Friday, 30 May 2014

सतर्कता समिति की बैठक में 13 प्रकरणों का निस्तारण

हनुमानगढ - अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री बी.एल.मेहर$डा ने शुक्रवार  को  कलैक्ट्रेट सभाकक्ष में  आयोजित जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सर्तकता समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभागवार 21 प्रकरणों की समीक्षा कर 13 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया ।
  बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती शोभासिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रामनिवास जाट, जिला रसद अधिकारी श्री सुनील वर्मा, उपखण्ड अधिकारी हनुमानग$ढ श्री होशियार सिंह, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता श्री दीपचन्द अरोडा, नगर परिषद के अधिशाषी अभियन्ता श्री राम कुमार डूडी, तहसीलदार हनुमानगढ श्री सुरेन्द्र जाखड, रावतसर श्री भंवरलाल परिहार, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लि. जल संसाधन विभाग, सम्बन्धित विकास अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित प्रकरणों से सम्बन्धित परिवादी भी उपस्थित थे।

बकाया राशि का भुगतान शिक्षकों के बैंक खातों में जमा : सिद्घार्थ मेहरा

हनुमानगढ- शिक्षकों के 50 प्रतिशत बकाया मानदेय राशि का भुगतान उनके बैंक खातों में जमा करवाई।  जिला साक्षरता एवं सत्त शिक्षा अधिकारी श्री सिद्घार्थ मेहरा ने बताया कि साक्षर भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत सर्वे कार्य लगे शिक्षकों के 50 प्रतिशत बकाया मानदेय राशि का भुगतान उनके बैंक खातों में जमा करवा दिया गया है। उन्होने बताया कि बेसिक साक्षरता मूल्याकन परीक्षा पूरे जिले में 24 अगस्त 2014 को आयोजित करवायी जाएगी। जिला स्तर के सभी प्रेरक, ब्लॉक समन्वयकों को परीक्षा से संबंधित सभी प्रकार की तैयारियां आरम्भ  करने हेतु निर्देशित किया गया है ।

Friday, 16 May 2014

लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली जीत का मनाया जश्न

हनुमानगढ़- नगरपरिषद् उपसभापति कालूराम शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली भारी जीत का जश्न, पटाखे जलाकर, मिठाईयां बांटकर और नाच-गाकर मनाया । जंक्शन स्थित दुर्गा मन्दिर धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में कालूराम शर्मा ने कहा कि भारत की जनता ने अपना फैसला भाजपा के पक्ष में दिया है। पिछले 30 वर्षां में पहली बार कोई पार्टी प्रचण्ड बहुमत से सत्ता में आई है। जनता ने भाजपा को भारी बहुमत देकर जता दिया है कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो देश का पूर्ण रूप से विकास करवा सकती है। पार्षद उमाशंकर अरूण ने कहा कि भाजपा के राज में सभी के अच्छे दिन आने वाले हैं जिसकी शुरूआत लोकसभा चुनाव के नतीजों से शुरू हो चुकी है। इस अवसर पर पार्षद नगीना बाई, उमाशंकर अरूण, हाकम सिंह, मनोहरलाल, राजपाल नागपाल, पार्षद पति रामपाल जाटव, राजेन्द्र चौधरी, सौरभ शर्मा, सावन पाईवाल, राजन अरोड़ा, टोनी बंसल, संजय झूंथरा, राजकुमार ओझा, पवन ओझा, नरेन्द्र पुरोहित, महेन्द्र सारस्वत, राहुल शर्मा, विनोद दादरी, फतेहसिंह झाझडिय़ा, मदन खुंगर, जसवीर सिंह, प्रहलाद राय, अरूण पाहिती सहित उपस्थित अन्य भाजपा कार्यकर्ता भाजपा की जीत के जश्न में शामिल हुए।

