Sunday, 23 March 2014

जसवंत सिंह के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब,रोड़ शो कर मांगा समर्थन

बालोतरा। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह कि टिकट काटने के बाद पहली बार गृहनगर बालोतरा कि सीमा में प्रवेश पर हजारों समर्थकों ने पहुंचकर जसवंत का उत्साह के साथ स्वागत कर उनके समर्थन में नारे लगाए। जसवंत का उनके समर्थक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
खुली जीप में सवार जसवंत सिंह के साथ करीबन आठ किलोमीटर लम्बी वाहन रेली साथ थी। कद्दावर नेता जसवंत सिंह कि भाजपा द्वारा टिकट काटने के बाद निर्दलीय चुनाव लडऩे के लिए जसवंत सिंह रविवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे बाड़मेर जिले कि सरहद पर पहुंचे। जसवंत सिंह के काफिले में डोली से पचपदरा तक वाहनो का रेला लगा था । जसवंत सिंह का डोली ,सरवड़ी,कल्याणपुर,धवा ,अराबा,पटाऊ,नागाणा में भी हजारो कि संख्या में समर्थक पहुंचे। जसवंत सिंह ने कुल देवी नागणेची माता मंदिर में धोक लगाकर माता का आशीर्वाद भी लिया। यहां से सीधे कनाना होते हुए जसोल स्थित माता राणी भटियाणी के दर्शन कर अपने पैतृक निवास स्थान पर पहुंचे और वहां पर रात्रि विश्राम किया। 

No comments:

Post a Comment