Saturday, 20 December 2014

जिला स्तरीय समीक्षा समिति और जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक

हनुमानगढ- अग्रणी बैंक हनुमानगढ द्वारा शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा समिति और जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक का आयोजन किया गया।  अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री के.एम.दूडिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक के प्रबंधक श्री फूलसिंह, सभी बैंकों के हनुमानगढ जिला नियंत्रक व समन्वयक, विभिन्न विभागों के अधिकारी, परियोजना अधिकारी और नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक ने हिस्सा लिया।  रिजर्व बैंक के पबंधक श्री फूलसिंह ने जिले के बैक समन्वयकों से वार्षिक साख योजना की प्रगति की समीक्षा की और कम साख जमा अनुपात वाले बैंकों से इसे बढाने के लिए कार्य योजना बनाने और प्रायोजित ऋण पत्रावलियों का निर्धारित समयावधि में निस्तारण के निर्देश दिए। सभा अध्यक्ष ने सभी ब्लॉक स्थित रेवन्यू अधिकारियों को पेंडिंग म्यूटेशन दर्ज कर बैंकों को सहयोग करने और रोडा एक्ट में विलंब के प्रकरणों के निपटारा करने की पुष्टि करने की बात कही।
 सभा के अंत में लीड बैंक के मुख्य प्रबंधक श्री ए.के.शर्मा ने जिला प्रशासन का, बैंकों को भामाशाह योजना के माध्यम से सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही सभी बैंकर्स को जिले में उनके सर्विस एरिया में प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्ग खोले गए खातों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।  सभाध्यक्ष ने जिले में प्रधानमंत्री जनधन योजना में बैंकों द्वारा अपने सर्विस एरिया में पात्र व्यक्तियों के पूर्ण रूप से खाते खोलने पर जिला प्रशासन की ओर से धन्यवाद दिया।

सरकार अब बीपीएल परिवार के विद्यार्थियों को दे रही है रोजगार

हनुमानगढ- अब जिले के बीपीएल परिवारों के बच्चे दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत रोजगार पा सकॠगे।   राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के जिला प्रबन्धक श्री विशाल वर्मा ने बताया कि बीपीएल परिवारों के अभ्यर्थियों हेतु प्रारम्भ की गई इस योजना के तहत 55 विद्यार्थियों को बैंकिंग सेल्स रिपेजेन्टेटीव व एकाउन्ट असिसटेन्ट टेली की विधाओं में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। श्री वर्मा ने बताया कि पी.डब्ल्यू डी गेस्ट हाउस के सामने संचालित किए जा रहे केन्द्र में विद्यार्थियों को प्रशिक्षण सहयोगी संस्था  केयर एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के जरिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।  उन्होने बताया कि योजना में  विद्यार्थियों को प्रतिदिन सौ रुपए का भुगतान, अध्ययन हेतु बैग व पुस्तकॠ  सहित भोजन भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। साथ ही ट्रेनिंग के बाद उन्हें नौकरी भी दिलाई जाएगी. जो भी बीपीएल विद्यार्थी इस कोर्स को करना चाहता है वो आरएसएलडीसी के जिला कार्यालय में संपर्क कर सकता है. 45 से 60 दिन के इन कोर्सों को बीपीएल परिवार को कोई भी विद्यार्थी कर सकता है।

पंचायती धर्मशाला संगरिया में विशेष योग्यजन सहायता शिविर

हनुमानगढ- विशेष योग्यजन सहायता हेतु विशाल नि:शुल्क  एक दिवसीय शिविर संगरिया के करणी माता मंदिर के सामने पंचायती धर्मशाला में  शनिवार को  आयोजित किया जाएगा।
 जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी श्री विक्रम सिंह शेखावत ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रोटरी क्लब संगरिया एवं नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में  शनिवार को प्रात: 9 बजे से आयोजित इस शिविर में रोगियों को नि:शुल्क ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर वितरित की जाएगी।  साथ ही पोलियों विकलागों की नि:शुल्क जांच, ऑपरेशन चयनित रोगियों को निश्चित तिथि अनुसार उदयपुर ले जाकर नि:शुलक ऑपरेशन किए जाएंगे।  शिविर में आने वाले सभी विशेष योग्यजनों को  अपना आय प्रमाण पत्र एवं विकलांग प्रमाण पत्र की छायाप्रति अपने साथ लाने होंगे।  इसके अलावा यदि किसी विशेष योग्यजन के पास नि:शक्ता प्रमाण पत्र नही हो तो उसे विकलांगता दर्शाते हुए पांच फोटो, मूल निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड की फोटो प्रति अपने साथ लानी होगी ताकि संबंधित को  शिविर स्थल पर मौके पर ही लाभान्वित किया जा सके। 

जल संसाधन मंत्री डॉ रामप्रताप ने भामाशाह कार्ड का किया वितरण

हनुमानगढ-जिला प्रभारी और जल संसाधन मंत्री डॉ रामप्रताप ने शनिवार को नई खुंजा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, डब्बरवाला में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय लोगों को भामाशाह कार्ड का वितरण किया. कार्ड वितरण से पहले कार्ड के बारे में जानकारी देते हुए डॉ रामप्रताप ने कहा कि भामाशाह योजना महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए एक महत्वपू्र्ण योजना है और इस योजना के लिए मैं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का व्यक्तिगत तौर पर आभार व्यक्त करता हूं. डॉ रामप्रताप ने कहा कि मुख्यमंत्री का ये ड्रीम प्रोजेक्ट है और मुख्यमंत्री की ये शुरू से ही इच्छा थी कि महिलाओं का सशक्त बनाने वाली योजना हो..लिहाजा इस योजना को शुरू किया गया. डॉ. रामप्रताप ने देशी अंदाज में बोलते हुए कहा कि इस कार्ड के जरिए महिलाओं को इतना सशक्त किया गया है कि चाहे गेहूं में मिल रही सब्सिडी हो या पेंशन या फिर परिवार के किसी बच्चे को मिल रही छात्रवृति..सभी इस कार्ड के जरिए मिलेगी.. यानि अब महिलाओं को वास्तविक रूप में सशक्त किया गया है. घर की बुजुर्ग महिला कन ओ कार्ड रेसी तो सारा लारह लारह फिरही... कार्यक्रम में डॉ रामप्रताप ने नई खुंजा निवासी कृष्णादेवी, मधु, राजेश यादव, वर्षा गर्ग इत्यादि महिलाओं को भामाशाह कार्ड वितरित किए.
         कार्यक्रम में जिला कलेक्टर श्री पीसी किशन ने भामाशाह कार्ड की प्रंशसा करते हुए खुद का आईकार्ड निकाल कर लोगों को दिखाते हुए कहा कि भामाशाह कार्ड तो मेरे आईकार्ड से भी सुंदर बना है साथ ही कलक्टर ने कहा कि सरकारी योजना का फायदा अब इस कार्ड के जरिए मिलेगा .लिहाजा सभी महिलाओं को ये कार्ड बहुत संभाल कर रखना है. साथ ही भामाशाह योजना के बारे में विस्तृत रूप से महिलाओं को बताया.
                    कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति श्री राजकुमार हिसारिया ने कहा कि भामाशाह योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है इसका फायदा सभी को उठाना है ..कार्यक्रम में जयपुर से आए योजना विभाग के संयुक्त निदेशक श्री आर.के सिंह ने भामाशाह योजना और कार्ड के बारे में संक्षेप में जानकारी दी. कार्यक्रम में एडीएम श्री केएम दूडिया ने भी मंच संचालन करते हुए भामाशाह योजना के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए कार्ड को संभाल कर रखने का आग्रह किया . कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री डॉ रामप्रताप के अलावा जिला कलक्टर श्री पीसी किशन, एडीएम श्री केएम दू़डिया. नगर परिषद सभापति श्री राजकुमार हिसारिया, परियोजना प्रबंधक श्री रतन कुमार पारीक, नगर परिषद के एईएन  स्वामी, आईटी के एसीपी योगेद्र कुमार, समेत कई विभागों के अधिकारी-कर्मचारी औऱ स्थानीय लोग शामिल थे.

Friday, 12 December 2014

शतरंज प्रतियोगिता के प्रभागियों से 23 दिसम्बर तक आवेदन


हनुमानग - वैज्ञानिक आइजेक न्यूटन के जन्मदिवस के उपलक्ष में (25 दिसम्बर) से विभिन्न आयु वर्ग की चार दिवसीय राष्ट्र स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता जिला मुख्यालय  स्थित नैशनल पब्लिक स्कूल में  आयोजित  कि जाएगी।   
                भटनेर शतरंज विकास समिति की अध्यक्ष कुसुमाक्षी सोखल ने बताया कि भटनेर शतरंज विकास समिति एवं  जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में 25 से 28 दिसम्बर तक विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों के बीच शतरंज प्रतियोगिता हनुमानग$ जंक्शन स्थित नैशनल पब्लिक स्कूल परिसर के ऑडीटोरियम में आयोजित होगी।  सु.श्री सोखल ने बताया कि  प्रतियोगिता अल्फा, बीटा गामा क्रमश: 05 से 12 वर्ष, 12 से 16 वर्ष तथा 16 से 21 वर्ष तीन वर्ग के बीच होगी। इसमें किसी भी राज्य के इस आयु वर्ग के बच्चें  भाग ले सकेंगे। वही प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमश: 5 हजार, 3 हजार और 2 हजार रूपए नकद दिए जाएंगे। सांत्वना सहित कुल 35000 रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे। सुश्री कुसुमाक्षी ने बताया कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी को 23 दिसम्बर तक रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक होगा। रजिस्ट्रेशन फीस  एक सौ रुपए  होगी।  पुरस्कार वितरण समारोह आईजेक न्यूटन लाईब्रेरी एवं रीडिंग रूम, प्रेमनगर हनुमानग$ टाउन में आयोजित  होगा।   इस संबंध में और अधिक विस्तृत जानकारी हेतु समिति के पदाधिकारियों के मोबाईल नम्बर श्री प्रेमसिंह 09460689034, श्री राजवीरसिंह 09530201992, संजीव गोयल 09414512819, श्री सुरेन्द्र कुमार 09829888123 एवं श्री गुरूसाहब सिह 09782759927 पर भी सम्पर्क  किया जा सकता है।

Thursday, 20 November 2014

वार्ड 10 से भाजपा प्रत्याशी गुरदीप सिहं के समर्थकों का कारवां बढा

हनुमानगढ-  वार्ड 10 से  भाजपा प्रत्याशी गुरदीप सिंह बराड अपने सभी विरोधी उम्मीदवार को पछाड कर विजयी श्री की तरफ बढ़ रहे है। गुरदीप सिहं के समर्थकों का कारवां दिनो दिन बढ़ रहा है जिससे विराधीयों की हालत खराब है। जनसम्पर्क के दौरान वार्ड वासियों से विकास के नाम पर  भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आह्वान करते हुऐ गुरदीप सिंह बराड़ का जगह जगह पर स्वागत किया जा रहा है। गुरदीप सिंह बराड को जगह जगह पर फॅलों, मिठाइओं से तौलकर विभिन्न समुदायों  द्वारा समर्थन दिया जा रहा है। बुधवार को गांधीनगर में स्थित गुरूद्वारा तेग बहादुर के पीछे व आदर्श बाल निकुंज के पास गुरदीप सिंह बराड़ को वार्डवासियों  द्वारा खीर व लड्डूओं से तौला गया  गुरदीप सिंह बराड ने कहा कि  वार्ड में  किसी भी तरह की समस्या नही रहने दुगा ।  शेष रहे विकास कार्यो को प्राथमिकता से करवाऊगा और सदैव आप के बीच में रह कर आपकी सेवा करता रहूंगा।।नारायणदास बंसल, शशि कण्डा, राधे कण्डा, राकेश गुलाटी, अमरजीत सिंह, अनिल कुमार, नीलेश बवेजा, भटासिंह खलेरी, जगदीश गुलाटी, सुरजाराम, पूनम, महावीर नायक, राजकुमार, अरूण कण्डा, गुरचरण गुल्लु, बाबूसिंह, शोभाराज सहित सौकडों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व वार्ड वासी मौजूद थे ।