नि:शुल्क चाय पिलाकर भाजपा की जीत की खुशी मनाई

हनुमानगढ़ - लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत की खुशी में टाऊन धानमण्डी में शुक्रवार को नमो: टी स्टाल लगाई गई। सुबह जल्दी ही भाजपा के पक्ष में रूझान आते देख दुकान नं. 59 के आगे स्थित सुरेश टी स्टाल नमो: टी स्टाल के रूप में बदल गई। यहां पर लोगो को नि:शुल्क चाय पिलाकर भाजपा की जीत की खुशी मनाई गई। टी स्टाल संचालक सुरेश कुमार ने कहा कि भाजपा के पक्ष में जनादेश आने के साथ ही अब अच्छे दिन आने की शुरूआत हो गई हैं। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार आमजन के हित में कार्य करेगी। इस उम्मीद के साथ आज नमो: टी स्टाल लगाकर जीत की खुशी मनाई गई। इस मौके पर मनीराम कारगवाल, सतीश कुमार, हंसराज, राय सिंह, बलवन्त सिंह, श्री भगवान, राधेश्याम, मोहनलाल सहित अनेकों मजदूर वर्ग के लोग मौजूद थे।

जीत का भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

चूरू - दादु भवन के पास चूरू संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा की जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया और जुलूस निकाला। कार्यकर्ताओं ने राहुल कस्वां का गर्मजोशी से स्वागत किया तथा जुलूस में शामिल पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। दादु भवन के पास भाजपा के मनोज शर्मा, रोहिताश कस्वां, रमन सेवग, संजय, दिनेश कुमार, जयप्रकाश दाधीच, मुकेश बावलिया, राधेश्याम मिस्त्री आदि ने आतिशबाजी की तथा मिष्ठान बांटकर खुशी मनाई। भारतीय मोदी आर्मी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष महेन्द्र सहारण, जावेद खान, राज कस्वां, इन्द्राज हुड्डा, रवि भाटी, लतीफ, हंसराज व धर्मवीर सहारण ने आतिशबाजी की तथा राहुल कस्वां का स्वागत किया।

चुनाव जीतने के बाद बोले मोदी, मैं जनता के सामने नतमस्तक हूं

नई दिल्ली -चुनाव जीतने के बाद नरेंद्र मोदी ने पहली बार बड़ोदरा में लोगों को संबोधित किया और सबसे पहले भारत माता की जय का नारा बुलंद किया. फिर उन्होंने कहा कि मेरी यह ख्वाहिश थी कि मैं अगर बोलूंगा, तो सबसे पहले बड़ोदरा में क्योंकि उनका हक सबसे पहले बनता है. मैं यहां आया हूं आपका धन्यवाद देने आया हूं और जनता के सामने सिर झुकाकर नमन करता हूं. मैं आपका प्यार पाकर कृतार्थ हो गया हूं.चुनाव जीतने के बाद बोले मोदी, मैं जनता के सामने नतमस्तक हूं 

प्रधानमंत्री शनिवार को देंगे इस्तीफा, देश के नाम संबोधन

नई दिल्ली- प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शनिवार दोपहर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को इस्तीफा सौंपने से पहले सुबह राष्ट्र को संबोधित करेंगे। केंद्र में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनती नजर आ रही है। निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री अंतिम बार मंत्रिमंडल की बैठक बुला कर अपने मंत्रियों के प्रति आभार प्रकट करेंगे।
उसके बाद वह राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हो जाएंगे। प्रधानमंत्री कार्यायल ने एक विज्ञप्ति में कहा,निर्वाचन आयोग द्वारा परिणामों की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री कल राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इसके बाद मंत्रिमंडल के प्रति आभार व्यक्त करेंगे। उसके बाद दोपहर को राष्ट्रपति से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपेंगे।

