Friday, 21 March 2014

रक्तदान कर दिया मानवता का परिचय

बालोतरा। भारतीय युवा कांग्रेस व मोम्मडन युवा ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय नाहटा अस्पताल में रक्त जांच कर मानवता के लिए रक्तदान करने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर भारतीय युवा कांग्रेस लोकसभा बाडमेर जैसलमेर महासचिव एडवोकेट फिरोज खान ने जरूरतमंद को रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया।
खान ने कहा कि मानव सेवा ही सच्ची इंसानीयत है। गंभीर पीडि़त व्यक्तियों को जरूरत होने पर उन्हें रक्तदान करना चाहिए। मुस्लिम समाज सचिव महबूब खां ने कहा कि समाज सेवा कर हमें एक-दूसरे के काम आना चाहिए। जिससे भाईचारा व प्रेम बना रहे। मोम्मडन ग्रुप के अध्यक्ष ने कहा कि हमारा कर्तव्य है समाज सेवा करना। रक्तदान सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। इस अवसर पर नसरूद्दीन सुमरो, सलीम, मनोज तिवारी, चुन्नीलाल मेघवाल, पर्वतसिंह, रविंद्र, चंचल व्यास आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment