकर अपनी राजनिती की और भाषण देकर अपने पक्ष में समर्थन की अपील की। इसके बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंतसिंह जसोल दोपहर मंच पर पहुंचे और अपना भाषण दिया। जसोल ने अपने संबोधन में कहा कि कुछ लोग जो पार्टियों में अवसरवादिता का फायदा उठाते है जैसे कोई कबड्डी का खेल हो। जसोल ने कर्नल सोनाराम को आड़े हाथों लेते हुए खुब खरी खोटी सुनाई। उन्होंने लोगों से अपना समर्थन देने की बात कहीं। इस दौरान मंच पर उनके समर्थकों ने नारेबाजी भी की।

जसवंत सिंह के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब,रोड़ शो कर मांगा समर्थन

बालोतरा। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह कि टिकट काटने के बाद पहली बार गृहनगर बालोतरा कि सीमा में प्रवेश पर हजारों समर्थकों ने पहुंचकर जसवंत का उत्साह के साथ स्वागत कर उनके समर्थन में नारे लगाए। जसवंत का उनके समर्थक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
खुली जीप में सवार जसवंत सिंह के साथ करीबन आठ किलोमीटर लम्बी वाहन रेली साथ थी। कद्दावर नेता जसवंत सिंह कि भाजपा द्वारा टिकट काटने के बाद निर्दलीय चुनाव लडऩे के लिए जसवंत सिंह रविवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे बाड़मेर जिले कि सरहद पर पहुंचे। जसवंत सिंह के काफिले में डोली से पचपदरा तक वाहनो का रेला लगा था । जसवंत सिंह का डोली ,सरवड़ी,कल्याणपुर,धवा ,अराबा,पटाऊ,नागाणा में भी हजारो कि संख्या में समर्थक पहुंचे। जसवंत सिंह ने कुल देवी नागणेची माता मंदिर में धोक लगाकर माता का आशीर्वाद भी लिया। यहां से सीधे कनाना होते हुए जसोल स्थित माता राणी भटियाणी के दर्शन कर अपने पैतृक निवास स्थान पर पहुंचे और वहां पर रात्रि विश्राम किया। 

कर्नल सोनाराम 25 को करेंगे नामांकन दाखिल,राजे करेंगी शिरकत

बालोतरा। भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी कर्नल सोनाराम चौधरी बाडमेर-जैसलमेर लोकसभा सीट के लिए 25 मार्च को 12.15 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे। भाजपा नगर महामंत्री नेमीचन्द माली व नगर मण्डल प्रवक्ता रोहित सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर राजस्थान की यशस्वी मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे व सांसद भुपेन्द्र यादव के साथ जिले के सभी विधायको की उपस्थिति में आदर्श स्टेडियम बाडमेर में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके पश्चात समर्थको व विशाल जनसमुह के साथ अपना पर्चा दाखिल करेंगे।
महामंत्री नेमीचन्द माली ने बताया कि बालोतरा शहर के पदाधिकारी, पार्षदगण, कार्यकर्ता सुबह 9 बजे हनुवंत सराय से बसों से रवाना होकर बाडमेर पहुंचेंगे। नगर मण्डल अध्यक्ष मदनराज चौपडा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में बाडमेर पहुंचने का आह्वान किया है। इसको लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष मेजर परबतसिंह, जिला महामंत्री गोविन्द मेघवाल, मंत्री देवीसिंह जुडिया, पचपदरा विधायक अमराराम चौधरी, सभापति महेश बी चौहान, शैतानसिंह चारण, उपसभापति रामलाल पुरोहित, आसु भाटी, गोपाल पारीक, नगर उपाध्यक्ष माणक गहलोत सहित पार्टी के कार्यकर्ता जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए है।