सुरेश धमीजा को जनसम्पर्क के दौरान मिल रहा अपार समर्थन

हनुमानगढ- वार्ड नं. 39 से भाजपा उम्मीदवार सुरेश धमीजा को जनसम्पर्क के दौरान मिल रहे अपार समर्थन से विरोधी खेमो में मायूसी छायी हुई है। धमीजा ने विकास के  नाम पर सहयोग व समर्थन की अपील वार्डवासियों से की। उन्होने कहा कि मै क्षेत्र में राजनीति करनें नहीं आपकी सेवा करने के उद्देश्य से आया हू और सदैव आपके बीच में रहकर आपकी सेवा करता रहूगंा  हम सब मिलकर वार्ड की समस्यओं का समाधान करेंगें और वार्ड 39 को विकसित वार्ड बनायेगें जनसम्पर्क के दौरान धमीजा को हर वर्ग का पूरजोर समर्थन मिल रहा है। उन्होने कहा कि वार्ड में व्याप्त समस्यओं के समाधान के  लिए पूर्व पार्षदों ने कोई प्रयास नहीं किया है उन्होने वार्ड वासियों से कहा कि अगर इस बार आपने मुझे सेवा का मौका दिया तो वार्ड की समस्याओं के लिए आपकी आवाज बनकर नगर परिषद में पुरजोर तरीके से हल करवाउगां। जनसम्पर्क के दौरान धमीजा को वार्ड वासियों द्वारा फलो व लड्डूओं से तौला गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में वार्ड वासी व समर्थक मौजूद थे।

Saturday, 13 September 2014

हमलों के विरोध में बसपा कार्यकर्ताओं ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा

हनुमानगढ़- जिले में बसपा कार्यकर्ताओं पर लगातार हो रहे हमलों के विरोध में बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष शेलेन्द्र मेघवाल के नेतृत्व में बसपा कार्यकर्ताओं ने जिला पुलिस अधीक्षक शरत कविराज को ज्ञापन सौंपा। जिला महासचिव प्रेमराज नायक ने बताया कि बसपा कार्यकर्ताओं पर राजनैतिक द्वेषता के कारण प्रभा वशाली लोग आये दिन जानलेवा हमला करके बसपा कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है जिसका ताजा उदाहरन 10 सितम्बर को गोगामेड़ी में बसपा कार्यकर्ता विकास कुम ार की दिन दिहाड़े हत्या कर दी गई। घटना हुये तीन दिन बीत जाने के पश्चात भी पुलिस अभीयुक्तों को गिरफतार नही कर पाई है जिससे बसपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश है। बसपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुये कहा कि अभीयुक्तों को जल्द से जल्द गिरफतार नही किया गया तो जिले में उग्र आन्दोलन किया जायेगा जिसकी समस् त जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। उन्होने कहा कि दलितों पर बढ रहे अन्याय व हत्याचार के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर बसपा कार्यकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मंाग की। ज्ञापन सौंपने से पूर्व जंक्शन स्थित रविदास मन्दिर में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महावीर सहजीपुरा, चेतराम शेरेका, मुन्शीराम गंाधी, देव राज, अमरसिंह मक्कासर, प्रवीण गांधी, रणवीर सिंह, कृष्ण कुमार, शंकरलाल शीला, जयनारायण शेरेका, अमरसिंह, मदन बेगड़ आदि मौजूद थे।

रंजिशवंश जानलेवा हमला करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही

हनुमानगढ़- वार्ड न. 42 निवासी प्रदीप कुमार एंव उसकी पत्नी शकुन्तला देवी पर कुछ लोगो द्वारा रंजिशवंश जानलेवा हमला करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मंाग को लेकर वार्ड निवासीयों ने जिला पुलिस अधीक्षक शरत कविराज को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि राजेश, अजय व लिखमीराम नामक व्यक्तियों ने 09 सितम्बर की रात्रि को जगसीर सिंह, प्रदीप और शकुन्तला देवी के साथ मारपीट व अभ्रद व्यवहार किया जब पुलिस को इसकी सुचना दी गई तो मौके पर पंहुची पुलिस ने आरोपीयों को गिरफतार करने की बजाय प्रदीप व प्रदीप के भाई रविन्द्र कुमार को भी उठाकर थाने ले गई और थाने में पिडि़तो के साथ मुल्जीमों जैसा व्यवहार किया। प्रदीप कुमार ने बताया कि राजेश व अजय नाई दोनो ही बदमाश प्रवृति के लोग है इनकी पैरवी दुलीचंद नायक करता है और वंह इन दोनो को बार-बार छुड़ा ले जाता है। दुलीचंद की शह पर ही दोनो व्यक्ति काफी वारदाते कर चुके है राजनैतिक पंहुच होने के कारण पुलिस भी कोई कार्यवाही इनकेखिलाफ नही कर रही है। मौहल्ले वासियो ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की मंाग पुलिस अधीक्षक से की। ज्ञापन सौंपने वालो में चाचणराम, ब लवीर सिंह, राजकुमार, रामनिवास, शिशपाल, कुलवीर सिंह, रविन्द्र कुमार आदि शामिल थे।

स्व. सुरेन्द्र सिंह शेखावत की स्मृति में रक्तदान शिविर में रक्तदान किया

हनुमानगढ़- स्व. सुरेन्द्र सिंह शेखावत की स्मृति में शनिवार को टाउन के नवजीवन नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र में चौथे मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर से पूर्व हरनाथ सिंह शेखावत, दीपेन्द्र सिंह शेखावत, सुरेन्द्र कत्याल, पुष्पेन्द्र शेखावत, राजवीर सिंह शेखावत, पूर्व सरपंच करणी सिंह राठौड़, श्रवण सिंह राठौड़, भागीरथ सिंह शेखावत, अजीत सिंह शेखावत, दलीप सिंह शेखावत आदि ने स्व. सुरेन्द्र शेखावत के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर शिविर का शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात् राजवीर सिंह शेखावत ने पहले रक्तदान के रूप में रक्तदान किया। शिविर में लगभग 325 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। श्रीगंगानगर के पुरोहित ब्लड बैंक एवं चौधरी रामधन बिश्नोई ब्लड बैंक हनुमानगढ़ की टीम ने रक्त संग्रहित किया। शिविर में दुष्यन्त चाहर, राघवेन्द्र सिंह शेखावत, निखिल शेखावत, विशाल शेखावत, अंकुश ज्याणी, अनिल चाहर आदि ने रक्तदान किया।

बाड़मेर में पत्रकारों की आवासीय कॉलोनी के लिए सोमवार से आवेदन शुरू

बाड़मेर-राजस्थान के बाड़मेर ज़िले के पत्रकारों के लिए नगर परिषद बाड़मेर आवासीय कॉलोनी की सौगात लेकर आई हैं ,सोमवार से पत्रकार कॉलोनी में प्लाट आवंटन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा रही हैं ,
सभापति उषा जैन उप सभापति चैन सिंह भाटी ,पार्षद संतोष चौधरी वरिष्ठ पत्रकार चन्दन सिंह भाटी और पूनम सिंह राठोड ने नगर परिषद में सभापति कक्ष में पत्रकारों की उपस्थिति में किया ,बाड़मेर के पत्रकारों ने नगर परिषद की इस आवासीय योजना का स्वागत किया।
इस अवसर पर सभापति उषा जैन ने कहा की लम्बे समय से पत्रकार आवासीय भूखंडों की मांग कर रहे थे उसी को ध्यान में रख नगर परिषद ने सिद्दार्थ नगर में पत्रकार आवासीय कॉलोनी बनाने का निर्णय लिया ,जिसके तहत पत्रकारों को आय वर्ग के अनुसार आवासीय भूखंड का आवंटन किया जायेगा ,उन्होंने बताया की भूखंड परिषद की नजल डरो पर आवंटी किये जायेंगे उन्होंने पत्रकारों को बधाई देते हुए कहा की पत्रकारों को इसका लाभ मिलेगावरिष्ठ पत्रकार चन्दन सिंह भाटी ने कहा की पत्रकारों के लिए स्वर्णिम दिन हे। चालीस साल बाद नगर परिषद एक बार फिर पत्रकारों को भूखंड सरकारी दर उपलब्ध करवा रही हैं ,उन्हने कहा सभी पत्रकार बंधू अपना निर्धारित आवेदन पात्र यथासमय जमा करावे ,इस अवसर पर समस्त पत्रकार उपस्थित थे।

Thursday, 4 September 2014

स्वर्णकार समाज एवं मराठा मण्डल द्वारा मनाये जा रहे गणेश महोत्सव जारी

हनुमानगढ़- जंक्शन रेलवे स्टेशन रोड़ पर स्थित बालाजी मंदिर में स्वर्णकार समाज एवं मराठा मण्डल द्वारा मनाये जा रहे गणेश महोत्सव के छठे दिन को पुरूषोत्तम सोनी और प्रेम चोटिया ने सपरिवार भगवान गणेश का पूजन करवाया। पण्डित हेमराज शास्त्री के सानिध्य में करवाये गये पूजन के दौरान आसपास का क्षेत्र 'गणपति बप्पा मौरिया जय गणेश जय गणेश देवा की चौपाईयों से गुंजायमान हो गया। यजमानों द्वारा भगवान गणेश को पटका पहनाकर विशेष पूजा अर्चना करवाई गई। समिति के रामनिवास तोसावड़ ने बताया कि महोत्सव के दौरान सुबह शाम भगवान गणेश की पूजा अर्चना व महाआरती की जाती है। 6 सितम्बर रात्रि को भगवान गणेश का विशाल जागरण करवाया जायेगा जिसमें बाहर के कलाकारों द्वारा भगवान गणेश का गुणगान किया जायेगा। 8 सितम्बर को भण्डारे के पश्चात विशाल शोभायात्रा निकालकर गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा। आरती में स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष बबलू सोनी, आत्माराम सोनी, वेद तोसावड़, विनोद चोटिया, विकास मराठा, अनिल मराठा, मोहन सोनी, सुरेन्द्र सोनी, सरदारीलाल मिढ़ा, श्रवण कुमार, नरेश पारिक, अरूण मराठा आदि ने भाग लिया। इसके पश्चात भगवान गणेश को मोदक का भोग लगाकर श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया।

नैतिक शिक्षा पर कार्यक्रम का आयोजन


हनुमानगढ़- गुरूसर स्थित टाईम्स महिला शिक्षा महाविधालय में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा नैतिक शिक्षा पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि स्वामी अविनाश जी महाराज द्वारा सद्मार्ग पर चलने व पाश्चात्य संस्कृति को त्यागकर भारतीय पुरातन संस्कृति को अपनाने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष सागरमल लड्ढा, ने भी उपस्थित छात्राध्यापिकाओं को नैतिक मुल्यों की शिक्षा दी। इस अवसर पर महाविधालय प्राचार्य सुशील महेश्वरी, संस्था सचिव गोपाल लड्ढा, स्कूल प्रिंसीपल हितेन्द्र शर्मा, विवेक शर्मा, निर्मला शर्मा, शीतल गंाधी, रचना बहल, रवि शर्मा, रूकसाना बानो आदि उपस्थित थे।  