सचिन पायलट 1.5 लाख वोट से हारे

नई दिल्ली- लोकसभा चुनावों में राजस्थान की 25  सीटों पर बीजेपी ने परचम फहराया है। बीजेपी सभी सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, केन्द्रीय मंत्री डॉ गिरिजा व्यास भी हार गए। सचिन पायलट को अजमेर से भाजपा के सांवर लाल जाट के हाथों हार का मुंह देखना पडा। सचिन पायलट  1.5  लाख वोट से हार गए है। चूरू लोकसभा सीट पर भाजपा के राहुल कस्वां ने बसपा के अभिनेष महर्षि को शिकस्त दी। कांग्रेस उम्मीदवार प्रताप पूनियां तीसरे पायदान पर रहे। उदयपुर से अर्जुन मीणा ने कांग्रेस के रघुवीर सिंह मीणा को पटखनी दी। गंगानगर से भाजपा के निहालचंद ने कांग्रेस के मा. भंवरलाल मेघवाल को हराया। कोटा में भाजपा के ओम बिडला ने कांग्रेस के इज्यराज सिंह को हराकर विजय हासिल की। सीकर में सुमेधानंद सरस्वती ने कांग्रेस के पीएस जाट को हराया।
केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास को भाजपा के सीपी जोशी ने मात दी। इससे पहले मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि, ये जनता की जीत है। पूरे देश की जनता को इसके लिए बधाई। ये हमारे कार्यकताओं के कठिन परिश्रम का परिणाम है।

Monday, 12 May 2014

जादूगर मंगलतारा ने किया लायंस क्लब डायमण्ड का सम्मान


हनुमानगढ़- निस्वार्थ भाव से कि जा रही सेवायें हेतू जादूगर सम्राट मंगलतारा द्वारा लायंस क्लब हनुमानगढ़ डायमण्ड को सम्मानित किया गया। आशीष सिनेमा में चल रहे जादूगर सम्राट मंगलतारा के शो में क्लब के चार्टर अध्यक्ष लायन प्रदीप शेरेवाला, अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह चावला, कोषाध्यक्ष लायन नवदीप जैन ने यह सम्मान ग्रहण किया। इस अवसर पर जादूगर मंगलतारा ने क्लब द्वारा की जा रही सामाजिक गतिविधियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर लायंस क्लब हनुमानगढ़ डायमण्ड के सभी सदस्य सपरिवार उपस्थित थे। क्लब चार्टर अध्यक्ष लायन प्रदीप शेरेवाला ने जादूगर मंगलतारा के उज्जवल भविष्य की कामना की। अन्त में जादूगर मंगलतारा के पिता अजय मुजंाल ने क्लब सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

राजस्थान शिक्षक संघ ने विद्यालय एकीकरण के विरोध में व अपनी अन्य मांगों के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा

हनुमानगढ़- राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) ने विद्यालय एकीकरण के विरोध में एवं अपनी अन्य मांगों के सम्बंध में जिला मंत्री राम लुभाया तिन्ना के नेतृत्व में क्लेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मुख्य मंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सरकार से विद्यालयों के एकीकरण को तुरन्त प्रभाव से बंद करने की मांग की गई। राम लुभाया ने बताया कि विद्यालय बंद करने से हजारों बच्चे शिक्षा से वंचित हो जायेंगे। जो कि शिक्षा के अधिकार कानून का खुला उलंघन होगा।  कोषाध्यक्ष बेगराज खोथ ने बताया कि संभागीय मंत्री श्याम बाबू त्रिपाठी ने धरातलिक समिक्षा करवा कर विद्यालयों के एकीकरण की बात की है। प्रदर्शन से पूर्व शिक्षकों ने प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पास एकत्र होकर रोष प्रगट किया और सभा की सभा को जिला अध्यक्ष रामनिवास शर्मा, बलविन्द्र, प्रताप सिंह गोदारा, महेश दिल, अशोक वर्मा, ओमप्रकाश बिश्रोई, सिद्धार्थ सिहाग, भूराराम सहारण, हरीराम, घिंटाला, ओम नादेवाल, लालचन्द स्वामी आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालयों के एकीकरण से हजारों बच्चे शिक्षा से वंचित होकर निरक्षर ही रह जायेंगे। उन्होंने ने सरकार से सरकारी विद्यालयों में मूल भूत सुविधाएं उपलब्ध करवा कर नामांकण बढ़ाने की बात कही। और विद्यालयों का एकीकरण न करने की मांग एक स्वर में की। उसके पश्चात आंदोलन की रूप रेखा तय की गई। 