Saturday, 22 March 2014

जसवंतसिंह के समर्थकों ने फूंका वसुंधरा का पूतला

सोनाराम के खिलाफ की नारेबाजी
बालोतरा। पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंतसिंह को बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय क्षेत्र से टिकट नहीं देने पर स्थानीय क्षेत्र के उनके समर्थक लामबंद हो गए हैं। स्थानीय वीर दुर्गादास छात्रावास परिसर में सभा आयोजित कर उनके समर्थकों ने जसवंतसिंह जिंदाबाद के नारे लगाए तथा टिकट नहीं दिए जाने का पुरजोर विरोध किया। शनिवार शाम 4 बजे जसवंतसिंह के समर्थक एकजुट होकर स्थानिय डाक बंगले के सामने एकत्रित हुए और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर तानाशाहीं पूर्वक रवैया अपनाने का विरोध करते हुए पूतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया। समर्थकों ने कर्नल सोनाराम चौधरी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। समर्थकों ने भाजपा के वरिष्ठ व कद्दावर नेता जसवंतसिंह की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि इसका नतीजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा। उसके बाद सभा में राजपूत समाज के अलावा अन्य जाति, धर्म एवं समुदाय के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर अपने विचार व्यक्त कर जसवंतसिंह को टिकट देने की पुरजोर मांग रखी। सभी ने कहा कि अन्य किसी प्रत्याशी को स्वीकार नहीं किया जाएगा और न ही भाजपा कार्यकर्ता इसे बर्दाश्त करेंगे। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि जसवंतसिंह भाजपा केंद्रीय शीर्ष के न केवल कद्दावर नेता है, बल्कि भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक है जिनकी एकदम साफ-सुथरी, निष्पक्ष एवं बेदाग छवि है। जिनके कुशल नेतृत्व में रक्षा, विदेश एवं वित्त जैसे महत्वपूर्ण विभागों में अनेक उच्च मापदंड स्थापित किए। योजना आयोग के उपाध्यक्ष पद पर रहकर जसवंतसिंह ने कुशल प्रशासक की छाप छोड़ी। ऐसे व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति को टिकट न देना सरासर गलत एवं अन्यायपूर्ण है। इस अन्याय को किसी भी सूरत में नहीं सहा जाएगा। उपस्थिति हुजूम में करतल ध्वनि से घोषणा कि यदि जसवंतसिह निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं तो तन-मन-धन से उनके साथ रहेंगे और हर हाल में जसवंतसिंह का कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे।
पुतला फूंकते हुए जसोल के समर्थक।
बाड़मेर में भाजपा कार्यालय पर समर्थकों का कब्जा
बाड़मेर व जैसलमेर में भाजपा के जिला मुख्यालयों पर जसवंतसिंह के समर्थकों व भाजपा के कार्यकर्ताओं ने हीं ताला लगाकर कार्यालयों पर कब्जा कर जमकर नारेबाजी की।
कल भर सकते है निर्दलीय नामांकन,आज आएंगे जसोल
पूर्व मंत्री जसवंतसिंह भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर सोमवार को समर्थकों के साथ अपना निर्दलीय नामांकन भर सकते है। सूत्रों ने बताया कि रविवार को जसवंतसिंह जोधपुर से डोली होते हुए बालोतरा आएंगे। डोली ग्राम की सरहद में समर्थकों द्वारा स्वागत सत्कार किया जाएगा। रविवार शाम को जसोल स्थित अपने निवास स्थान पर रूकेंगे। यहां पर समर्थकों व कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करने के पश्चात सोमवार को अपना निर्दलीय नामांकन भर सकते है।


सनातन धर्म सभा समिति का स्नेह मिलन कार्यक्रम सम्पन्न

बालोतरा। रामजन्म महोत्सव के उपलक्ष्य में सनातन धर्म सभा समिति की बैठक एवं स्नेह मिलन कार्यक्रम शनिवार को पुरानी चोंच मंदिर में प्रात: 11 बजे महामण्डलेश्वर राघवदास महाराज व बाबूदास महाराज के सान्निध्य में एवं समिति के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। बैठक में मुख्य अतिथि इंद्रजीतसिंह सिरोही ने कहा कहा कि समाज की नजाकत को देखते हुए सनातन धर्म सभा समिति के समस्त कार्यकर्ता बंधुओं को जागरूक होकर प्रत्येक समाज के अधिक से अधिक गणमान्य नागरिकों को इस कार्यक्रम से जोडक़र इस महोत्सव को भव्य रूप से मनाया जाए। कार्यक्रम की शुरूआत ऊं कार ध्वनि, विजय महामंत्री एवं एकांत मंत्र द्वारा की गई। समिति उपाध्यक्ष उत्तमसिंह राजपुरोहित ने बताया कि रामनवमी महोत्सव के दौरान हाथी, घोड़े व मन मोहक झांकियों का प्रदर्शन भी किया जाएगा तथा पूरे शहर में हाथी पर बैठकर पुष्पवर्षा की जाएगी। बैठक में गत वर्ष विभिन्न समाज द्वारा रामनवमी कार्यक्रमों में सराहनीय सहयोग एवं झांकीयों की प्रस्तुति देने पर समिति द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। राजपुरोहित ने बताया कि आगामी बैठक 30 मार्च को सैनजी महाराज के मंदिर में आयोजित होगी।