Saturday, 30 August 2014

51 किलो लड्डूओ का भोग लगाकर गणेश महोत्सव मनाया

 हनुमानगढ - जंक्शन रेलवे ऑवरब्रिज के नीचे स्थित गणेश मन्दिर में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में भगवान गणेश को 51 किलो लड्डूओ का भोग लगाकर गणेश महोत्सव का आगाज किया गया। पण्डित चन्द्रराम शास्त्री ने बताया कि गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में गुरूवार रात्रि को विशाल जागरण का आयोजन किया गया जिसमें अमर कान्त मिश्रा एवं मोहन झां तथा स्थानीय कलाकार द्वारा भगवान गणेश का गुणगान किया गया। प्रात: आरती के साथ भगवान गणेश की वन्दना की गई और गणेश भक्तों के सहयोग से भण्डारा लगाया गया। 

फार्मासिस्ट जागृति संस्थान समिति सदस्यों के नेतृत्व में सौपा ज्ञापन


 हनुमानगढ - फार्मासिस्ट जागृति संस्थान के जिला अध्यक्ष  राजेश सैनी के नेतृत्व में समिति सदस्यों ने  फार्मेसी एक्ट 1948, ड्रग एवं कॉस्मेटिक एक्ट 1940 व 1945 के नियमों के अनुसार ही फार्मासिस्टों को  दवाओं के भण्डार व वितरण के लिए पाबन्द करवाने की मांग को लेकर  जिला कलक्टर , जिला औषधि निरीक्षक व  जिला चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन सौपने गए प्रतिनिधि मण्डल में शामिल समिति के प्रदेशाध्यक्ष सर्वेश्वर शर्मा ने बताया कि  कुछ फार्मासिस्ट द्वारा अपना ड्रग लाईसेंस मासिक किराये पर देकर स्वयं अन्य व्यवसाय में  कार्यरत हैं । उनकी अनुपस्थिति में  गैर फार्मासिस्ट मनमर्जी करते हुए बिना चिकित्सक की पर्ची के दवाईयां बेच कर आम जन के स्वास्थ्य और जीवन के साथ खिलवाड कर रहे है।  इन गैर फार्मासिस्टों द्वारा औषधि विभाग को अन्धेर में रख कर मुनाफाखोरी  एवं अवैध गोरख धन्धों का संचालन करते हुए फार्मेसी एक्ट की धज्जियां उडाई जा रही है। उन्होने जिला कलक्टर से आम जन के स्वास्थ्य और जीवन की रक्षा के लिए इन ड्रग माफियों पर कानूनी कार्रवाई कर दवा की दुकानांपर फार्मासिस्ट की उपस्थिति अनिवार्य करने की मांग की।  इस अवसर पर पवन श्रीवास्तव, प्रेम सिंह, लालचन्द, सुभाष, कल्याण सिंह दिनेश कुमार, गुरविन्द्र सिंह आदि शामिल थे ।

Friday, 22 August 2014

राजस्थान बंद का मिलाजुला असर दिखा

जयपुर- राजस्थान एडवोकेट संघर्ष समिति द्वारा न्यायपालिका में कथित भ्रष्टाचार के विरोध में और अन्य मांगों को लेकर आयोजित बंद का आज मध्याह्न दो बजे तक मिलाजुला असर रहा। हालांकि समिति ने बंद के सफल होने का दावा किया है। व्यापारिक संगठनों, निजी स्कूलों समेत अन्य कई संगठनों ने बंद को समर्थन दिया था। राजस्थान संघर्ष समिति के महासचिव संजय व्यास ने बंद को सफल बताते हुए कहा कि व्यापारिक प्रतिष्ठानों, निजी स्कूलों ने बंद रखने में समर्थन दिया है।
व्यास ने बताया कि जयपुर, जोधपुर, अजमेर समेत प्रदेश में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। उन्होंने कहा कि अगर मांग नहीं मानी गयी तो 26 अगस्त को जयपुर और जोधपुर में बेमियादी धरना देंगे और हड़ताल बददस्तूर जारी रहेगी। गौरतलब है कि एडवोकेट अपनी मांगों को लेकर गत 9 जुलाई से न्यायिक बहिष्कार कर रहे हैं। मांग पत्र को लेकर राजस्थान उच्च न्यायालय प्रशासन और संघर्ष समिति के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन बातचीत बेनतीजा रही।

Thursday, 21 August 2014

प्रधानमंत्री ने की भारी संख्या में मतदान की अपील

नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को चार राज्यों की विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए जारी मतदान में लोगों से ब़डी संख्या में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की है। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, चार राज्यों में विधानसभा की विभिन्न सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी हैं। मैं इन सीटों पर मतदाताओं से बडी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं। उपचुनाव बिहार, मध्य प्रदेश कर्नाटक तथा पंजाब में हो 

पालनहार भुगतान हेतु अध्ययन प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करें: रफीक अहमद

हनुमानगढ़ - बाल अधिकारिता एवं जिला बाल सरंक्षण इकाई के सहायक निदेशक श्री रफीक अहमद ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित पालनहार योजनान्तर्गत अभी तक पालनहारांे द्वारा अपने बच्चों के सत्रा 2014-2015 में अध्ययनरत होने के अध्ययन प्रमाण पत्र अभी तक जमा नही करवाए गए है। शहरी क्षेत्र के पालनहारों के अध्ययन प्रमाण पत्र कार्यालय सहायक निदेशक, बाल अधिकारिता एवं जिला बाल संरक्षण इकाई हनुमानगढ़ में जमा होंगे।  इसी प्रकार  ग्रामीण क्षेत्र के पालनहार संबंधित अध्ययन प्रमाण पत्र पंचायत समिति के  विकास अधिकारी को  जमा  करवाए जाएंगे।  उन्होने बताया कि अध्ययन प्रमाण पत्र संबंधित  कार्यालयों में प्राप्त नहीं होने  एवं  भुगतान में होने वाली देरी के लिए पालनहार स्वंय जिम्मेदार होंगे।

पीडित परिवार हेतु सहायता स्वीकृत

हनुमानगढ़ - जिला मजिस्टेªट श्री पी.सी.किशन ने लधु एवं सीमान्त कृषक को  आकाशिय  बिजली गिरने से हुई पशु की क्षति होने पर पीडित परिवार को 16 हजार 400 रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
तहसील टिब्बी के 22 केएनएन श्योदानपुरा निवासी, श्री गुगनराम पुत्रा मोटाराम को गाय की मृत्यु होने पर 16 हजार 400 रुपए की सहायता स्वीकृत की है। राशि का वितरण संबंधित तहसीलदार के माध्यम से  किया जाएगा।

Monday, 18 August 2014

भामाशाह योजना के लिए 19 अगस्त से सभी ब्लॉक्स में लगेंगे कैंप

हनुमानगढ- राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना भामाशाह योजना को सरकार की ओर से प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है । जिले के विभिन्न ब्लॉक्स में इस योजना के तहत19 से लेकर28 अगस्त तक ग्राम पंचायत और नगर पालिका स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जाना है ।  वहीं इस योजना को लेकर जिले भर में स्थाई शिविर का भी आयोजन किया जाएगा जो 19से 28 अगस्त तक राजकीय अवकाश को छोडकर प्रतिदिन पंचायत समिति और  नगर पालिका कार्यालय में सुबह 8 से शाम 8 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।
            भामाशाह योजना के तहत जिले के सभी ब्लॉक में दिनांक 19 और 20 अगस्त को लगने वाले दो दिवसीय शिविरों की जानकारी निम्न प्रकार है।          
             हनुमानगढ ब्लॉक में नगर परिषद की ओर से वार्ड नंबर 1 के लिए कृषि उपज मंडी रेस्ट हाउस में। वहीं हनुमानगढ पंचायत समिति की ओर से ग्राम पंचायत सतीपुरा के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में भामाशाह शिविर का आयोजन किया जाएगा।
             संगरिया ब्लॉक में नगर पालिका की ओर से जहां वार्ड नंबर 12 के लिए भामाशाह शिविर का आयोजन नगर पालिका कार्यालय में ही किया जाएगा। वहीं संगरिया पंचायत समिति की मालारामपुरा ग्राम पंचायत के लिए शिविर का आयोजन गांव में स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र में किया जाएगा।
             नोहर ब्लॉक में नगर पालिका की ओर से जहां वार्ड नंबर 1 के लिए शिविर का आयोजन लोहे वाली टंकी के पास स्थित सामुदायिक भवन में किया जाएगा वहीं नोहर पंचायत समिति की ओर से चक सरदारपुरा ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन गांव में स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र में किया जाएगा।
              भादरा ब्लॉक में नगर पालिका की ओर से वार्ड नंबर 1 के लिए शिविर का आयोजन मदरसा में किया जाएगा वहीं भादरा पंचायत समिति की ओर से बिराण ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन राजीव गांधी सेवा केन्द्र में किया जाएगा।
              पीलीबंगा ब्लॉक में नगर पालिका की ओर से वार्ड नंबर 1 के लिए शिविर का आयोजन सामुदायिक केन्द्र में किया जाएगा...वहीं पंचायत समिति की ओर से ग्राम पंचायत लिखमीसर के लिए शिविर का आयोजन राजीव गांधी सेवा केन्द्र में किया जाएगा।
              रावतसर ब्लॉक में नगर पालिका की ओर से वार्ड संख्या1 के लिए शिविर का आयोजन राजकीय उच्च पाथमिक विद्यालय, जोधावास में किया जाएगा ..वहीं रावतसर पंचायत समिति की ओर से शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत भाखरावाला के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में किया जाएगा। 
            टिब्बी ब्लॉक में टिब्बी पंचायत समिति की ओर से ग्राम पंचायत मलखेडा में शिविर का आयोजन गांव में स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र मे किया जाएगा।
 शिविरों में जाने वाले व्यक्ति खुद के पहचान के लिए नीचे दिए गए दस्तावेजों में से कोई दो दस्तावेज लेकर शिविर स्थल पर पहुंचे ताकि उनका सत्यापन किया जा सके ।   सत्यापन हेतु वैकल्पिक दस्तावेज निम्न है।  जातिप्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, 10 वीं कक्षा का प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट, राशनकार्ड, मतदाता पहचान पत्र, नरेगा जॉब कार्ड, बीपीएल कार्ड, पैन कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस, फोटो पहचान पत्र, बिजली, पानी या टेलीफोन का बिल, गैस कनेक्शन पासबुक, बैंक, किसान या पोस्ट ऑफिस चालू पासबुक, जीवन बीमा पॉलिसी, केन्द्र, राज्य या सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों द्वारा जारी वेतन स्लिप, प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट या नोटरी द्वारा सत्यापित शपथ-पत्र, आयोकर निर्धारण आदेश, सांसद, विधायक, जिला परिषद, नगर निगम, नगर पालिका, पंचायत समिति, सरपंच, वार्ड पार्षद, पटवारी, ग्राम सेवक, राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र जिसमें आवेदक का पता लिखा हो, ये सभी मान्य होंगे।
            गौरतलब है कि बीजेपी सरकार के पिछले कार्यकाल में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस योजना को अंतिम समय में लागू किया था लेकिन बाद में कांग्रेस सरकार ने इस योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। लेकिन बीजेपी ने चुनाव से पहले इस योजना को फिर से शुरू करने के लिए बाकायदा घोषणा पत्र में इसे डाला और सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस योजना को फिर से लागू करने का संकल्प लेते हुए इस योजना का खुद मॉनिटरिंग करने का निर्णय लिया है।
              इस योजना के जरिए परिवार के लिए भामाशाह कार्ड परिवार की वरिष्ठतम महिला के नाम बनेगा ताकि महिला सश्क्तिकरण का संदेश भी दिया जा सके। साथ ही विभिन्न योजनाओं के जरिए मिलने वाली सब्सिडी की राशि यानि डारेक्ट कैश भी इस कार्ड के जरिए मिल सकेगा वहीं आधार नंबर बनाने का कार्य भी इस योजना के जरिए होगा।