अस्थि एवं बधिर विकलागों को स्वावलम्बी बनाने हेतु 30 जून तक आवेदन आमंत्रित

हनुमानगढ - इण्डियन काउन्सिल ऑफ सोशल वेलफेयर, (भारतीय समाज कल्याण परिषद) वयस्क विकलांग औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र के मानद सचिव श्री ज्ञानचन्द जैन ने बताया कि परिषद द्वारा 15 से 35 वर्ष के अस्थि एवं बधिर विकलांगों को स्वावलम्बी बनाने हेतु जयपुर में गत 46 वर्षों से वयस्क विकलांग औद्यागिक प्रशिक्षण केन्द्र का संचालन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण केन्द्र में कम्प्यूटर (डी.टी.पी.) व टैली, इलैक्ट्रिकल मोटर बाईडिंग तथा कशीदाकारी ,क$ढाई व सिलाई आदि का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होने बताया कि बाहर के प्रशिक्षणार्थियों के लिए छात्रावास की सुविधा भी उपलब्ध है। 
प्रशिक्षण अवधि में छात्रावासी प्रशिक्षणार्थियों को केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत पद्घति पर मासिक वृतिका (स्टाईपेण्ड) से भोजन, आवास व रखरखाव आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।  स्थानीय (जयपुर शहर के) प्रशिक्षणार्थियों को मासिक वृतिका एवं प्रशिक्षण केन्द्र से दूरी के अनुसार सवारी भत्ता भी दिया जाएगा।  
मानद सचिव ने बताया कि कम्प्यूटर (डी.टी.पी.) व टैली हेतु न्यूनतम योग्यता 10वीं पास एवं प्रशिक्षण अवधि एक वर्ष, काशीदाकारी (क$ढाई) योग्यता पांचवीं पास एवं प्रशिक्षण अवधि एक वर्ष तथा इलैक्ट्रिकल मोटर बाईडिंग योग्यता पांचवीं पास एवं प्रशिक्षण अवधि 10 माह होगी। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा कर लेने पर प्रशिक्षणार्थियों को उनके पुनर्वास में सहायता की जाएगी।  
उन्होने बताया कि प्रशिक्षण केन्द्र का नया सत्र जुलाई 2014 से प्रारम्भ होगा। प्रवेश फार्म इण्डियन काउन्सिल ऑफ सोशल वेलफेयर, (भारतीय समाज कल्याण परिषद) वयस्क विकलांग औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र सैक्टर-6, हीरा पथ, मानसरोवर, जयपुर से नि:शुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं।  उन्होने बताया कि पूर्ण प्रवेश फार्म परिषद कार्यालय में जमा कराने की अन्तिम तिथि  30 जून 2014 है। 