होली चौक पर धरना 7 वें दिन भी जारी

बालोतरा। पाटोदी से थोब रोड़ पर स्थित लिम्बो की होली के चौक पर धरना 7वें दिन जारी रहा। होली के त्यौहार पर सभा पर पथराव करने वाले असामाजिक तत्वो के खिलाफ पुलिस थाना पचपदरा में नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। रमेशचन्द्र प्रजापत पाटोदी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से समाज के लोगों में रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि लिम्बा समाज ने उपखण्ड अधिकारी को अवगत भी करवा दिया कि जब तक नामजद आरोपियों को गिफ्तार नहीं किया जाता तब तक हम यहां से धरना नहीं हटायेंगे।

बिजली कंपनियों का प्रांतीय अधिवेशन जून में

बालोतरा। बालोतरा में जो.वि.वि.नि.श्र. संघ नगर उपखण्ड व गा्रमीण उपखण्ड की संयुक्त बैठक श्रमिकेश्वर महादेव मन्दिर प्रांगण में आयोजित हुई। कार्यालय मंत्री रामलाल जीनगर ने बताया कि  बैठक की अध्यक्षता वृत महामंत्री पवनकुमार परमार ने की, मुख्य अतिथि सोहनसिंह जेतमाल(प्रदेशाध्यक्ष) एवं भा.म.सं. के जिलामंत्री बी.एम.पिथाणी ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जून माह में प्रांतीय अधिवेशन औद्योगिक नगरी बालोतरा में होगा। जिसमें लगभग 10 हजार प्रतिनिधि भाग लेंगे। अधिवेशन दो दिन का होगा। जिसमें विद्युत मंत्री एवं मुख्यमंत्री को उद्घाटन एवं समापन समारोह में बुलाने हेतु प्रस्ताव रखा गया। बैठक में सोहनसिंह जेतमाल, बीएम.पिथाणी, पवनकुमार, गोरधन मूंढ, मांगीलाल सांखला, भूराराम पालीवाल, बिहारीलाल दवे, किशोर कंसारा, गौतम, ललित सोनी, जनक, चुन्नीलाल, रमेश, मीठालाल, घनश्याम दवे, आदि कर्मचारियो ने भाग लिया।

प्रजातंत्र एक्सप्रेस रथ रवाना

बालोतरा। भारत निर्वाचन आयोग एवं राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के तहत स्वीप कार्यक्रम में ‘प्रजातन्त्र एक्सप्रेस रथ‘ को उपखण्ड अधिकारी उदय भानु चारण द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में अति. ब्लॉक प्रा.शि. अधिकारी पूनमचन्द परमार, महिला एवं बाल विकास अधिकारी लच्छाराम सियाग, देवपालसिंह जुगतावत, भगवानसिंह, जयसिंह, केशाराम राजपुरोहित, दताराम खारवाल, कमलकिशार जोशी ने भाग लिया।  जसोल में आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहयोगिनी, सहायिका द्वारा रैली का आयोजन किया गया। रैली के दौरान इलेक्टाऊनिक वोटिंग मशीन के बारे में जानकारी दी। और मतदान करने के बारे में जानकारी दी। उन्होने मतदान करने की पुरी जानकारी दी। सुपरवाइजर शशि गज्जा द्वारा विचार व्यक्त किए गए।