Thursday, 7 August 2014

मुख्यमंत्राी सहायता कोष से आश्रित को 50 हजार की राशि स्वीकृत

हनुमानगढ़ -जिला मजिस्टेªट श्री पी.सी.किशन ने पानी की डिग्गी में डुबने से हुई दुर्घटना में मृतका कल्पना पुत्राी रमेश उर्फ महेश कुम्हार निवासी, रावतसर के भाखरावाला के आश्रित पिता श्री रमेश उर्फ महेश को 50 हजार रूपए राशि स्वीकृत जारी की है। राशि का वितरण संबंधित तहसीलदार के माध्यम से  वितरित की जाएगी। 

मुख्यमंत्राी सहायता कोष से आश्रित को 50 हजार की सहायता स्वीकृत

हनुमानगढ़ - जिला मजिस्टेªट श्री पी.सी.किशन ने सड़क दुर्धटना में मृतक लालचन्द पुत्रा साहबराम नायक, निवासी  हनुमानगढ़ सुरेशिया की आश्रित माता श्रीमती मुन्नीदेवी को 50 हजार रूपए राशि स्वीकृत जारी की है। राशि का वितरण संबंधित तहसीलदार के माध्यम से  वितरित की जाएगी। 

नोहर में मेडिकोज का लाईसेंस निरस्त

हनुमानगढ़- लाईसेन्सी द्वारा रजि0 फार्मासिस्ट की सेवाए उपलब्ध नही कराने, नोटिस का जवाब प्रस्तुत नही करने  सहित विभिन्न शर्ताे का उल्लघंन पाए जाने पर नोहर के बिहाणी धर्मशाला स्थित मैसर्स बैनीवाल मेडिकोज का लाईसेंस निरस्त ।
लाईसेंस आॅथोरिटी एवं सहायक औषधि नियन्त्राक डी.एस.उप्पल ने औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए फर्म को जारी औषधि अनुज्ञा पत्रा तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। 

जण्डवाला सिखान में मेडिकल स्टोर का लाईसेंस निलम्बित

 हनुमानगढ़- लाईसेंस आॅथोरिटी एवं सहायक औषधि नियन्त्राक डी.एस.उप्पल ने लाईसेंस की विभिन्न शर्ताे का उल्लघंन पाए जाने पर तहसील संगरिया के जण्डवाला सिखान स्थित मैसर्स दीप मेडिकल स्टोर का लाईसेंस आगामी 1 से 7 अक्टूबर 2014  तक 7  दिवस के  लिए निलम्बित किया ।

Thursday, 31 July 2014

रोडवेज के निजिकरण के विरोध में आन्दोलनरत कर्मचारी संगठनों द्वारा पुतला दहन किया

 हनुमानगढ- राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे रोडवेज के निजिकरण के विरोध में आन्दोलनरत राजस्थान रोडवेज के विभिन्न कर्मचारी संगठनों द्वारा गुरुवार को मुख्यमंत्री वसुधंरा राजे का पुतला दहन किया गया। सर्वप्रथम विभिन्न कर्मचारी संगठनो के सदस्य रोडवेज डिपो में एकत्र हुए वहां से पुतले के रुप में मुख्यमंत्री वसुधंरा राजे की शव यात्रा निकालते हुए जंक्शन बस स्टेण्ड पहुचें, वहां सरकार के इस कर्मचारी विरोधी निर्णय के खिलाफ नारेबाजी की और जंक्शन भगत सिंह चौक पुतला दहन किया गया। कर्मचारी नेता नायब सिंह और फतेह सिंह झाझडिया ने कहा कि सरकार को अपने इस निर्णय को वापिस लेना होगा। इस अवसर पर कामरेेड रामेश्वर वर्मा, कामरेड रामकुमार, महावीर जोशी, पृथ्वी महला, सहीराम, रतिराम, रघुवीर खोसा, जसवंत सिंह, विनोद सहारण, गुरचरण सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में रोडवेज के कर्मचारी उपस्थित थे।


निजि शिक्षण संघ द्वारा अपनी संस्थाऐं बन्द कर कलेक्ट्रेट पर प्रर्दशन कर जिला उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

हनुमानगढ- राजस्थान विद्यालय विधेयक 2013 समाप्त करने फिस निर्धारण समिति द्वारा 2012-13 के आधार पर निर्धारित फीस के आदेश निरस्त करने, निजि शिक्षण संस्थाओं को भी सरकार की तरह प्रति विधार्थी 14000 रुपये तक फीस वृद्धि करने की छुट देने, जिन संस्थाओं की फीस 14000 से अधिक है उनके आय-व्यय ध्यान में रखते हुए न्याय संगत फीस का निर्धारण करने और प्रत्येक जिले में फीस निर्र्धारण समिति का गठन करने आदि मांगों को लेकर निजि शिक्षण संघ द्वारा अपनी संस्थाऐं बन्द कर  कलेक्ट्रेट पर प्रर्दशन कर जिला उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। संघ के प्रान्तीय उपाध्यक्ष बाबुलाल जुनेजा ने बताया कि राजस्थान विद्यालय विधेयक 2012 के कारण उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने वाली लगभग 37500 शिक्षण संस्थाओं का संचालन असंभव हो  गया है। 80 प्रतिशत निजि संस्थाऐ नाम मात्र की फीस लेकर उत्तम शिक्षा प्रदान कर गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में शिक्षा का प्रचार-प्रसार कर रही है, और राज्य सरकार द्वारा इन्ही संस्थाओं को समाप्त करने का षडयंत्र किया जा रहा है। संस्थाओं की फीस संस्था पक्ष को सुने बिना निर्धारित की जा रही है। जो नियमों और न्याय के विरुध है उन्होने इसे तानाशाही और स्वेच्छाचारित बताया। जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि हमारे द्वारा इस बारे में समिति के अध्यक्ष जस्टिस शिव कुमार शर्मा को अवगत करवाया गया और उन्हे बताया कि इस विदेह से भ्रष्टाचार बढेगा और फीस निर्धारण समिति भ्रष्टाचार का अड्डा बन जायेगी, जिसका ज्वलंत उदारण 24 जुलाई 2014 को समिति के कर्मचारी का रिश्वत लेते पकड़ा जाना है। संघ सदस्यों ने इस दमनकारी विधेयक को वापिस लेने की मांग की। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष पवन शर्मा, महावीर शर्मा, मलकीत सिंह मान, विवेक भार्गव, राजेश कुमार मिढा सहित सैकड़ो की सख्या में संघ के सदस्य मौजुद थे।

Wednesday, 30 July 2014

अध्यात्मिकता से जुडऩे पर चिकित्सा व्यवसाय में आ सकता है निखार

अबोहर - नोयडा मोड स्थित अक्षरधाम में आयोजित चिकित्सीय अध्यात्मिकता सम्मेलन में भाग लेने वाले वरिष्ठ चिकित्सक इस बात पर सहमत थे कि यदि मानव मात्र की सेवा के लिए चिकित्सा जैसे पावन व्यवसाय को अध्यात्मिकता से जोड़ दिया जाए तो लाखों लोग पहले चरण में ही रोगों से मुक्ति पा सकते हैं। सम्मेलन में दिल्ली, गुडगांव, फरीदाबाद, नोयडा आदि के सैकड़ों वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद थे।
अपोलो अस्पताल चेन्नई के अध्यक्ष डा. प्रताप सी. रैड्डी द्वारा लिखित मुख्य संभाषण इन्द्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल से आए पी. शिवकुमार ने पढ़ा। अन्य वक्ताओं में मूल चंद हार्ट अस्पताल के डाक्टर एच.के. चौपड़ा, ब्लिस पत्रिका के कार्यकारी संपादक विवेकजीवन स्वामी, राष्ट्रभाषा के विद्वान मुनिवत्सल स्वामी शामिल थे।
सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए डा. स्वामी के नाम वे विख्यात स्वंयप्रकाश स्वामी ने बताया कि बीएपीएस चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित अस्पतालों में अब तक साढ़े 43 लाख रोगियों का इलाज किया जा चुका है। अढाई लाख से ज्यादा ऑपरेशन किए गए हैं। चलते फिरते औषधालयों द्वारा दूर दराज के गांवों में लगभग 42 लाख रोगियों को राहत प्रदान की गई है। चिकित्सा शिविरों का सवा 2 लाख लोगों ने लाभ उठाया है। 40 लाख से अधिक यूनिट रक्तदान करके जरूरतमंदों की सहायता की गई है। इसके अलावा योगीजी महाराज अस्पताल अहमदाबाद में साढ़े 6 लाख से अधिक मरीजों का उपचार किया गया। जबकि लगभग 10 हजार रोगी दाखिल किए गए और 3 हजार से अधिक रोगियों के ऑपरेशन किए जा चुके हैं। अध्यक्षीय संबोधन में दिल्ली अक्षरधाम के प्रभारी आत्मास्वरूप स्वामी ने कहा कि पाश्चात्य जीवन शैली अपनाने और दिनचर्या सुव्यवस्थित न रखने के कारण देश के प्रत्येक कोने में रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। वातावरण प्रदूषण के कारण संक्रामक रोगों का फैलाव भी ज्यादा हो रहा है। एक तरफ जीवन शैली में सात्विकता लानी होगी वहीं दूसरी ओर चिकित्सा जगत से जुड़े लोगों को अध्यात्मिकता के परिवेश में रहते हुए दुखी लोगों को राहत प्रदान करने का ईमानदारी से प्रयास करना होगा। उन्होनें कहा कि पवित्रता में असीम शक्ति है और यह प्रत्येक प्राणी मात्र में समाई हुई है।

Friday, 25 July 2014

बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक 28 जुलाई को

 हनुमानगढ- विकास अनुभाग के प्रभारी ने बताया कि बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक 28 जुलाई को प्रात: 12 बजे कलैक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर श्री पी.सी.किशन की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।  उन्होने संबंधित अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित नवीनतम प्रगति की सहित बैठक में उपस्थित होने को कहा है।


न आर एच एम संबंधी चित्र प्रदर्शनी टिब्बी के ग्राम पंचायत हॉल में रविवार से

 हनुमानगढ- क्षेत्रीय प्रदर्शनी कार्यालय, विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, जयपुर के सौजन्य से राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन पर आधारित पॉच दिवसीय चित्र प्रदर्शनी 27 जुलाई 2014 से टिब्बी तहसील स्थित ग्राम पंचायत भवन प्रांगण में प्रदर्शित की जाएगी। क्षेत्रीय प्रदर्शनी कार्यालय जयपुर के सहायक प्रदर्शनी अधिकारी श्री जय सिंह ने बताया की प्रदर्शनी का उद्घाटन 27 जुलाई को प्रात:12 बजे पंचायत समिति के प्रधान एवं विकास अधिकारी  संयुक्त रुप से करेंगे।
  इस प्रदर्शनी में भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अन्र्तगत सुरक्षित मातृत्व, टीकाकरण, कन्या भ्रुण हत्या, तम्बाकू सेवन से हानि, एड्स से बचाव, रक्तदान, गर्भ निरोधक के उपाय, स्तनपान, नवजात शिशु की देखभाल सहित अन्य योजनाओं से संबंधित सूचनात्मक जानकारियों का चित्रों के माध्यम से आमजन हेतु प्रदर्शित की जाएगी। 

