Monday, 31 March 2014

भाजपा के नेतृत्व में लोकसभा प्रत्याशी निहालचन्द मेघवाल को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

श्रीगंगानगर- भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष अनिल बहल के नेतृत्व में आज सुबह 11 बजे संजय कौशिक की दुकान कोडा चौक, पुरानी आबादी से मिनी मायापुरी मोटर मार्केट, बस अड्डा आदि क्षेत्रों में दुकानदारों से जनसम्पर्क कर भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी निहालचन्द मेघवाल को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेतागण व कार्यकर्ता मौजूद थे, जिनमें जिला महामंत्री मनमोहन शर्मा 'मन्नूÓ, शिव स्वामी, नगर महामंत्री संजय बिश्नोई, अजय नागपाल 'सोनूÓ, भाजपा युवा नेता दीपक डुंगाबुंगा, गजेन्द्र भाटी, राधेश्याम शेरेवाला, नगर परिषद् प्रतिपक्ष नेता भरत मय्यर, गुरमीत सिंह गिल, सुरेन्द्र भांभु, हिम्मत सिंह राठौड़, विक्रम राठौड़, भगवती सोनी, अशोक धींगड़ा, कश्मीरी सिंह मांगट, पार्षद संजय कौशिक, राजीव चौधरी, गणपत बिश्नोई, छोटूराम सेवटा, रोहन वाल्मीकि, श्रवण चावला, देवेन्द्र गैरा, छोटूराम सेवटा, जेपी गौरी, रंजन जसूजा, किशोर कुमार, मक्खन वर्मा, सोनू अनेजा, राजकुमार अरोड़ा, हरबंश आहूजा, किशन सिंह, बलवीर सिंह भुल्लर, नवनीत भठेजा आदि भाजपा नेताओं ने भाजपा प्रत्याशी के लिए जनसम्पर्क किया।    

No comments:

Post a Comment