बालोतरा। रामजन्म महोत्सव के उपलक्ष्य में सनातन धर्म सभा समिति की बैठक एवं स्नेह मिलन कार्यक्रम शनिवार को पुरानी चोंच मंदिर में प्रात: 11 बजे महामण्डलेश्वर राघवदास महाराज व बाबूदास महाराज के सान्निध्य में एवं समिति के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। बैठक में मुख्य अतिथि इंद्रजीतसिंह सिरोही ने कहा कहा कि समाज की नजाकत को देखते हुए सनातन धर्म सभा समिति के समस्त कार्यकर्ता बंधुओं को जागरूक होकर प्रत्येक समाज के अधिक से अधिक गणमान्य नागरिकों को इस कार्यक्रम से जोडक़र इस महोत्सव को भव्य रूप से मनाया जाए। कार्यक्रम की शुरूआत ऊं कार ध्वनि, विजय महामंत्री एवं एकांत मंत्र द्वारा की गई। समिति उपाध्यक्ष उत्तमसिंह राजपुरोहित ने बताया कि रामनवमी महोत्सव के दौरान हाथी, घोड़े व मन मोहक झांकियों का प्रदर्शन भी किया जाएगा तथा पूरे शहर में हाथी पर बैठकर पुष्पवर्षा की जाएगी। बैठक में गत वर्ष विभिन्न समाज द्वारा रामनवमी कार्यक्रमों में सराहनीय सहयोग एवं झांकीयों की प्रस्तुति देने पर समिति द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। राजपुरोहित ने बताया कि आगामी बैठक 30 मार्च को सैनजी महाराज के मंदिर में आयोजित होगी।
No comments:
Post a Comment