Tuesday, 22 July 2014

निलम्बित आईएएस मोहंती की गिरफ्तारी पर इनाम

 जयपुर- जयपुर पुलिस ने एक युवती से दुष्कर्म के आरोपी भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ निलंबित अधिकारी बीबी मोहंती की गिरफ्तारी के लिये पांच हजार रूपये का नगद इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस सहायक उपायुक्त सोडाला प्रेमदान ने आज बताया कि भगोड़ा घोषित निलंबित अधिकारी मोहंती की गिरफ्तारी के लिये किसी भी प्रकार की सूचना देने वाले को पांच हजार रूपये का नकद इनाम दिया जाएगा।
गौरतलब है कि राजस्थान के निलम्बित अधिकारी मोहंती के खिलाफ गत 25  जनवरी को एक युवती ने सिविल सेवा की तैयारी करवाने का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया था। मामला दर्ज होने के बाद से मोहंती फरार है और जयपुर की अदालत ने आरोपी को भगोड़ा घोषित कर रखा है। राज्य सरकार ने मोहंती के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद फरवरी में राजस्थान सिविल सेवा अपीलीय ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष पद से मोहंती को निलंबित कर दिया था।

अभिषेक बच्चन ने सवाई मानसिंह स्टेडियम का दौरा किया

जयपुर- बॉलिवुड ऐक्टर और कबड्डी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स टीम के मालिक अभिषेक बच्चन ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम के इंडोर स्टेडियम का दौरा किया।
बच्चन ने कबड्डी टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनकी तैयारी के बारे में जानकारी हासिल की। इस दौरान टीम के कैप्टन नवनीत गौतम और अन्य लोग मौजूद रहें।
अभिषेक बच्चन ने कहा कि कबड्डी खेल को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। यह एक अच्छा खेल है और इसे प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। बच्चन ने जयपुर पिंक पैथर्स की टीम को प्रो कबडडी लीग नीलामी के दौरान खरीदा है। जयपुर की फ्रैंचाइजी टीम बेंगलुरु बुल्स के साथ सवाई मानसिंह स्टेडियम में 20  अगस्त को मैच खेलेगी।

बिजली कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन सौपा




हनुमानगढ- राजस्थान सरकार द्वारा किए  जा रहे विद्युत वितरण निगमों  के  निजीकरण  के विरोध में  श्रीगंगानगर , हनुमानगढ जिला बिजली कर्मचारी युनियन के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण बोहरा के नेतृत्व में सैकडो बिजली कर्मचारियों ने  अधिशाषी अभियन्ता कार्यालय पर प्रदर्शन कर विरोध प्रकट किया और  अधिशाषी अभियन्ता को मुख्यमंत्री  व ऊर्जा मंत्री के नाम  ज्ञापन सौपा ।  लक्ष्मीनारायण बोहरा ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा विद्युत वितरणों का निजीकरण करने के फैसले से समस्त विद्युत श्रमिकों में भारी रोष हैं। और हर जगह पर विद्युत श्रमिको द्वारा सरकार के इस फैसले पर विरोध किया जा रहा है। उन्होने बताया कि  विद्युत वितरण निगमों को घाटा होने की मुख्य वजह कुप्रबन्धन और अधिकारियों  का भ्रष्टाचार में लिप्त होना है अगर सरकार द्वारा  विद्युत वितरण निगमों का निजी करण किया जाता है तो  निजी  कम्पनियां उपभोक्ताओं को  अपनी मर्जी की दरों पर बिजली  आपूर्ति करेंगी।  जिससे उपभोक्ताओं  का आर्थिक शो
षण तो होगा ही साथ ही साथ महगाई में भी वृद्घि होगी।  उन्होने कहा कि समस्त बिजली कर्मचारी सरकार के इस फैसले का  विरोध करते है और किसी भी सूरत में  विद्युत वितरण निगमों का निजीकरण नही होने देंगे। इस अवसर पर हंसराज पंवार, मनोज भारद्वाज, साहबराम टाक, सुरेन्द्र कुमार, विक्रम बिश्नोई, विजेन्द, जसवीर, राजेन्द्र कुमार, प्रवीण कुमार, संतोष बिश्नोई आदि कर्मचारी उपस्थित थे ।

Tuesday, 3 June 2014

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे का मंगलवार सुबह सड़क हादसे के बाद हृदय गति रुकने से निधन हो गया

नई दिल्ली- केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री और महाराष्ट्र में भाजपा का ओबीसी चेहरा माने जाने वाले गोपीनाथ मुंडे का मंगलवार सुबह सड़क हादसे के बाद हृदय गति रुकने से निधन हो गया। उन्होंने एम्स के ट्रॉमा सेंटर में सुबह करीब 7.20 बजे अंतिम सांस ली। मुंडे का अंतिम संस्कार बुधवार को उनके पैतृक गांव बीड जिले के परली में किया जाएगा।
मुंडे के निधन के कारण आज कैबिनेट की बैठक में कुछ खास फैसला नहीं लिया गया। वरिष्ठ भाजपा नेता वेंकैया नायडू ने बताया कि मुंडे को श्रद्धांजलि देने के बाद कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई। नायडू ने कहा कि मुंडे की अंतिम यात्रा में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंडे के अंतिम संस्कार में नहीं जा पाएंगे।
उधर, दिल्ली की एक अदालत ने केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की कार को टक्कर मारने के आरोप में गिरफ्तार गुरविंदर सिंह को जमानत दी। दिल्ली पुलिस ने अदालत से कहा कि खुफिया ब्यूरो और विशेष प्रकोष्ठ मामले में साजिश के पहलू की भी जांच रहे हैं।
पहली बार केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री बने 64  वर्षीय गोपीनाथ मुंडे मंगलवार सुबह करीब 6 बजे अपने आवास से मुंबई जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट निकले थे। रास्ते में लोधी कॉलोनी के पास पृथ्वीराज रोड और तुगलक रोड के बीच उनकी एसएक्स  4 कार को एक इंडिका कार ने बगल से टक्कर मार दी।
मौके पर मौजूद मुंडे के निजी सहायक और ड्राइवर ने बताया कि मुंडे कार की पिछली सीट पर बैठे थे और जैसे ही टक्कर लगी वह नीचे गिर गए और उनकी नाक में चोट लगी। इसके बाद उन्होंने पानी मांगकर पीया और खुद को अस्पताल ले जाने को कहा। करीब 6.30 उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार जब मुंडे को अस्पताल लाया गया उस समय उनकी सांस, रक्तचाप व हृदय गति रुकी हुई थी। करीब 50 मिनट की अथक कोशिश के बाद भी उन्हें सामान्य हालत में नहीं लाया जा सका और डॉक्टरों ने करीब  7.20  बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर की मानें तो उन्हें शुगर और ब्लड प्रेशर की शिकायत थी, जिसके लिए वे कुछ दवाइयां भी ले रहे थे। हादसे के बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी सांसें थम गई।
दो डॉक्टरों की टीम द्वारा शव के पोस्टमार्टम के बाद यह बताया गया कि मुंडे के शरीर पर कोई गंभीर बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए। उनकी मौत अंदरुनी चोट और उसके बाद हृदय गति रुकने से हुई है।
मुंडे के पार्थिव शरीर को एम्स से  12:30 बजे अंतिम दर्शन के लिए पार्टी मुख्यालय ले जाया गया। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, भैयाजी जोशी, राम माधव, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, अरुण जेटली, वेंकैया नायडू, वसुंधरा राजे सिंधिया, विहिप नेता अशोक सिंहल, एनसीपी नेता शरद पवार, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, लोजपा नेता रामविलास पासवान सहित कई बड़े नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की ओर से भी पुष्पगुच्छ भेजकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान वहां मौजूद मुंडे की बेटियों से प्रधानमंत्री मोदी समेत कई नेताओं ने बात की और उन्हें ढाढस बंधाया।
करीब 2:30  बजे मुंडे के पार्थिव शरीर को पार्टी मुख्यालय से एक विशेष विमान से मुंबई ले जाया गया। शव को यहां भी अंतिम दर्शन के लिए पार्टी कार्यालय में रखा जाएगा। इसके बाद बुधवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ परली में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
सरकार की ओर मुंडे के सम्मान में एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। इस दौरान सभी सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज झुके रहेंगे। तमाम सरकारी कार्यक्रम भी रद कर दिए गए हैं।
उधर, पुलिस ने बताया कि इंडिका कार को जब्त कर लिया गया है और ड्राइवर की भी गिरफ्तारी हो चुकी है। इस बीच जांच के लिए एफएसएल की टीम भी दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।
मुंडे के निधन पर किसने क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोपीनाथ मुंडे के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मेरे दोस्त और सहयोगी गोपीनाथ मुंडे जी की मौत की खबर से बहुत दुखी हूं। उनका जाना सरकार और देश के लिए बड़ी क्षति है। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम उनके परिवार के साथ हैं। मोदी ने कहा कि मुंडे जी एक जननेता थे, जो नई ऊचाइयों तक पहुंचे और बिना थके लोगों की सेवा की। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी गोपीनाथ मुंडे के निधन पर गहरा दुख जताया।
भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि मुंडे के निधन से मुझे गहरा आघात लगा है। उनका जाना पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। वहीं गोवा से सांसद व पर्यटन मंत्री श्रीपद नायक ने भी मुंडे के निधन को खासकर महाराष्ट्र में पार्टी के लिए बड़ी क्षति बताया। दूसरी ओर, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी मुंडे के निधन गहरी संवेदना व्यक्त की है।
उधर, भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने भी मुंडे के निधन को शिवसेना के लिए भी बड़ी क्षति करार दिया। पार्टी नेता संजय राउत ने कहा कि मुंडे जी बेहद मिलनसार और मृदुभाषी व्यक्ति थे। वह भाजपा-शिवसेना गठबंधन के बीच एक पुल की तरह थे।

Friday, 30 May 2014

सतर्कता समिति की बैठक में 13 प्रकरणों का निस्तारण

हनुमानगढ - अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री बी.एल.मेहर$डा ने शुक्रवार  को  कलैक्ट्रेट सभाकक्ष में  आयोजित जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सर्तकता समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभागवार 21 प्रकरणों की समीक्षा कर 13 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया ।
  बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती शोभासिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रामनिवास जाट, जिला रसद अधिकारी श्री सुनील वर्मा, उपखण्ड अधिकारी हनुमानग$ढ श्री होशियार सिंह, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता श्री दीपचन्द अरोडा, नगर परिषद के अधिशाषी अभियन्ता श्री राम कुमार डूडी, तहसीलदार हनुमानगढ श्री सुरेन्द्र जाखड, रावतसर श्री भंवरलाल परिहार, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लि. जल संसाधन विभाग, सम्बन्धित विकास अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित प्रकरणों से सम्बन्धित परिवादी भी उपस्थित थे।

बकाया राशि का भुगतान शिक्षकों के बैंक खातों में जमा : सिद्घार्थ मेहरा

हनुमानगढ- शिक्षकों के 50 प्रतिशत बकाया मानदेय राशि का भुगतान उनके बैंक खातों में जमा करवाई।  जिला साक्षरता एवं सत्त शिक्षा अधिकारी श्री सिद्घार्थ मेहरा ने बताया कि साक्षर भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत सर्वे कार्य लगे शिक्षकों के 50 प्रतिशत बकाया मानदेय राशि का भुगतान उनके बैंक खातों में जमा करवा दिया गया है। उन्होने बताया कि बेसिक साक्षरता मूल्याकन परीक्षा पूरे जिले में 24 अगस्त 2014 को आयोजित करवायी जाएगी। जिला स्तर के सभी प्रेरक, ब्लॉक समन्वयकों को परीक्षा से संबंधित सभी प्रकार की तैयारियां आरम्भ  करने हेतु निर्देशित किया गया है ।