विख्यात कनाना गेर मेला आज,शीतला माताजी को चढ़ेगा बासी भोजन

बालोतरा। शीतला सप्तमी को बालोतरा के समीपवर्ती कनाना, खण्डप व सिवाना में गेर नृत्य मेले का भव्य आयोजन होगा। इस दिन क्षेत्र के सभी लोग शीतला माता की पूजा अर्चना कर प्रसादी के रूप में ठंडा भोजन ग्रहण करेंगे। अधिकांश घरो में इस दिन चूल्हा नहीं जलाया जाता है। कनाना मेले का आयोजन ग्राम पंचायत कनाना द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया जाएगा। कनाना सरपंच गुणेशाराम चौधरी ने बताया कि मेला मैदान की तैयारियां जोरों पर है। मेले में भाग लेने वाले सभी गेर दलों के लिए पुरस्कार की व्यवस्था ग्राम पंचायत की ओर से की गई है। उन्होंने बताया कि 23 मार्च को आयोजित होने वाले इस गेर मेले में अनेक जनप्रतिनिधि भी शिरकत करेंगे।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत खंडप मुख्यालय पर स्थित श्री नागाजी महाराज की बगेची प्रांगण में भी गेर नृत्य मेला का आयोजन ग्राम पंचायत खण्डप द्वारा किया जाएगा। खण्डप सरपंच ने बताया कि मेले में बाडमेर, जालोर व पाली जिले के विभिन्न गेर दल भाग लेंगे तथा मेला आयोजन समिति द्वारा उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेला स्थल पर प्रसादी की दुकानों के साथ हाट बाजार व बच्चों के खिलौने की दुकानें भी लगाई जाएगी।
इसी तरह सिवाना ग्राम पंचायत मुख्यालय पर भी ग्राम पंचायत सिवाना द्वारा शीतला सप्तमी मेले का आयोजन किया जाएगा। कमेटी प्रवक्ता भवरू खां खोखर ने बताया कि मेले की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। मेला मैदान में सफाई व्यवस्था दुकानों व हाट बाजार की सजावट, पेयजल, बिजली व सुरक्षा व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेले में गेर नृत्य दल, चंग वादक दल भाग लेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार शीतला सप्तमी के दिन सैकड़ों महिलाएं अपने बच्चों के साथ कनाना पहुंचकर बच्चों की दीर्घ आयु व ओरी के प्रकोप से बचने के लिए प्रसादी के साथ चांदी की आंखे भी शीतला माता मंदिर में प्रतिमा पर चढाई जावेगी। इस धार्मिक मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर पूजा अर्चना भी करेंगे। रविवार को महिलाओं द्वारा शीतला माता के पूजन के लिए घरों में प्रसादी के साथ अनेक प्रकार के व्यंजन भी बनायेगी। सोमवार प्रात: सूर्य की पहली किरण निकलने से पूर्व अपने घरों में शीतला माता की पूजा अर्चना कर उनकी कथा का गुणगान के पश्चात प्रसादी के रूप में ठंडा भोजन ग्रहण करेगी।

Friday, 21 March 2014

रक्तदान कर दिया मानवता का परिचय

बालोतरा। भारतीय युवा कांग्रेस व मोम्मडन युवा ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय नाहटा अस्पताल में रक्त जांच कर मानवता के लिए रक्तदान करने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर भारतीय युवा कांग्रेस लोकसभा बाडमेर जैसलमेर महासचिव एडवोकेट फिरोज खान ने जरूरतमंद को रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया।
खान ने कहा कि मानव सेवा ही सच्ची इंसानीयत है। गंभीर पीडि़त व्यक्तियों को जरूरत होने पर उन्हें रक्तदान करना चाहिए। मुस्लिम समाज सचिव महबूब खां ने कहा कि समाज सेवा कर हमें एक-दूसरे के काम आना चाहिए। जिससे भाईचारा व प्रेम बना रहे। मोम्मडन ग्रुप के अध्यक्ष ने कहा कि हमारा कर्तव्य है समाज सेवा करना। रक्तदान सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। इस अवसर पर नसरूद्दीन सुमरो, सलीम, मनोज तिवारी, चुन्नीलाल मेघवाल, पर्वतसिंह, रविंद्र, चंचल व्यास आदि उपस्थित थे।