गर्मी में लोगों को राहत देने के लिए पीएचईडी ने शुरू किए नियंत्रण कक्ष

हनुमानगढ - गर्मी के बढने के साथ ही लोगों को पेयजल की समस्याओं से राहत देने के लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने जिला मुख्यालय के अलावा उपखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। नियंत्रण कक्ष और उसके प्रभारी के फोन नंबर भी विभाग ने जारी किए हैं जिन पर कोई भी व्यक्ति अपने इलाके में पेयजल संबंधी समस्या को लेकर फोन कर इसकी शिकायत दर्ज करवा सकते है। जिसका निस्तारण विभाग द्वारा जल्द से जल्द किया जाएगा। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी खंड हनुमानगढ के अधिशाषी अभियंता श्री रवीन्द्रपाल सिंह ने बताया कि मुख्यालय पर स्थापित नियंत्रण कक्ष जहां सुबह 8 से रात्रि 10 बजे तक कार्य करेगा वहीं उपखंड स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में 9.30  बजे से शाम 6 बजे तक शिकायत दर्ज करवा सकेंगे।
      अधिशाषी अभियन्ता श्री रविन्द्रपाल सिंह ने बताया कि कार्यालय में स्थापित नियन्त्रण कक्ष प्रात: 8 से    रात्रि 10 बजे तक कार्यशील रहेगा। नियन्त्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 01552- 260746 एवं  प्रभारी सहायक  अभियन्ता कुलदीप शर्मा  का मोबाईल नम्बर 9461244736 है।
इसी प्रकार विभाग के अधीन उपखण्ड हनुमानगढ जंक्शन के नियन्त्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 260746 तथा प्रभारी कनिष्ठ अभियन्ता श्री भागीरथ गोदारा के मोबाईल नम्बर 94135-15947, हनुमानगढ टाऊन के नियन्त्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 230706 व प्रभारी सहायक अभियन्ता श्री धर्मपाल चाहर के मोबाईल नम्बर 9414482548, संगरिया के नियन्त्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 01499-250014 व प्रभारी सहायक अभियन्ता श्री राजेन्द्र पूनिया का मोबाईल नम्बर 9414298338 एवं कनिष्ठ अभियन्ता श्री कृष्णलाल चाहर का मोबाईल नम्बर 9414502992, टिब्बी के नियन्त्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 01539-234039 व प्रभारी सहायक अभियन्ता श्री रामलाल मित्तल के मोबाईल नम्बर 9414482342,  पीलीबंगा के नियन्त्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 01508-233143 व प्रभारी सहायक अभियन्ता श्री लालबहादुर गोदारा के मोबाईल नम्बर 9414506443 है। उन्होने बताया कि  जिला एवं उपखण्ड स्तरीय नियन्त्रण कक्ष में निर्धारित समयावधी में उपभोक्ता अपनी समस्या, शिकायत नियन्त्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर पर तथा प्रभारी अधिकारियों के मोबाईल पर भी दर्ज करवा सकते है।
                                               

Friday, 9 May 2014

बारदाने की कमी से परेशान किसानों ने प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट किया



हनुमानगढ़- पिछले कई दिनों से अपना गेहूं मण्डी में लेकर बैठे विभिन्न गावों के किसानों ने गेहूं न तुलने के विरोध में जंक्शन नई धानमण्डी में प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट किया। किसानों ने बताया कि बारदाने की कमी के चलते हमारा गेहूं तुल नहीं रहा हैं। रोड़ावाली के आमीन ने बताया कि वह अपना गेहूं पिछले सात दिनों से लेकर मण्डी में बैठा हैं। भाव लगे लगभग पांच दिन हो चुके हैं। परन्तु गेहूं भरने के लिये बारदाना नहीं हैं। जिसके कारण वह पिछले सांत दिनों से वह अपने गेहू की रखवाली के लिये सांत दिनों से मण्डी में बैठने को मजबूर हैं। 8 चक के बागअली और नंवा के ताराचन्द ने बताया कि हमारे बैठे-बैठे अधिकतर किसान भाई जो हमसे बाद में गेहू लेकर धान मण्डी में आये थे वे हमसे पहले अपना गेहू तुलवाकर जा चुके हैं। ठेकेदार व खरीद एजेन्सी द्वारा मनमानी कर अपने चहेतो को बारदाना दिया जा रहा हैं। जिससे बारदाने से वंचित किसान परेशान हैं। कुछ किसान तो बारदाना उपलब्ध नहीं होने की वजह से अपना गेहू प्राईवेट व्यापारियों को कम दाम मेें बेच चुके हैं। क्यों कि इतनी भीषण गर्मी और खराब मौसम की वजह से धानमण्डी में रूकना सम्भव नहीं हैं। और जो रूके हुये हैं उनका गेहू बरसात की वजह से खराब हो रहा हैं। इस अवसर पर आमीन, अल्लाबक् श, सुखदेव, बाघसिंह , सोहनसिंह, जसवीरसिंह, गुरचरण सिंह आदि किसान उपस्थित थे।