Friday, 16 May 2014

लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली जीत का मनाया जश्न

हनुमानगढ़- नगरपरिषद् उपसभापति कालूराम शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली भारी जीत का जश्न, पटाखे जलाकर, मिठाईयां बांटकर और नाच-गाकर मनाया । जंक्शन स्थित दुर्गा मन्दिर धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में कालूराम शर्मा ने कहा कि भारत की जनता ने अपना फैसला भाजपा के पक्ष में दिया है। पिछले 30 वर्षां में पहली बार कोई पार्टी प्रचण्ड बहुमत से सत्ता में आई है। जनता ने भाजपा को भारी बहुमत देकर जता दिया है कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो देश का पूर्ण रूप से विकास करवा सकती है। पार्षद उमाशंकर अरूण ने कहा कि भाजपा के राज में सभी के अच्छे दिन आने वाले हैं जिसकी शुरूआत लोकसभा चुनाव के नतीजों से शुरू हो चुकी है। इस अवसर पर पार्षद नगीना बाई, उमाशंकर अरूण, हाकम सिंह, मनोहरलाल, राजपाल नागपाल, पार्षद पति रामपाल जाटव, राजेन्द्र चौधरी, सौरभ शर्मा, सावन पाईवाल, राजन अरोड़ा, टोनी बंसल, संजय झूंथरा, राजकुमार ओझा, पवन ओझा, नरेन्द्र पुरोहित, महेन्द्र सारस्वत, राहुल शर्मा, विनोद दादरी, फतेहसिंह झाझडिय़ा, मदन खुंगर, जसवीर सिंह, प्रहलाद राय, अरूण पाहिती सहित उपस्थित अन्य भाजपा कार्यकर्ता भाजपा की जीत के जश्न में शामिल हुए।

नि:शुल्क चाय पिलाकर भाजपा की जीत की खुशी मनाई

हनुमानगढ़ - लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत की खुशी में टाऊन धानमण्डी में शुक्रवार को नमो: टी स्टाल लगाई गई। सुबह जल्दी ही भाजपा के पक्ष में रूझान आते देख दुकान नं. 59 के आगे स्थित सुरेश टी स्टाल नमो: टी स्टाल के रूप में बदल गई। यहां पर लोगो को नि:शुल्क चाय पिलाकर भाजपा की जीत की खुशी मनाई गई। टी स्टाल संचालक सुरेश कुमार ने कहा कि भाजपा के पक्ष में जनादेश आने के साथ ही अब अच्छे दिन आने की शुरूआत हो गई हैं। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार आमजन के हित में कार्य करेगी। इस उम्मीद के साथ आज नमो: टी स्टाल लगाकर जीत की खुशी मनाई गई। इस मौके पर मनीराम कारगवाल, सतीश कुमार, हंसराज, राय सिंह, बलवन्त सिंह, श्री भगवान, राधेश्याम, मोहनलाल सहित अनेकों मजदूर वर्ग के लोग मौजूद थे।

जीत का भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

चूरू - दादु भवन के पास चूरू संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा की जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया और जुलूस निकाला। कार्यकर्ताओं ने राहुल कस्वां का गर्मजोशी से स्वागत किया तथा जुलूस में शामिल पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। दादु भवन के पास भाजपा के मनोज शर्मा, रोहिताश कस्वां, रमन सेवग, संजय, दिनेश कुमार, जयप्रकाश दाधीच, मुकेश बावलिया, राधेश्याम मिस्त्री आदि ने आतिशबाजी की तथा मिष्ठान बांटकर खुशी मनाई। भारतीय मोदी आर्मी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष महेन्द्र सहारण, जावेद खान, राज कस्वां, इन्द्राज हुड्डा, रवि भाटी, लतीफ, हंसराज व धर्मवीर सहारण ने आतिशबाजी की तथा राहुल कस्वां का स्वागत किया।

चुनाव जीतने के बाद बोले मोदी, मैं जनता के सामने नतमस्तक हूं

नई दिल्ली -चुनाव जीतने के बाद नरेंद्र मोदी ने पहली बार बड़ोदरा में लोगों को संबोधित किया और सबसे पहले भारत माता की जय का नारा बुलंद किया. फिर उन्होंने कहा कि मेरी यह ख्वाहिश थी कि मैं अगर बोलूंगा, तो सबसे पहले बड़ोदरा में क्योंकि उनका हक सबसे पहले बनता है. मैं यहां आया हूं आपका धन्यवाद देने आया हूं और जनता के सामने सिर झुकाकर नमन करता हूं. मैं आपका प्यार पाकर कृतार्थ हो गया हूं.चुनाव जीतने के बाद बोले मोदी, मैं जनता के सामने नतमस्तक हूं 

प्रधानमंत्री शनिवार को देंगे इस्तीफा, देश के नाम संबोधन

नई दिल्ली- प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शनिवार दोपहर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को इस्तीफा सौंपने से पहले सुबह राष्ट्र को संबोधित करेंगे। केंद्र में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनती नजर आ रही है। निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री अंतिम बार मंत्रिमंडल की बैठक बुला कर अपने मंत्रियों के प्रति आभार प्रकट करेंगे।
उसके बाद वह राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हो जाएंगे। प्रधानमंत्री कार्यायल ने एक विज्ञप्ति में कहा,निर्वाचन आयोग द्वारा परिणामों की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री कल राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इसके बाद मंत्रिमंडल के प्रति आभार व्यक्त करेंगे। उसके बाद दोपहर को राष्ट्रपति से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपेंगे।

सचिन पायलट 1.5 लाख वोट से हारे

नई दिल्ली- लोकसभा चुनावों में राजस्थान की 25  सीटों पर बीजेपी ने परचम फहराया है। बीजेपी सभी सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, केन्द्रीय मंत्री डॉ गिरिजा व्यास भी हार गए। सचिन पायलट को अजमेर से भाजपा के सांवर लाल जाट के हाथों हार का मुंह देखना पडा। सचिन पायलट  1.5  लाख वोट से हार गए है। चूरू लोकसभा सीट पर भाजपा के राहुल कस्वां ने बसपा के अभिनेष महर्षि को शिकस्त दी। कांग्रेस उम्मीदवार प्रताप पूनियां तीसरे पायदान पर रहे। उदयपुर से अर्जुन मीणा ने कांग्रेस के रघुवीर सिंह मीणा को पटखनी दी। गंगानगर से भाजपा के निहालचंद ने कांग्रेस के मा. भंवरलाल मेघवाल को हराया। कोटा में भाजपा के ओम बिडला ने कांग्रेस के इज्यराज सिंह को हराकर विजय हासिल की। सीकर में सुमेधानंद सरस्वती ने कांग्रेस के पीएस जाट को हराया।
केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास को भाजपा के सीपी जोशी ने मात दी। इससे पहले मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि, ये जनता की जीत है। पूरे देश की जनता को इसके लिए बधाई। ये हमारे कार्यकताओं के कठिन परिश्रम का परिणाम है।

Monday, 12 May 2014

जादूगर मंगलतारा ने किया लायंस क्लब डायमण्ड का सम्मान


हनुमानगढ़- निस्वार्थ भाव से कि जा रही सेवायें हेतू जादूगर सम्राट मंगलतारा द्वारा लायंस क्लब हनुमानगढ़ डायमण्ड को सम्मानित किया गया। आशीष सिनेमा में चल रहे जादूगर सम्राट मंगलतारा के शो में क्लब के चार्टर अध्यक्ष लायन प्रदीप शेरेवाला, अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह चावला, कोषाध्यक्ष लायन नवदीप जैन ने यह सम्मान ग्रहण किया। इस अवसर पर जादूगर मंगलतारा ने क्लब द्वारा की जा रही सामाजिक गतिविधियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर लायंस क्लब हनुमानगढ़ डायमण्ड के सभी सदस्य सपरिवार उपस्थित थे। क्लब चार्टर अध्यक्ष लायन प्रदीप शेरेवाला ने जादूगर मंगलतारा के उज्जवल भविष्य की कामना की। अन्त में जादूगर मंगलतारा के पिता अजय मुजंाल ने क्लब सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

राजस्थान शिक्षक संघ ने विद्यालय एकीकरण के विरोध में व अपनी अन्य मांगों के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा

हनुमानगढ़- राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) ने विद्यालय एकीकरण के विरोध में एवं अपनी अन्य मांगों के सम्बंध में जिला मंत्री राम लुभाया तिन्ना के नेतृत्व में क्लेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मुख्य मंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सरकार से विद्यालयों के एकीकरण को तुरन्त प्रभाव से बंद करने की मांग की गई। राम लुभाया ने बताया कि विद्यालय बंद करने से हजारों बच्चे शिक्षा से वंचित हो जायेंगे। जो कि शिक्षा के अधिकार कानून का खुला उलंघन होगा।  कोषाध्यक्ष बेगराज खोथ ने बताया कि संभागीय मंत्री श्याम बाबू त्रिपाठी ने धरातलिक समिक्षा करवा कर विद्यालयों के एकीकरण की बात की है। प्रदर्शन से पूर्व शिक्षकों ने प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पास एकत्र होकर रोष प्रगट किया और सभा की सभा को जिला अध्यक्ष रामनिवास शर्मा, बलविन्द्र, प्रताप सिंह गोदारा, महेश दिल, अशोक वर्मा, ओमप्रकाश बिश्रोई, सिद्धार्थ सिहाग, भूराराम सहारण, हरीराम, घिंटाला, ओम नादेवाल, लालचन्द स्वामी आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालयों के एकीकरण से हजारों बच्चे शिक्षा से वंचित होकर निरक्षर ही रह जायेंगे। उन्होंने ने सरकार से सरकारी विद्यालयों में मूल भूत सुविधाएं उपलब्ध करवा कर नामांकण बढ़ाने की बात कही। और विद्यालयों का एकीकरण न करने की मांग एक स्वर में की। उसके पश्चात आंदोलन की रूप रेखा तय की गई। 

अस्थि एवं बधिर विकलागों को स्वावलम्बी बनाने हेतु 30 जून तक आवेदन आमंत्रित

हनुमानगढ - इण्डियन काउन्सिल ऑफ सोशल वेलफेयर, (भारतीय समाज कल्याण परिषद) वयस्क विकलांग औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र के मानद सचिव श्री ज्ञानचन्द जैन ने बताया कि परिषद द्वारा 15 से 35 वर्ष के अस्थि एवं बधिर विकलांगों को स्वावलम्बी बनाने हेतु जयपुर में गत 46 वर्षों से वयस्क विकलांग औद्यागिक प्रशिक्षण केन्द्र का संचालन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण केन्द्र में कम्प्यूटर (डी.टी.पी.) व टैली, इलैक्ट्रिकल मोटर बाईडिंग तथा कशीदाकारी ,क$ढाई व सिलाई आदि का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होने बताया कि बाहर के प्रशिक्षणार्थियों के लिए छात्रावास की सुविधा भी उपलब्ध है। 
प्रशिक्षण अवधि में छात्रावासी प्रशिक्षणार्थियों को केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत पद्घति पर मासिक वृतिका (स्टाईपेण्ड) से भोजन, आवास व रखरखाव आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।  स्थानीय (जयपुर शहर के) प्रशिक्षणार्थियों को मासिक वृतिका एवं प्रशिक्षण केन्द्र से दूरी के अनुसार सवारी भत्ता भी दिया जाएगा।  
मानद सचिव ने बताया कि कम्प्यूटर (डी.टी.पी.) व टैली हेतु न्यूनतम योग्यता 10वीं पास एवं प्रशिक्षण अवधि एक वर्ष, काशीदाकारी (क$ढाई) योग्यता पांचवीं पास एवं प्रशिक्षण अवधि एक वर्ष तथा इलैक्ट्रिकल मोटर बाईडिंग योग्यता पांचवीं पास एवं प्रशिक्षण अवधि 10 माह होगी। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा कर लेने पर प्रशिक्षणार्थियों को उनके पुनर्वास में सहायता की जाएगी।  
उन्होने बताया कि प्रशिक्षण केन्द्र का नया सत्र जुलाई 2014 से प्रारम्भ होगा। प्रवेश फार्म इण्डियन काउन्सिल ऑफ सोशल वेलफेयर, (भारतीय समाज कल्याण परिषद) वयस्क विकलांग औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र सैक्टर-6, हीरा पथ, मानसरोवर, जयपुर से नि:शुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं।  उन्होने बताया कि पूर्ण प्रवेश फार्म परिषद कार्यालय में जमा कराने की अन्तिम तिथि  30 जून 2014 है। 

गर्मी में लोगों को राहत देने के लिए पीएचईडी ने शुरू किए नियंत्रण कक्ष

हनुमानगढ - गर्मी के बढने के साथ ही लोगों को पेयजल की समस्याओं से राहत देने के लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने जिला मुख्यालय के अलावा उपखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। नियंत्रण कक्ष और उसके प्रभारी के फोन नंबर भी विभाग ने जारी किए हैं जिन पर कोई भी व्यक्ति अपने इलाके में पेयजल संबंधी समस्या को लेकर फोन कर इसकी शिकायत दर्ज करवा सकते है। जिसका निस्तारण विभाग द्वारा जल्द से जल्द किया जाएगा। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी खंड हनुमानगढ के अधिशाषी अभियंता श्री रवीन्द्रपाल सिंह ने बताया कि मुख्यालय पर स्थापित नियंत्रण कक्ष जहां सुबह 8 से रात्रि 10 बजे तक कार्य करेगा वहीं उपखंड स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में 9.30  बजे से शाम 6 बजे तक शिकायत दर्ज करवा सकेंगे।
      अधिशाषी अभियन्ता श्री रविन्द्रपाल सिंह ने बताया कि कार्यालय में स्थापित नियन्त्रण कक्ष प्रात: 8 से    रात्रि 10 बजे तक कार्यशील रहेगा। नियन्त्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 01552- 260746 एवं  प्रभारी सहायक  अभियन्ता कुलदीप शर्मा  का मोबाईल नम्बर 9461244736 है।
इसी प्रकार विभाग के अधीन उपखण्ड हनुमानगढ जंक्शन के नियन्त्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 260746 तथा प्रभारी कनिष्ठ अभियन्ता श्री भागीरथ गोदारा के मोबाईल नम्बर 94135-15947, हनुमानगढ टाऊन के नियन्त्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 230706 व प्रभारी सहायक अभियन्ता श्री धर्मपाल चाहर के मोबाईल नम्बर 9414482548, संगरिया के नियन्त्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 01499-250014 व प्रभारी सहायक अभियन्ता श्री राजेन्द्र पूनिया का मोबाईल नम्बर 9414298338 एवं कनिष्ठ अभियन्ता श्री कृष्णलाल चाहर का मोबाईल नम्बर 9414502992, टिब्बी के नियन्त्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 01539-234039 व प्रभारी सहायक अभियन्ता श्री रामलाल मित्तल के मोबाईल नम्बर 9414482342,  पीलीबंगा के नियन्त्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 01508-233143 व प्रभारी सहायक अभियन्ता श्री लालबहादुर गोदारा के मोबाईल नम्बर 9414506443 है। उन्होने बताया कि  जिला एवं उपखण्ड स्तरीय नियन्त्रण कक्ष में निर्धारित समयावधी में उपभोक्ता अपनी समस्या, शिकायत नियन्त्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर पर तथा प्रभारी अधिकारियों के मोबाईल पर भी दर्ज करवा सकते है।
                                               

Friday, 9 May 2014

बारदाने की कमी से परेशान किसानों ने प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट किया



हनुमानगढ़- पिछले कई दिनों से अपना गेहूं मण्डी में लेकर बैठे विभिन्न गावों के किसानों ने गेहूं न तुलने के विरोध में जंक्शन नई धानमण्डी में प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट किया। किसानों ने बताया कि बारदाने की कमी के चलते हमारा गेहूं तुल नहीं रहा हैं। रोड़ावाली के आमीन ने बताया कि वह अपना गेहूं पिछले सात दिनों से लेकर मण्डी में बैठा हैं। भाव लगे लगभग पांच दिन हो चुके हैं। परन्तु गेहूं भरने के लिये बारदाना नहीं हैं। जिसके कारण वह पिछले सांत दिनों से वह अपने गेहू की रखवाली के लिये सांत दिनों से मण्डी में बैठने को मजबूर हैं। 8 चक के बागअली और नंवा के ताराचन्द ने बताया कि हमारे बैठे-बैठे अधिकतर किसान भाई जो हमसे बाद में गेहू लेकर धान मण्डी में आये थे वे हमसे पहले अपना गेहू तुलवाकर जा चुके हैं। ठेकेदार व खरीद एजेन्सी द्वारा मनमानी कर अपने चहेतो को बारदाना दिया जा रहा हैं। जिससे बारदाने से वंचित किसान परेशान हैं। कुछ किसान तो बारदाना उपलब्ध नहीं होने की वजह से अपना गेहू प्राईवेट व्यापारियों को कम दाम मेें बेच चुके हैं। क्यों कि इतनी भीषण गर्मी और खराब मौसम की वजह से धानमण्डी में रूकना सम्भव नहीं हैं। और जो रूके हुये हैं उनका गेहू बरसात की वजह से खराब हो रहा हैं। इस अवसर पर आमीन, अल्लाबक् श, सुखदेव, बाघसिंह , सोहनसिंह, जसवीरसिंह, गुरचरण सिंह आदि किसान उपस्थित थे।

बसपा का पंजीकरण रद्द करने की मांग

चुनाव आयुक्त के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन


हनुमानगढ़ - आदर्श आचार सहिता का उल्लंघन करने पर बसपा पार्टी सुप्रीमों बहन मायावती एवं होशियारपुर पंजाब के भगवान सिंह चौहान के खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुए अपराधिक केस दर्ज करने, बहुजन समाज पार्टी का पंजीकरण रद्द करने एवं मिडिया ट्रैडसे के खिलाफ सज्ञान लेने की मांग को लेकर भारत स्वाभीमान ट्रस्ट एवं पतंजली योग समिति के प्रतिनिधि मण्डल ने चुनाव आयुक्त के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया हैं कि लोकतंत्र का महापर्व पूरे देश में मनाया जा रहा हैं। चुनाव आयोग के प्रत्येक पार्टी के प्रत्येक प्रत्याशी के क्रिया कलापों पर पूरी नजर रहती हैं। छहवें चरण में 30 अप्रेल 2014 को यूपी चुनाव के दिन बहन मायावती ने परम पूज्य स्वामी रामदेव को यादव जाति से सम्बोधित कर जातिवादी के राजनीति की जिसे  देश व समाज ने दलीत पिछडी जातियों ने आपस में जहर धोलने वैमनस्यता का झगड़ा आदि कराने का प्रयास किया व जातिय उन्माद फैलने से देश में आराजकता का माहौल पैदा हो गया। हमारे सविंधान में स्पष्ट लिखा हैं कि कोई जातिगत राजनीति ना करे। परन्तु बसपा पार्टी से पंजाब होशियार पुर से उम्मीदवार भगवान सिंह चौहान ने 4 मई को एक मिटिंग में कहा कि बाबा रामदेव का सर लाओ और एक करोड़ पाओ। जिसका सन्देश पूरे देश में यह जाता हैं कि पार्टी का नाम बसपा पार्टी नहीं हत्यारी पार्टी हैं। बहन मायावती ने और भगवान सिंह चौहान ने आचार सहिंता व भारतीय सविंधान का अपमान किया हैं। और कुछ गैरजिम्मेदार चैनलों में 30 अप्रेल व 4 मई को इन दोनों के बयान का सीधा प्रसारण कर औछीलोकप्रियता व चैनल की टीआरपी बढाने का प्रयास किया। प्रतिनिधी मण्डल ने इस राष्ट्र द्रोही पार्टी को जो जातिय उन्माद फैलाने हिंसा के लिये पे्ररित करने के लिये और देश को तोड़ कर राजनीति करने वाली इस पार्टी का पंजीकरण रद्द करने की मांग की। पतंजलि योग समिति के जिला अध्यक्ष सुभाष बिश्नोई, महिला जिला अध्यक्ष रेणु चौधरी, एडवोकेट नितिन छाबड़ा, देवी सिंह तेजरा, महावीर माली, मनीराम कारगवाल, मनीराम राव, कैलाश वर्मा, सुखबीर सिंह, जनकराज, कृपाराम, तनसुख राम, विद्यादेवी आदि शामिल थे।


Wednesday, 7 May 2014

स्टूडेंट पर आया टीवी एक्टर का दिल, करने लगा अश्लीलता

नई दिल्ली- एमएस सिने एंड टीवी एक्टिंग एकेडमी चलाने वाले टीवी एक्टर की करतूत तो देखिये अपनी ही स्टूडेंट पर जब दिल आ गया, तो उससे छेडछाड शुरू कर दी। यह मामला दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 7 का है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक टीवी एक्टर सुशील मान 2013  से एमएस सिने एंड टीवी एक्टिंग एकेडमी चला रहा है और पीडिता भी इसी संस्था में डिप्लोमा की छात्रा है। आरोप है कि पहली बार आरोपी ने प्यार का प्रपोज किया, लेकिन जब इंकार कर दिया तो छेडछाड शुरू कर दी। पीडिता के मुताबिक आरोपी पिछले 5 महीनों से उसके साथ अश्लील हरकतें कर रहा है। साथ टे्रनिंग के बहाने छूने की कोशिश करता है। विरोध करने पर करियर तबाह करने और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देता है। आखिरकार तंग आकर पीडिता ने थाने में मामला दर्ज करवाया।फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और बाकी छात्रों से भी इस मामले में पूछताछ कर रही है। टीवी एक्टर सुशील मान माता की चौकी (सहारा वन), देवों के देव महादेव (लाइफ ओके), जय जय जय बजरंगबली (सहारा वन), गणेश लीला (सहारा वन), दिया और बाती हम (स्टार प्लस) जैसे सीरियलों में काम कर चुका है।

राजस्थान में वाड्रा के भूमि सौदों की जांच शुरू


जयपुर- राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार ने पूर्व की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के राज्य में हुए भूमि सौदों की जांच शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने कहा, ""राज्य सरकार ने जोधपुर, ब़ाडमेर और बीकानेर के कलेक्टरों को सौदों से संबंधित सूचनाएं जुटाने और तथ्यात्मक रिपोर्ट तैयार कने का निर्देश दिया है।"" कलेक्टरों को मध्य मई तक रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है। सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी कलेक्टरों के साथ संपर्क बनाए हुए हैं और उनके कामकाज की निगरानी कर रहे हैं। आरोप है कि वाड्रा की भागीदारी वाली कंपनियों ने बीकानेर, जोधपुर और ब़ाडमेर में 2009 और 2012 के बीच हजारों एक़ड जमीन जुटाई। तत्कालीन अशोक गहलोत सरकार ने ऎसी भूमि पर सौर ऊर्जा परियोजना लगाने की घोषणा की थी। यह भी आरोप है कि जैसे ही स्थलों की घोषणा हुई कंपनियों ने ऊंची कीमतों पर भूमि बेच दी। भूपेंद्र यादव और अर्जुन मेघवाल सहित भारतीय जनता पार्टी के कई सांसदों ने वाड्रा के कथित सौदे की जांच की मांग की है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोपों को निराधार बताया है।

