Saturday, 22 March 2014

प्रजातंत्र एक्सप्रेस रथ रवाना

बालोतरा। भारत निर्वाचन आयोग एवं राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के तहत स्वीप कार्यक्रम में ‘प्रजातन्त्र एक्सप्रेस रथ‘ को उपखण्ड अधिकारी उदय भानु चारण द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में अति. ब्लॉक प्रा.शि. अधिकारी पूनमचन्द परमार, महिला एवं बाल विकास अधिकारी लच्छाराम सियाग, देवपालसिंह जुगतावत, भगवानसिंह, जयसिंह, केशाराम राजपुरोहित, दताराम खारवाल, कमलकिशार जोशी ने भाग लिया।  जसोल में आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहयोगिनी, सहायिका द्वारा रैली का आयोजन किया गया। रैली के दौरान इलेक्टाऊनिक वोटिंग मशीन के बारे में जानकारी दी। और मतदान करने के बारे में जानकारी दी। उन्होने मतदान करने की पुरी जानकारी दी। सुपरवाइजर शशि गज्जा द्वारा विचार व्यक्त किए गए।

No comments:

Post a Comment