बालोतरा। बालोतरा में जो.वि.वि.नि.श्र. संघ नगर उपखण्ड व गा्रमीण उपखण्ड की संयुक्त बैठक श्रमिकेश्वर महादेव मन्दिर प्रांगण में आयोजित हुई। कार्यालय मंत्री रामलाल जीनगर ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता वृत महामंत्री पवनकुमार परमार ने की, मुख्य अतिथि सोहनसिंह जेतमाल(प्रदेशाध्यक्ष) एवं भा.म.सं. के जिलामंत्री बी.एम.पिथाणी ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जून माह में प्रांतीय अधिवेशन औद्योगिक नगरी बालोतरा में होगा। जिसमें लगभग 10 हजार प्रतिनिधि भाग लेंगे। अधिवेशन दो दिन का होगा। जिसमें विद्युत मंत्री एवं मुख्यमंत्री को उद्घाटन एवं समापन समारोह में बुलाने हेतु प्रस्ताव रखा गया। बैठक में सोहनसिंह जेतमाल, बीएम.पिथाणी, पवनकुमार, गोरधन मूंढ, मांगीलाल सांखला, भूराराम पालीवाल, बिहारीलाल दवे, किशोर कंसारा, गौतम, ललित सोनी, जनक, चुन्नीलाल, रमेश, मीठालाल, घनश्याम दवे, आदि कर्मचारियो ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment