Monday, 24 March 2014

सिवाना में शीतला माता मेला सम्पन्न

सिवाना। कस्बे में शीतला माता का मेला बडे ही हर्ष के साथ समापन हुआ। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला मैदान में शीतला माता का विशाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें दूर-दराज व आस-पास के ग्रामीण इलाक ों से हजारो लोग बडे ही उत्साह के साथ मेले मे आकर के मंदिर में धोक लगाकर क्षैत्र में खुशहाली की कामना की। और विभ्भिन गावों से आई गैर आकर्षण का केन्द्र रही।  वही रंग बिरंगी लाइटों से मेला मैदान में रोशनी की गई। वही बच्चों व बडो के साथ-साथ महिलाऐ व युवतियॉ ने भी मेले मे जमकर खरीददारी की। तथा सुबह महिलाओं ने माताजी का पूजन कर ठंडे भोजन का भोग लगाकर सारा दिन ठंडा भोजन खाया।  

No comments:

Post a Comment