निशुल्क आयुर्वेदिक जांच व उपचार शिविर लगाया

हनुमानगढ़- इण्डियन हैल्थ डवल्पमैंट सोसायटी द्वारा जंक्शन वार्ड नं. 40 स्थित सिंधी धर्मशाला में निशुल्क आयुर्वेदिक जांच व उपचार शिविर लगाया गया। शिविर में वैद्य भीमसैन सारस्वा ने मरीजों की जांच कर परामर्श दिया। शिविर में लगभग 142 रोगियों की जांच कर निशुल्क दवाईयां प्रदान की गई। नैशनल लैब द्वारा मरीजों की शुगर व हिमोग्लोबीन जांच निशुल्क की गई। शिविर आयोजन में व्यापार संघ जंक्शन का भी सराहनीय सहयोग रहा है। शिविर संचालन में राजकुमार हिसारिया सोसायटी अध्यक्ष भीम बेनीवाल, जागो नारी संगठन की संयोजिका मोनिका स्ंवार, उपेन्द्र स्ंवार, अश्विनी कुमार, डा. विजेन्द्र यादव, डा. शालू चौधरी, कृष्ण सहारण, संतोष चौरसिया, मनीष बब्बर आदि का सहयोग रहा।



Saturday, 3 May 2014

नशों के खिलाफ निकाली जागरूकता रैली

हनुमानगढ़-  अकाल अकैडेमी कमरानी के बच्चों द्वारा नशों के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली का उद्देश्य आमजन व खासतौर पर युवा वर्ग में फैल रही नशे की बुराई के प्रति आमजन में जागरूकता लाकर इस बुराई को खत्म कर भारत देश को नशा मुक्त कर विकास के पथ पर अग्रसर करना हैं। यह रैली सुभाष चौक हनुमानगढ़ टाऊन से शुरू होकर हिसारिया मार्केट, लालाजी चौक, गुड़ मण्डी व धान मण्डी से होते हुए वापिस सुभाष चौक पर सम्पन्न हुई। इसके बाद हनुमानगढ़ जंक्शन के मुख्य बाजार में रैली निकालकर लोगो को नशे से दूर रहने का आह्वान किया गया। इस रैली में अकेडमी के स्टॉफ गुरविन्दर सिंह, गुरप्रीत सिंह, अमन पौर, रूपिन्द्र कौर, समन कौर सहित गुरप्रीत कौर ने अपना योगदान दिया।


Saturday, 19 April 2014

वसुंधरा बीमार,नहीं कर पाई चुनाव प्रचार


धौलपुर- प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बीमार हो गई हैं और इसके चलते शुक्रवार को भाजपा की तीन रैलियों में शामिल नहीं हो पाई। इससे राजस्थान में लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण से पहले प्रदेश भाजपा को झटका लगा है।बीमारी के कारण वसुंधरा शुक्रवार को खेडली, गंगापुरसिटी और मण्डरायल में चुनाव सभाओं को सम्बोधित नहीं कर पाई। चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
वसुंधरा गुरूवार दोपहर झालावाड में मतदान करनेके बाद हेलिकाप्टर से यहां पहुंची थीं। इसके बाद वह भाजपा के किसी भी कार्यकर्ता से नहीं मिली। राजस्थान में दूसरे चरण के चुनावों के तहत  5 सीटों पर 24 अप्रेल को चुनाव होंगे।

रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी


जयपुर- राजस्थान के सात रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जयपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, अलवर, कोटा और अजमेर रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है। रेलवे सुरक्षा बल के कमाण्डेंट एस.बी.गोस्वामी ने बताया कि पंजाब के फिरोजपुर के स्टेशन मास्टर को पिछले दिनों एक धमकी भरा पत्र मिला था, जिसमें एक आतंकी संगठन से जुड़े व्यक्ति के हवाले से राजस्थान के सात रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी लिखी हुई थी।
उन्होंने बताया कि पत्र मिलने के बाद स्टेशनों पर अलर्ट घोषित कर दिया गया। धमकी देने वाले आतंकी संगठन का नाम बताने से इंकार करते हुए उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है। राजस्थान पुलिस ने भी अपने स्तर पर सुरक्षा बढ़ाने हुए सीआईडी को भी निगरानी के लिए कहा है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय से भी राज्य पुलिस सम्पर्क में है।

Tuesday, 15 April 2014

5 वर्ष में राजनीति को साफ-सुथरा बनाने का लिया संकल्प-मोदी

नई दिल्ली-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पांच वर्ष के भीतर राजनीति साफ-सुथरा बनाने का संकल्प लिया। मोदी ने कहा कि यदि देश की जनता उन्हें सत्ता सौंपती है तो वह बिना किसी भेदभाव के आपराधिक पृष्ठभूमि वाले सभी नेताओं को जेल में डाल देंगे।
मोदी ने 3डी तकनीक के जरिए दूसरी बार 15  राज्यों में 100   स्थानों पर एकसाथ जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा, ""आजकल अपराधियों को राजनीति में प्रवेश करने से रोकने पर काफी चर्चा हो रही है। मेरे पास इसका उपाय है और मैं देश की राजनीति को स्वच्छ बनाने का संकल्प लेता हूं...मुझे बस इस देश की जनता का साथ चाहिए।""
मोदी ने कहा कि वह सर्वोच्चा न्यायालय की निगरानी में विशेष अदालतें गठित करेंगे, तथा देश के सभी पार्षदों, पंचायत अध्यक्षों, विधायकों एवं सांसदों की इन अदालतों द्वारा जांच करवाई जाएगी। आपराधिक पृष्ठभूमि का पाए जाने वाले जनप्रतिनिधियों पर तय समय के भीतर मुकदमा चलाया जाएगा।
मोदी ने आगे कहा, ""मैं वादा करता हूं कि इसमें कोई भेदभाव नहीं बरता जाएगा, तथा मैं अपराधी पाए गए अपने दल के नेता को भी सजा दिलाने में हिचकूंगा नहीं।

सत्ता नहीं, व्यवस्था परिवर्तन के लिए मैदान में - डॉ. बावरी

 श्रीगंगानगर-: आम आदमी पार्टी के श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी डॉ. बालकृष्ण बावरी ने मंगलवार को श्रीकरणपुर शहर में रोड शो कर आम आदमी से वोट देने की अपील की। इस बीच नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए डॉ. बावरी ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार व महंगाई से आम व्यक्ति परेशान है, इसलिए एक अच्छे व्यक्ति को संसद में भेजकर देश के उत्थान व विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंवे। डॉ. बावरी ने कहा कि वे लोकसभा का चुनाव सत्ता के लिए नहीं, व्यवस्था में बदलाव के लिए लड़ रहे हैं। इसमें आम व्यक्ति की भागीदारी जरूरी है। करणपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डॉ. बावरी का भव्य स्वागत किया। इस दौरान इनके साथ डॉ. जगदीश कुमार, बलदेव सिंह, प्रहलाद राय, भागीरथ, मोहित कुमार, सुभाष कुमार, सुरेश, राजकुमार आदि थे। इसके बाद डॉ. बावरी ने डाबला, 32 एमएल व जैतसर में भी जनसम्पर्क किया। तत्पश्चात् डॉ. बावरी ने सूरतगढ़ में मिस्त्री मार्केट सहित बाजार में डोर-टू-डोर जनसम्पर्क कर आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील की। वहीं आम आदमी पार्टी की टीम ने श्रीगंगानगर क्षेत्र में श्याम अरोड़ा, सोहनलाल निर्माण, प्रेम बिहाणी, कमलेश शर्मा, बालमुकंद सारस्वत के नेतृत्व में जनसम्पर्क किया। डॉ. बावरी की पुत्री हिना पंवार ने अपनी टीम के साथ सादुलशहर शहर व ग्रामीण क्षेत्र में जनसम्पर्क कर आम आदमी पार्टी को विजयी बनाने की अपील की। सोमवार शाम को हनुमानगढ़ में डॉ. बालकृष्ण बावरी ने रोड शो किया। इस दौरान डॉ. बावरी को बड़ी संख्या में जनसमर्थन मिला। उन्होंने शहीद भगत सिंह चौराहा पर भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। रैली में आम आदमी पार्टी के एडवोकेट शंकरलाल सोनी, शफी मौहम्मद, मनीराम बावरी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। अजमेर सिंह बावरी व रामकुमार फोटोग्राफर के नेतृत्व में एक टीम ने हरनामावाली ढाणी व आस-पड़ौस के गांवों में डोर-टू-डोर जनसम्पर्क कर वोट देने की अपील की। रायसिंहनगर शहर में आम आदमी पार्टी के संयोजक कान्हाराम नोखवाल, सुमन कुमार, जगदीश डाल, भोला सिंह आदि की टीम ने शहर में घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया तथा डॉ. बालकृष्ण बावरी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

माहेश्वरी समाज का जिला अधिवेशन आयोजित


रावतसर-हनुमानगढ जिला माहेश्वरी सभा का अधिवेशन रविवार शाम को कस्बे के माहेश्वरी भवन में आयोजित किया गया। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश बिहाणी, जिला महामंत्री रतन लाल लाहोटी, संरक्षक रामेश्वर लाल पेड़ीवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम सुंदर सारडा, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष बृजरतन चांडक व रावतसर के अध्यक्ष तारा चंद बिहाणी ने भगवान महेश के चित्र पर माल्र्यापण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश बिहाणी ने बताया कि अधिवेशन में मकान से वंचित माहेश्वरी बंधुओं के लिए अखिल भारतीय स्तर पर हाऊसिंग योजना बनाने, समाज के शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार दिलाने, विवाह समारोह में खर्च की सीमा को नियंत्रित करने, नशे के सेवन पर अंकुश लगाने व माहेश्वरी परिवारों को पहचान पत्र जारी करने के प्रस्ताव पारित किए गए। उन्होने विधवा पेंशन के लिए जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित करने, बड़े शहरों में शिक्षा प्राप्त कर रहे समाज के विद्यार्थियों को समाज के होस्टल सुविधा का लाभ उठाने व सामूहिक तीर्थ यात्रा कार्यक्रम से जुडऩे की बात कही।
कार्यक्रम को पीलीबंगां के पूर्व पालिकाध्यक्ष रामेश्वर लाल पेड़ीवाल, जिला महामंत्री रतन लाहोटी, प्रदेश प्रतिनिधि कृष्ण करवा, नोहर सभाध्यक्ष जुगल मरदा व मंत्री सुनील राठी, हनुमानगढ जिला माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष नोरंग सोमानी, गोपाल पचीसिया, नथमल सोमानी, जिला प्रतिनिधि ओमप्रकाश करवा आदि ने सम्बोधित किया। रावतसर माहेश्वरी सभा की ओर से विमल चांडक व युवा संगठन के महेश गट्टाणी ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरूआत वंदे मातरम व समापन जन-गण-मन से किया गया। कार्यक्रम में शिव चालीसा पाठ किया गया। कार्यक्रम में जिले की सभी मंडल इकाईयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर संगरिया सभा के अध्यक्ष नोरंग लाल राठी, जिला प्रतिनिधि रामेश्वर लाल गट्टाणी, बाबू लाल राठी, लक्ष्मीनारायण सोनी, विनोद लखोटिया, रामकुमार करवा, नारायण राठी, चम्पालाल कलानी, राधेश्याम लखोटिया, सतीश चितलांगिया, कमल लखोटिया आदि उपस्थित रहे।
सदस्यों का निर्वाचन: अधिवेशन में अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा प्रतिनिधि के पद पर सुरेंद्र जाजू व ओमप्रकाश बिहाणी, प्रदेश प्रतिनिधि के पद पर शिवभगवान ढुढाणी-हनुमानगढ जंक्शन, महावीर प्रसाद सिगची व रविशंकर मूंधड़ा-हनुमानगढ टाऊन, कृष्ण करवा-संगरिया, विमल चांडक-रावतसर, राजेंद्र थिरानी-नोहर, श्रीकृष्ण पेड़ीवाल-पीलीबंगां व बजरंग लाल राठी-भादरा को निर्वाचित किया गया। जिला सभा के संयुक्त सचिव पद पर महेंद्र चांडक को मनोनीत किया गया।