बसपा का पंजीकरण रद्द करने की मांग

चुनाव आयुक्त के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन


हनुमानगढ़ - आदर्श आचार सहिता का उल्लंघन करने पर बसपा पार्टी सुप्रीमों बहन मायावती एवं होशियारपुर पंजाब के भगवान सिंह चौहान के खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुए अपराधिक केस दर्ज करने, बहुजन समाज पार्टी का पंजीकरण रद्द करने एवं मिडिया ट्रैडसे के खिलाफ सज्ञान लेने की मांग को लेकर भारत स्वाभीमान ट्रस्ट एवं पतंजली योग समिति के प्रतिनिधि मण्डल ने चुनाव आयुक्त के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया हैं कि लोकतंत्र का महापर्व पूरे देश में मनाया जा रहा हैं। चुनाव आयोग के प्रत्येक पार्टी के प्रत्येक प्रत्याशी के क्रिया कलापों पर पूरी नजर रहती हैं। छहवें चरण में 30 अप्रेल 2014 को यूपी चुनाव के दिन बहन मायावती ने परम पूज्य स्वामी रामदेव को यादव जाति से सम्बोधित कर जातिवादी के राजनीति की जिसे  देश व समाज ने दलीत पिछडी जातियों ने आपस में जहर धोलने वैमनस्यता का झगड़ा आदि कराने का प्रयास किया व जातिय उन्माद फैलने से देश में आराजकता का माहौल पैदा हो गया। हमारे सविंधान में स्पष्ट लिखा हैं कि कोई जातिगत राजनीति ना करे। परन्तु बसपा पार्टी से पंजाब होशियार पुर से उम्मीदवार भगवान सिंह चौहान ने 4 मई को एक मिटिंग में कहा कि बाबा रामदेव का सर लाओ और एक करोड़ पाओ। जिसका सन्देश पूरे देश में यह जाता हैं कि पार्टी का नाम बसपा पार्टी नहीं हत्यारी पार्टी हैं। बहन मायावती ने और भगवान सिंह चौहान ने आचार सहिंता व भारतीय सविंधान का अपमान किया हैं। और कुछ गैरजिम्मेदार चैनलों में 30 अप्रेल व 4 मई को इन दोनों के बयान का सीधा प्रसारण कर औछीलोकप्रियता व चैनल की टीआरपी बढाने का प्रयास किया। प्रतिनिधी मण्डल ने इस राष्ट्र द्रोही पार्टी को जो जातिय उन्माद फैलाने हिंसा के लिये पे्ररित करने के लिये और देश को तोड़ कर राजनीति करने वाली इस पार्टी का पंजीकरण रद्द करने की मांग की। पतंजलि योग समिति के जिला अध्यक्ष सुभाष बिश्नोई, महिला जिला अध्यक्ष रेणु चौधरी, एडवोकेट नितिन छाबड़ा, देवी सिंह तेजरा, महावीर माली, मनीराम कारगवाल, मनीराम राव, कैलाश वर्मा, सुखबीर सिंह, जनकराज, कृपाराम, तनसुख राम, विद्यादेवी आदि शामिल थे।


Wednesday, 7 May 2014

स्टूडेंट पर आया टीवी एक्टर का दिल, करने लगा अश्लीलता

नई दिल्ली- एमएस सिने एंड टीवी एक्टिंग एकेडमी चलाने वाले टीवी एक्टर की करतूत तो देखिये अपनी ही स्टूडेंट पर जब दिल आ गया, तो उससे छेडछाड शुरू कर दी। यह मामला दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 7 का है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक टीवी एक्टर सुशील मान 2013  से एमएस सिने एंड टीवी एक्टिंग एकेडमी चला रहा है और पीडिता भी इसी संस्था में डिप्लोमा की छात्रा है। आरोप है कि पहली बार आरोपी ने प्यार का प्रपोज किया, लेकिन जब इंकार कर दिया तो छेडछाड शुरू कर दी। पीडिता के मुताबिक आरोपी पिछले 5 महीनों से उसके साथ अश्लील हरकतें कर रहा है। साथ टे्रनिंग के बहाने छूने की कोशिश करता है। विरोध करने पर करियर तबाह करने और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देता है। आखिरकार तंग आकर पीडिता ने थाने में मामला दर्ज करवाया।फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और बाकी छात्रों से भी इस मामले में पूछताछ कर रही है। टीवी एक्टर सुशील मान माता की चौकी (सहारा वन), देवों के देव महादेव (लाइफ ओके), जय जय जय बजरंगबली (सहारा वन), गणेश लीला (सहारा वन), दिया और बाती हम (स्टार प्लस) जैसे सीरियलों में काम कर चुका है।

