बालोतरा। माली समाज गेर समिति मरूधरा कला केंद्र के नेतृत्व में मालियों की बगेची उम्मेदपुरा में गेर महोत्सव का समापन समारोह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंगलवार रात्रि में आर्य वीर दल मैदान में आयोजित होगा। जिसमें पिछले 8 दिन से गेरिये लोक कला को संजोए होली फाग महोत्सव में विभिन्न वेशभूषाओं में आंगी बांगी गेर का शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। गेर महोत्सव के समापन समारोह में राजस्थान के सभी सांस्कृतिक व सभी प्रकार की गेर,अग्नी नृत्य,कालबेलिया नृत्य,तेरह ताली,बाल गेर,आंगी बांगी गेर,भवाई नृत्य के साथ,रवि बंजारा,राकेश छापरवाल,विनोद,ममता व समूचे राजस्थान के लोक कलाकार अपनी कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करेंगे। समारोह में विधायक अमराराम चौधरी,विधायक कैलाश चौधरी,पूर्व विधायक मदन प्रजापत,नगर परिषद सभापति महेश बी चौहान,उपखंड अधिकारी उदयभानू चारण शिरकत करेंगे। समापन समारोह को सफल बनाने के लिए घेवरचंद गहलोत,सिरेमल गहलोत,बाबुलाल सुंदेशा,ओमप्रकाश गहलोत,सोहन,गीलाराम परिहार,एंकर राजु भाई पंवार,भरत,राजु गहलोत,भरत सुंदेशा,पुषराज,सुरेश,सुजाराम परिहार, सहित कई कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए है। कार्यक्रम के अंत में आकर्षक रंग बिरंगी आतिशबाजी की जाएगी।
गेर महोत्सव का समापन आज
घांची समाज के तत्वाधान में श्री बाबा रामदेव गेर मंडल द्वारा द्वितीय रेल्वे क्रासिंग के समीप आयोजित सात दिवसीय गेर महोत्सव का समापन मंगलवार रात्रि में मंहत सुखरामदास महाराज व नरसिंगदासजी महाराज के सानिध्य में सम्पन्न होगा।
गेर महोत्सव का समापन आज
घांची समाज के तत्वाधान में श्री बाबा रामदेव गेर मंडल द्वारा द्वितीय रेल्वे क्रासिंग के समीप आयोजित सात दिवसीय गेर महोत्सव का समापन मंगलवार रात्रि में मंहत सुखरामदास महाराज व नरसिंगदासजी महाराज के सानिध्य में सम्पन्न होगा।
No comments:
Post a Comment