राजस्थान में वाड्रा के भूमि सौदों की जांच शुरू


जयपुर- राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार ने पूर्व की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के राज्य में हुए भूमि सौदों की जांच शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने कहा, ""राज्य सरकार ने जोधपुर, ब़ाडमेर और बीकानेर के कलेक्टरों को सौदों से संबंधित सूचनाएं जुटाने और तथ्यात्मक रिपोर्ट तैयार कने का निर्देश दिया है।"" कलेक्टरों को मध्य मई तक रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है। सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी कलेक्टरों के साथ संपर्क बनाए हुए हैं और उनके कामकाज की निगरानी कर रहे हैं। आरोप है कि वाड्रा की भागीदारी वाली कंपनियों ने बीकानेर, जोधपुर और ब़ाडमेर में 2009 और 2012 के बीच हजारों एक़ड जमीन जुटाई। तत्कालीन अशोक गहलोत सरकार ने ऎसी भूमि पर सौर ऊर्जा परियोजना लगाने की घोषणा की थी। यह भी आरोप है कि जैसे ही स्थलों की घोषणा हुई कंपनियों ने ऊंची कीमतों पर भूमि बेच दी। भूपेंद्र यादव और अर्जुन मेघवाल सहित भारतीय जनता पार्टी के कई सांसदों ने वाड्रा के कथित सौदे की जांच की मांग की है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोपों को निराधार बताया है।

निशुल्क आयुर्वेदिक जांच व उपचार शिविर लगाया

हनुमानगढ़- इण्डियन हैल्थ डवल्पमैंट सोसायटी द्वारा जंक्शन वार्ड नं. 40 स्थित सिंधी धर्मशाला में निशुल्क आयुर्वेदिक जांच व उपचार शिविर लगाया गया। शिविर में वैद्य भीमसैन सारस्वा ने मरीजों की जांच कर परामर्श दिया। शिविर में लगभग 142 रोगियों की जांच कर निशुल्क दवाईयां प्रदान की गई। नैशनल लैब द्वारा मरीजों की शुगर व हिमोग्लोबीन जांच निशुल्क की गई। शिविर आयोजन में व्यापार संघ जंक्शन का भी सराहनीय सहयोग रहा है। शिविर संचालन में राजकुमार हिसारिया सोसायटी अध्यक्ष भीम बेनीवाल, जागो नारी संगठन की संयोजिका मोनिका स्ंवार, उपेन्द्र स्ंवार, अश्विनी कुमार, डा. विजेन्द्र यादव, डा. शालू चौधरी, कृष्ण सहारण, संतोष चौरसिया, मनीष बब्बर आदि का सहयोग रहा।



Saturday, 3 May 2014

नशों के खिलाफ निकाली जागरूकता रैली

हनुमानगढ़-  अकाल अकैडेमी कमरानी के बच्चों द्वारा नशों के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली का उद्देश्य आमजन व खासतौर पर युवा वर्ग में फैल रही नशे की बुराई के प्रति आमजन में जागरूकता लाकर इस बुराई को खत्म कर भारत देश को नशा मुक्त कर विकास के पथ पर अग्रसर करना हैं। यह रैली सुभाष चौक हनुमानगढ़ टाऊन से शुरू होकर हिसारिया मार्केट, लालाजी चौक, गुड़ मण्डी व धान मण्डी से होते हुए वापिस सुभाष चौक पर सम्पन्न हुई। इसके बाद हनुमानगढ़ जंक्शन के मुख्य बाजार में रैली निकालकर लोगो को नशे से दूर रहने का आह्वान किया गया। इस रैली में अकेडमी के स्टॉफ गुरविन्दर सिंह, गुरप्रीत सिंह, अमन पौर, रूपिन्द्र कौर, समन कौर सहित गुरप्रीत कौर ने अपना योगदान दिया।